गांजा जप्त 2 आरोपी गिरफ्तार, 72 वाहनों पर कार्यवाही, नवविवाहिता ने लगाई फांसी

गांजा जप्त 2 आरोपी गिरफ्तार, 72 वाहनों पर कार्यवाही, नवविवाहिता ने लगाई फांसी


अनूपपुर/उमरिया

जिले के जैतहरी थाना को मुखबिर से सूचना मिली की दो व्यक्ति के गांजा सप्लाई का काम करते है, जो ग्राम खालबहरा खोराबाबा जंगल में रास्ता किनारे मोटरसायकल पल्सर बिना नंबर कि खड़ी करके एक बैग एवं एक झोला में मादक पदार्थ गांजा लेकर बैठे हैं और ग्राहक का इन्तजार कर रहे है । सूचना पर थाना जैतहरी पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये रवाना होकर उक्त संदेहियो  को घेरा बंदी कर पकडकर नाम पूछा गया जो अपना नाम धीरपाल सिहं गोड़ पिता प्रमोद सिहं गोड़ निवासी महोरा थाना पैण्ड्रा रोड़ (छ.ग.) एवं दूसरा बिहारी लाल उर्फ गुड्डा गुप्ता पिता स्व बैजनाथ गुप्ता निवासी सोनमौहरी थाना कोतवाली अनूपपुर का होना बताए, जिनके कब्जे से एक बैग एंव एक झोला मे रखे पोलीथीन के अंदर कुल 12.285 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती 84000/-रू पाया गया, उक्त आरोपियो का कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से अपराध  धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया है । 

*नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या*

उमरिया जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम लोरहा में उस समय सनसनी फैल गई जब एक नवविवाहिता का शव घर में फंदे पर लटका मिला। मृतका की पहचान पूजा बैगा (23), पति अमर बैगा के रूप में हुई है। यह मामला इसलिए भी संवेदनशील हो गया है क्योंकि मृतका, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित स्व. जोधईया बाई के परिवार से जुड़ी है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन मामले को संदिग्ध मानते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि पूजा बैगा की शादी कुछ समय पहले ही अमर बैगा से हुई थी, जो स्व. सुरेश बैगा का पुत्र है। स्व. सुरेश बैगा, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त दिवंगत जोधईया बाई के बेटे थे। 

समाचार

*यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कार्यवाही*

यातायात पुलिस अनूपपुर द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में 72 वाहन चालकों पर नियमों का उल्लंघन करने पर कार्यवाही की गई। साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए 2 ट्रक जब्त कर लिए गए। अभियान के दौरान कुल 31 हजार का चालान किया। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यातायात नियमों का पालन सभी के लिए अनिवार्य है तथा सड़क हादसों को रोकने के लिए इस प्रकार की कार्यवाहियाँ लगातार की जाती रहेंगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget