जंगल में तेंदुए के शिकार मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, 1 आरोपी फरार
अनूपपुर
वनमण्डल अनूपपुर के अंतर्गत वन परिक्षेत्र अमरकंटक के बीट दमगढ़ स्थित कक्ष क्रमांक पी.एफ. 219 में दिनांक 29 अगस्त 2025 को गश्ती के दौरान एक तेंदुए का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया। यह गंभीर अपराध वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 (संशोधित अधिनियम 2022) की धारा 2 (16), 9, 39, 50, 51, 52 एवं 48A के अंतर्गत दर्ज किया गया। मामले को वन अपराध प्रकरण क्रमांक 4959/16 दिनांक 29 अगस्त 2025 के रूप में पंजीबद्ध किया गया। शव परीक्षण के उपरांत वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दाह संस्कार किया गया।
अमरकंटक वन परिक्षेत्र अधिकारी वीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि जाँच के दौरान अवैध शिकार में संलिप्त 3 आरोपियों में से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी देव सिंह उर्फ देवा पिता जवाहर सिंह गोंड़, उम्र 40 वर्ष, निवासी हर्राटोला (बरसोत), पोस्ट जोहिला बांध, थाना अमरकंटक, जिला अनूपपुर, नवल सिंह पिता समरत सिंह गोंड़, उम्र 39 वर्ष, निवासी हर्राटोला (बरसोत), पोस्ट जोहिला बांध, थाना अमरकंटक, जिला अनूपपुर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेन्द्रग्राम के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उन्हें जिला जेल अनूपपुर की अभिरक्षा में भेज दिया गया है। वन विभाग ने बताया कि इस प्रकरण में एक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश निरंतर की जा रही है।