समाचार 01 फ़ोटो 01
जंगल में तेंदुए के शिकार मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, 1 आरोपी फरार
अनूपपुर
वनमण्डल अनूपपुर के अंतर्गत वन परिक्षेत्र अमरकंटक के बीट दमगढ़ स्थित कक्ष क्रमांक पी.एफ. 219 में दिनांक 29 अगस्त 2025 को गश्ती के दौरान एक तेंदुए का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया। यह गंभीर अपराध वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 (संशोधित अधिनियम 2022) की धारा 2 (16), 9, 39, 50, 51, 52 एवं 48A के अंतर्गत दर्ज किया गया। मामले को वन अपराध प्रकरण क्रमांक 4959/16 दिनांक 29 अगस्त 2025 के रूप में पंजीबद्ध किया गया। शव परीक्षण के उपरांत वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दाह संस्कार किया गया।
अमरकंटक वन परिक्षेत्र अधिकारी वीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि जाँच के दौरान अवैध शिकार में संलिप्त 3 आरोपियों में से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी देव सिंह उर्फ देवा पिता जवाहर सिंह गोंड़, उम्र 40 वर्ष, निवासी हर्राटोला (बरसोत), पोस्ट जोहिला बांध, थाना अमरकंटक, जिला अनूपपुर, नवल सिंह पिता समरत सिंह गोंड़, उम्र 39 वर्ष, निवासी हर्राटोला (बरसोत), पोस्ट जोहिला बांध, थाना अमरकंटक, जिला अनूपपुर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेन्द्रग्राम के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उन्हें जिला जेल अनूपपुर की अभिरक्षा में भेज दिया गया है। वन विभाग ने बताया कि इस प्रकरण में एक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश निरंतर की जा रही है।
समाचार 02 फ़ोटो 02
तेज हवा के झोंके से रामसेतु का तड़ित चालक गिरा, युवक हुआ घायल
अनूपपुर
पवित्र नगरी अमरकंटक के रामघाट स्थित नवनिर्मित रामसेतु पर तेज हवा के झोंके से सेतु पर लगा तड़ित चालक (लाइटनिंग अरेस्टर) टूटकर नीचे गिर पड़ा, जिससे अनूपपुर निवासी 35 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान कृष्णकांत उईके, पिता मुन्नालाल उईके, निवासी अनूपपुर, के रूप में हुई है। घटना के समय वह सेतु पर खड़े होकर नर्मदा दर्शन कर रहा था। अचानक हवा के तेज झोंके से ऊपरी हिस्से का तड़ित चालक टूटकर गिरा और उसके कंधे पर आ लगा। स्थानीय लोगों की मदद से युवक को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरकंटक ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे अनूपपुर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय पुल पर भीड़ कम थी, अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। नगर परिषद के कर्मचारियों ने मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया।
गौरतलब है कि रामसेतु का निर्माण मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा लगभग 12 करोड़ रुपए की लागत से कराया गया था, जिसका उद्घाटन हाल ही में मुख्यमंत्री ने किया था। हादसे ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि तड़ित चालक मात्र एक इंच की पकड़ में फंसा हुआ था, जो हल्की हवा में ही उखड़ गया।स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों ने प्रशासन से मांग की है कि सेतु की पूरी तकनीकी जांच कराई जाए और सुरक्षा प्रबंधन को मजबूत किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।
समाचार 03 फ़ोटो 03
पर्यावरण को खतरा पहुचाने वाले आरोपियो की जमानत आवेदन न्यायालय ने की निरस्त
अनूपपुर
लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा बताया गया कि आरोपी शिव प्रसाद कोल, रानू प्रसाद कोल, रवि पनिका और कृष्णा कोल के द्वारा बिजौडी जंगल क्षेत्र में लगे जाली तार फेंसिंग तार जो कि कीमती वृक्षेा की सुरक्षा हेतु लगाये गये थे उसे आरोपियों द्वारा दिनांक 22 अगस्त 2025 को रात्रि 08 बजे बीट दैखल पश्चिम अंतर्गत कक्ष क्रमांक आर.एफ. 410 रकवा 25.00 हेक्टेयर में मिश्रित वृक्षारोपण वर्ष 2024-25 में चैनलिंक तार से चारो तरफ फेंसिंग किये हुये तार को चुरा कर ले गये। सूचना पर थाना कोतवाली अनूपपुर द्वारा कार्यवाही करते हुये पता तलाशी करते हुये आरोपियों शिव प्रसाद कोल, रानू प्रसाद कोल और कृष्णा कोल को पकडा गया और आरोपी रवि पनिका फरार हो गय तथा उनके कब्जे से 02 बंडल जप्त किया गया।
अपराध के सबंध में थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध 424/2025 पंजीकृत किया गया और पकडें गये आरोपियो को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया। मामले में आरोपियो की ओर से माननीय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल के न्यायालय में जमानत पर छोड़े जाने हेतु याचिका दायर की गई थी, जिस पर सुनवाई करते हुए और शासन की ओर से पैरवी कर रहे लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा रखे गए तर्कों और बहस तथा मामले की गम्भीरता एवं परिस्थितियों को देखते हुए पर्यावरण को खतरा पहॅचाने वाले आरोपियो की जमानत याचिका को निरस्त दिया गया।
समाचार 04 फ़ोटो 04
चोरों ने भगवान के मंदिर को भी नही छोड़ा, दान पेटी चुराकर ले गए उड़े चोर, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
शहडोल
जिले में चोरों को अब भगवान का भी डर नहीं है, अब चोरों ने भगवान के घर को भी अपना निशाना बनाते हुई चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बुढार के काली मंदिर में चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम देते हुए मंदिर के अंदर रखी दान पेटी चोरी कर ली है। जिसमें हजारों रुपए नगद थे। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस अब मामले की पड़ताल कर रही है।
पुलिस ने बताया कि बुढार थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 में स्थित काली मंदिर में चोरी की वारदात हुई है। मंदिर के गेट में लगे ताले को तोड़ कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। वही मामले की शिकायत करते हुए देवेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि काली मंदिर के गेट में लगे ताले को तोड़कर चोरो ने मंदिर के अंदर रखी दो दान पेटी को चोरी कर फरार हो गए हैं। जिसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पीड़ित ने बताया कि मंदिर के अंदर दो दान पेटी रखी थी जिसमें हजारों रुपए मौजूद थे। वहीं पुलिस के अनुसार लगभग दस हजार रुपए की चोरी हुई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू कर दी है।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि चोरों का आतंक लगातार बुढार नगर में हावी होता जा रहा है,अब तो भगवान के घर को भी चोरों ने नहीं छोड़ा है,और चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।सीसीटीवी फुटेज में बिना डर के चोर मंदिर के गेट में लगे ताले को तोड़ता नजर आ रहा है। और उसका एक साथी सड़क पर मोटरसाइकिल लेकर खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। जब चोर को पता लगा कि वह सीसीटीवी में कैद हो रहा है तो उसने बाद में कैमरे को ही तोड़ दिया है।
समाचार 05 फ़ोटो 05
सर्पदंश पीड़ित मासूम की स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की लापरवाही से हुई मौत, जांच में आरोप हुआ साबित
अनूपपुर
जिले के बिजुरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। बिजुरी वार्ड क्रमांक 12 गुलाब ग्राउंड निवासी नकीम कुरैशी के 6 वर्षीय पुत्र सुफियान कुरैशी की जहरीले सर्पदंश के बाद उपचार में लापरवाही के चलते मौत हो गई। पीड़ित पिता नकीम कुरैशी ने 3 सितंबर को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर हर्षल पंचोली को लिखित शिकायत सौंपी और स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी के डॉक्टर मनोज सिंह पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने एसडीएम कोतमा को जांच सौंपी। जांच उपरांत आरोप सही पाए गए, जिसके बाद कलेक्टर ने डॉक्टर मनोज सिंह के खिलाफ कार्रवाई हेतु प्रतिवेदन कमिश्नर शहडोल को भेज दिया। साथ ही पीड़ित परिवार को रेडक्रॉस से सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया गया।
पीड़ित पिता के अनुसार 31 अगस्त की रात लगभग 12 बजे उनका बेटा सुफियान सोते समय सांप के काटने से घायल हो गया। परिजनों ने तुरंत बच्चे को बिजुरी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टर मौजूद नहीं थे। कम्पाउंडर ने डॉक्टर के निर्देश पर एक इंजेक्शन लगाया और बच्चा रातभर अस्पताल में पड़ा रहा। सुबह घर लौटने के बाद बच्चे की हालत बिगड़ने लगी। परिजन उसे दोबारा बिजुरी अस्पताल लाए, जहां से उसे गंभीर स्थिति में अनूपपुर जिला अस्पताल और फिर मनेंद्रगढ़ होते हुए अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। दुर्भाग्य से अंबिकापुर ले जाते समय रास्ते में ही बच्चे की मौत हो गई। नकीम कुरैशी ने आरोप लगाया कि यदि डॉक्टर ने समय पर उचित उपचार किया होता तो उनके बेटे की जान बचाई जा सकती थी। लेकिन लापरवाही और उदासीनता के चलते मासूम को अपनी जान गंवानी पड़ी। कलेक्टर हर्षल पंचोली ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच करवाई। रिपोर्ट में डॉक्टर की लापरवाही प्रमाणित होने पर कार्रवाई की संस्तुति करते हुए प्रतिवेदन कमिश्नर शहडोल को भेजा गया है।
इनका कहना है।
मामले में एसडीएम कोतमा को जांच के निर्देश दिये गये थे, जहां आरोपी सही पाये जाने पर प्रतिवेदन कमिश्नर शहडोल को प्रेषित किया गया है। इसके साथ ही रेडक्रॉस से पीडि़त परिवार की सहयता की जा रही है।
*हर्षल पंचोली, कलेक्टर अनूपपुर*
समाचार 06 फ़ोटो 06
उमडार नहर की भूमि पर बढ़ते अतिक्रमण, विभाग का चौकीदार ने की क़ब्जे की शुरुआत
उमरिया
जल संसाधन विभाग उमरिया के उमडार बांध के लिए बनायी गयी नहर जो की की बेशकीमती भूमि पर अतिक्रमण का सिलसिला निरंतर रूप से जारी हैं । विदित होवे की इस बांध को सुरक्षित रखने के लिए नहर के एक तरफ 40 फीट और दुसरी ओर 30 फीट भूमि सुरक्षित रखी गयी है, जो विधिवत जल संसाधन विभाग उमरिया के नाम पर शासकीय दस्तावेजों में है , फिर भी इस भूमि पर महरोई से लेकर बडेरी तक अवैध रूप से कब्जा कर आवास और दुकाने बना कर हथियाया जा रहा है ।यह अतिक्रमण न सिर्फ नहर के सीमा के किसानों के व्दारा की जा रही है बल्कि जल संसाधन विभाग में कार्यरत चौकीदार शरद कुशवाहा ने ही खुद अवैध रूप से कब्जा कर आवास और दुकान बना रखी है । बताया जाता है की अन्य अतिक्रमण कारियों ने भी चौकीदार के सह पर जगह -जगह कब्जा कर नहर की मेढ़ को खेत बना लिया है ,उसको जोतते -बोते और फसल उगाते देखें जा रहे हैं । कतिपय लोगों ने खुलेआम बतलाया की चौकीदार कहता है की आप कब्जा कर लो , मैं जो करूंगा वहीं एस डी ओ और इंजीनियर करेंगें ।
चौकीदार के बढ़ते मंसूबों को देखने से प्रतीत होता है की उमरिया जल संसाधन विभाग में चौकीदार का ही राज चल रहा है , लगता है की चौकीदार चोर का जो जुमला चला था ,वह जल संसाधन विभाग उमरिया के चौकीदार के लिए ही बनाया गया था । मालुम होवे की वर्ष 2023 में अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग उमरिया के व्दारा कुछ अतिक्रमण कारियों को नोटिस जारी कर शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए दिये गये थे , जिसमें कहा गया था की शासकीय भूमि पर बाऊण्डी बनाकर उपयोग, उपभोग कर रहे हैं , उसे तत्काल अतिक्रमण मुक्त किया जाए, लेकिन इस नोटिस के साथ ही आगे की कार्यवाही सदा के लिए दफ़न कर दी गई है ।
समाचार 07 फ़ोटो 07
सोना के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के 3 आरोपी गिरफ्तार, साढ़े चार लाख व बोलेरो जब्त
उमरिया
जिले की पाली पुलिस को सोने के नाम पर ठगी मामले में ऐहतियाती सफलता मिली है। इस मामले में पाली पुलिस ने आरोपियों से साढे चार लाख रूपए और एक बोलेरो को कब्जे में लेकर मामला पंजीबद्ध करते हुए गिरोह के तीन आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है, जबकि गिरोह का मुख्य सरगना अभी भी फरार बताया जाता जा रहा है, जिसके पकड़ने के लिए पाली पुलिस प्रयास कर रही हैं। पाली पुलिस ने अपराध क्र 453/2025 में प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए भारतीय दण्ड विधान की धारा 318 (4) 3 (5) बी एन एस के तहत कायम करते हुए चार लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि इस मामले के मास्टरमाइंड मुख्य आरोपी राजेश बहेलिया तकरीबन एक माह पूर्व फरियादी संतराम सोनी निवासी राजकिशोर नगर, थाना सरकंडा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ के घर में कंठी माला लेकर पहुंचे थे और उन्होंने फरियादी को साठ ग्राम सोना सस्ते दर पर उपलब्ध कराने का सौदा तय किया था, तब से आरोपी और फरियादी के बीच मोबाइल फ़ोन पर निरंतर रूप से बातचीत चलती रही है । बीते दिवस पाली थाना के करीब कमला नर्सिंग कालेज के पास नकली सोना दिखाकर साढ़े चार लाख रूपए लेकर फरार हो गये । जब फरियादी ने देखा की यह नकली सोना है तो पाली थाना पहुंच कर घटना की शिकायत दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही प्रारंभ की और साइबर सेल की मदद से आरोपियों तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की । इस मामले में पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ने में महारत हासिल की है जिनमें बुद्धूलाल कोल पिता फूल चंद कोल ग्राम पिपरिया कला थाना बरही जिला कटनी आयु 40 वर्ष,अवस लाल बहेलिया पिता फत्तू लाल बहेलिया आयु 40 वर्ष निवासी ग्राम मुदरिया थाना पाली जिला उमरिया और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर लिया है , जबकि इस मामले के मुख्य सरगना राजेश बहेलिया अभी भी पकड से बाहर है।
समाचार 08 फोटो 08
आस्था और विश्वास के साथ समर्पित पूरा परिवार, 55 वर्षों से विराजित कर रहे है गणपति बप्पा
शहडोल
जिले के धनपुरी नगर में एक परिवार ऐसा भी है, जो इन दिनों न सिर्फ धार्मिक आस्था की मिसाल बना हुआ है, बल्कि नगर में चर्चा का विषय भी बना हुआ है, लगातार 55 वर्षों से गणपति जी की सेवा में पूरी आस्था और विश्वास के साथ समर्पित यह परिवार नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाय धनीराम गुप्ता का है, जो अपने पांच भाइयों के पूरे परिवार के 45 सदस्यों सहित हर वर्ष गणपति महाराज की सेवा पूरी श्रद्धा भाव के साथ करता है।
परिवार तथा नगर जनो की सुख समृद्धि एवं एकता की कामना के साथ किया जा रहा, यह धार्मिक अनुष्ठान हर वर्ष अपनी यात्रा को दिव्यता और भव्यता के साथ आगे बढाते हुए नए आयाम स्थापित कर रहा है, परिवार जन मिलकर देते हैं, झांकी को भव्य रूप देने के लिए धनपुरी नगर के राजीव मार्केट में व्यवसाय धनीराम का पूरा परिवार एक ही छत के नीचे एक साथ मिलजुल करता है, खास बात तो यह है कि इन पांच भाइयों के परिवार में सबसे बड़े 62 वर्षीय धनीराम गुप्ता से लेकर सबसे छोटे सदस्य 6 वर्षीय आरुष तक सभी हर वर्ष होने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान में अपनी अपनी जिम्मेदारियां का बखूबी निर्वहन करते हैं, सभी परिवारजन मिलकर झांकी को सजाकर भव्य रूप देते हैं एवं हर बरस एक नई साज सज्जा के साथ गणपति उत्सव का आयोजन कर धर्म ध्वजा तो फहरा ही रहे हैं, साथ ही समाज में एकता का संदेश भी दे रहे हैं।
समाचार 09 फोटो 09
अभाविप ने भगवान बिरसा मुंडा जी के सार्धसती जयंती वर्ष पर किया संगोष्ठी का आयोजन
शहडोल
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शहडोल नगर द्वारा पंडित शंभूनाथ विश्वविद्यालय के माता साबरी मल्टीपरपस हॉल में भगवान बिरसा मुंडा के शारदा सती जयंती वर्ष पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर राम शंकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अखिल भारतीय जनजाति छात्र कार्य प्रमुख प्रमोद राउत नगर अध्यक्ष डॉ सौरभ शिवा नगर मंत्री अमन त्रिपाठी विश्वविद्यालय मंत्री निधि पांडेय ने
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी मां सरस्वती हम सब का युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद बिरसा मुंडा जी चित्र पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्त रहे अखिल भारतीय जनजाति छात्र कार्य प्रमुख प्रमोद रावत ने कहा कि बिरसा मुंडा जी ने आदिवासी समाज के उत्थान और जनजागरण के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया। उनकी 150वीं जयंती को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे वर्ष भर सार्धसती जयंती वर्ष के रूप में मनाएगा।
इस बात पर जोर दिया गया कि हमें वीरसा मुंडा जी के आदर्शों को वर्तमान समाज में लागू कर, सामाजिक समानता, न्याय एवं भाईचारे की भावना को आगे बढ़ाना चाहिए। इसी क्रम में पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय की कुल गुरु प्रोफेसर रामशंकर ने कहा कि जनजाति समाज का इस देश के अंदर महत्वपूर्ण योगदान रहा है और आज इस समाज के उत्थान हेतु हम सबको मिलकर काम करने की आवश्यकता।
समाचार 10
नाबालिग से छेड़खानी का आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के थाना रामनगर में फरियादी रितिका पिता जगदीश उम्र 17 वर्ष 09 माह निवासी राजनगर (परिवर्तित नाम) की शिकायत पर आरोपी अधिकलाल यादव के विरुद्ध अपराध क्रमांक 227/25, धारा 74, 75(1)(I), 78 बीएनएस एवं धारा 7, 8, 9, 10 पॉक्सो एक्ट के तहत दिनांक 19.08.25 को प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। फरियादी घटना के समय आरोपी के शोरूम पर कार्यरत थी तथा घटनाएं दिनांक 17 अगस्त 2025 एवं 19 अगस्त 2025 को घटित हुईं। थाना रामनगर पुलिस ने आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर न्यायालय में पेश किया गया है ।