नप अध्यक्ष पर हमले को लेकर कहार महासंघ गरजा, प्रशासन को दी खुली चेतावनी

नप अध्यक्ष पर हमले को लेकर कहार महासंघ गरजा, प्रशासन को दी खुली चेतावनी


शहडोल

कहार महासंघ जिला शहडोल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता आज बकहो पहुँचे, जहाँ उन्होंने नगर परिषद बकहो अध्यक्ष मौसमी केवट से मुलाकात कर हालचाल जाना। हाल ही में अध्यक्ष पर हुए जानलेवा हमले को लेकर कहार महासंघ के प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन पर तीखा वार किया।

महासंघ के साथियों ने अध्यक्ष से चर्चा कर कहा कि इस हमले ने न केवल संगठन बल्कि पूरे समाज की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने साफ कहा कि यदि जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक महोदय शीघ्र ही षड्यंत्र रचने वाले आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं करते, तो महासंघ आंदोलन की राह अपनाने से पीछे नहीं हटेगा।

नगर की प्रथम महिला यदि असुरक्षित नही है तो यह पूरे जिले के लिए शर्म की बात है। प्रशासन को तुरंत अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, वरना महासंघ सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगा। महासंघ के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष मौसमी केवट को भरोसा दिलाया कि संगठन हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ा है। यदि समाज या महासंघ की जिम्मेदारी के तहत किसी भी सहयोग की आवश्यकता हुई तो पूरा संगठन कंधे से कंधा मिलाकर समर्थन करेगा।*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget