शिव मारुति युवा संगठन ने अब तक 570 गौवंश का किया उपचार, बिना सरकारी मदद के चला रहे गौशाला

शिव मारुति युवा संगठन ने अब तक 570 गौवंश का किया उपचार, बिना सरकारी मदद के चला रहे गौशाला


अनूपपुर

जिला मुख्यालय में शिव मारुति युवा संगठन के कार्यकर्ता बीते तीन वर्षों से बिना किसी शासकीय मदद के गौवंश संरक्षण और सेवा का कार्य कर रहे हैं। संगठन के अध्यक्ष बृजेश राठौर के नेतृत्व में 30 से अधिक युवा कार्यकर्ता घायल एवं बीमार गौवंश की देखभाल कर रहे हैं। अब तक 570 गौवंश का उपचार कर उन्हें नई जिंदगी दी जा चुकी है। संगठन की शुरुआत वर्ष 2023 में तब हुई जब नगर के कुछ युवाओं ने सामतपुर तिराहे के पास सड़क पर घायल अवस्था में पड़ी एक गाय को अपने निजी खर्च से उपचार दिलाया। धीरे-धीरे लोग जुड़ते गए और आज यह संस्था अनूपपुर में गौसेवा का बड़ा केंद्र बन गई है।

टीम ने घायल व बीमार पशुओं के लिए निजी गौशाला भी संचालित कर रखी है। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें स्वस्थ होने तक रखा जाता है और जरूरत पड़ने पर शहडोल की गौशालाओं में भेजा जाता है।संगठन के सदस्य समाज सेवा में भी अग्रणी हैं। अब तक 250 पौधे लगाए, 123 मरीजों को रक्तदान किया, गौ रक्षा के लिए 1500 से अधिक रेडियम रिफ्लेक्टर बेल्ट बांटे और सर्दी में रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर खुले आसमान तले सो रहे 150 से अधिक मुसाफिरों को कंबल वितरित किए। गर्मी के मौसम में नगरभर में 400 से अधिक नाद (जलपात्र) भी रखे गए ताकि मवेशियों को पेयजल की समस्या न हो।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget