रास्ते मे किया विवाद, महिलाओं व बच्चो के सामने कीआपत्तिजनक हरकत, पुलिस ने मामला किया दर्ज
शहडोल
जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम ओझौरी में हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद क्षेत्र में हंगामा मच गया। घटना को लेकर पुलिस ने आरोपी उदयशंकर चतुर्वेदी पुत्र गंगे चतुर्वेदी निवासी ग्राम ओझौरी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया है। शिकायतकर्ता नीलम चतुर्वेदी पिता उमाकांत चतुर्वेदी ने थाना ब्योहारी में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सुबह करीब 11:30 बजे नीलम चतुर्वेदी अपने घर पर गणपति का भंडारा आयोजित करने की तैयारी कर रही थीं। इसी दौरान उनके भाई को सामान लेने बाहर जाना पड़ा। रास्ते में आरोपी उदयशंकर चतुर्वेदी ने शिकायतकर्ता के भाई का रास्ता रोकते हुए विवाद किया और गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि उदयशंकर चतुर्वेदी ने न केवल अभद्र व्यवहार किया बल्कि वहां मौजूद महिलाओं और बच्चों के सामने आपत्तिजनक हरकतें भी कीं। शिकायत में कहा गया है कि आरोपी ने केवल अंडरगारमेंट्स पहनकर सामने आकर वीडियो बनाने की जिद की और असामान्य व्यवहार करते हुए बार-बार कहने लगा कि उसका वीडियो बनाया जाए। शिकायतकर्ता नीलम चतुर्वेदी ने बताया कि इस दौरान उनके माता-पिता सहित परिजन मौके पर मौजूद थे और घटना को देखकर भयभीत हो गए। उन्होंने कहा कि यह सब उनके घर के सामने हुआ जिससे घर की महिलाओं और बच्चों को भी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा।
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद ब्योहारी थाना पुलिस ने देर शाम FIR दर्ज कर ली। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 126 , 296(2), 3(5) और 79 के तहत मामला कायम किया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया पर इस वीडियो के प्रसार ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। लोग इस पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि इस तरह की घटनाएं समाज के लिए गलत संदेश देती हैं।
पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है और आरोपी की गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। फिलहाल ब्यौहारी पुलिस ने वायरल वीडियो और दर्ज प्राथमिकी के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में चर्चा का माहौल है और लोग पुलिस कार्रवाई की प्रतीक्षा कर रहे हैं।