तेज हवा के झोंके से रामसेतु का तड़ित चालक गिरा, युवक हुआ घायल
अनूपपुर
पवित्र नगरी अमरकंटक के रामघाट स्थित नवनिर्मित रामसेतु पर तेज हवा के झोंके से सेतु पर लगा तड़ित चालक (लाइटनिंग अरेस्टर) टूटकर नीचे गिर पड़ा, जिससे अनूपपुर निवासी 35 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान कृष्णकांत उईके, पिता मुन्नालाल उईके, निवासी अनूपपुर, के रूप में हुई है। घटना के समय वह सेतु पर खड़े होकर नर्मदा दर्शन कर रहा था। अचानक हवा के तेज झोंके से ऊपरी हिस्से का तड़ित चालक टूटकर गिरा और उसके कंधे पर आ लगा। स्थानीय लोगों की मदद से युवक को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरकंटक ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे अनूपपुर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय पुल पर भीड़ कम थी, अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। नगर परिषद के कर्मचारियों ने मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया।
गौरतलब है कि रामसेतु का निर्माण मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा लगभग 12 करोड़ रुपए की लागत से कराया गया था, जिसका उद्घाटन हाल ही में मुख्यमंत्री ने किया था। हादसे ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि तड़ित चालक मात्र एक इंच की पकड़ में फंसा हुआ था, जो हल्की हवा में ही उखड़ गया।स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों ने प्रशासन से मांग की है कि सेतु की पूरी तकनीकी जांच कराई जाए और सुरक्षा प्रबंधन को मजबूत किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।