ऑनलाइन फूड डिलेवरी, डोमिनोज के पिज्जा में मिला कॉकरोच, अधिकारियों ने कहा होगी कार्यवाही
शहडोल
जिले में ऑनलाइन फूड डिलेवरी से जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने रात में भूख लगने पर डोमिनोज से पिज्जा ऑर्डर किया। इंतजार के बाद पिज्जा घर आ गया। उसने परिवार के साथ पिज्जा खाने के लिए जैसे ही बॉक्स खोला सबके होश उड़ गए, पिज्जा के ऊपर कॉकरेाच रेंग रहे थे। बॉक्स में एक दो नहीं कई सारे कॉकरोच थे। मामले की शिकायत के बाद अधिकारी कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
दरअसल, मैहर जिले के सीएसपी महेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह शहडोल के वार्ड नंबर 18 बस स्टैंड क्षेत्र में रहते हैं। सोमवार रात उन्होंने शहर में स्थित डोमिनोज स्टोर से पिज्जा ऑर्डर किया था। काफी देर के इंतजार के बाद पिज्जा उनके घर पहुंचा, जिसे खाने के लिए बॉक्स खोलते ही उसमें कई सारे कॉकरोच रेंगते दिखे। बृजेंद्र ने इसका वीडियो बनाया और फिर डोमिनोज स्टोर पहुंचे। इस दौरान स्टोर के कर्मचारियों ने अपनी गलती मानी और उन्हें दूसरा पिज्जा देने की पेशकश की। बृजेंद्र के अनुसार, पिज्जा बॉक्स में छह से अधिक कॉकरोच थे। स्टोर कर्मचारियों ने उन्हें पैसे वापस करने और नया पिज्जा देने की बात कही, लेकिन उन्होंने न तो पैसे लिए और न ही पिज्जा।
बृजेंद्र ने कहा कि काफी रात हो चुकी थी, इसलिए वे उस समय अधिकारियों से शिकायत नहीं कर पाए। मंगलवार सुबह उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से फोन पर चर्चा कर शिकायत दर्ज करवाई। सबूत के तौर पर वीडियो दिए गए। अधिकारियों ने उन्हें जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉक्टर राजेश मिश्रा ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है। जांच के बाद कार्रवाई करेंगे।
