समाचार 01 फ़ोटो 01
आरकेटीसी कंपनी में काम दिलाने के नाम पर दलाल नेता हुए सक्रिय, बेरोजगारों से ले रहे हैं 40-50 हजार रुपए
शहडोल
धनपुरी सोहागपुर एरिया अंतर्गत संचालित कोयला खदान अमलाई ओपन कास्ट मे ओवर बर्डन हटाने के कार्य लिए एसईसीएल ने आरकेटीसी प्राइवेट लिमिटेड को टेंडर दिया गया है। अभी शुरुआती दौर में कंपनी द्वारा कुछ एक मशीनरी लाकर भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया गया, लेकिन क्षेत्र में बेरोजगारी का आलम यह है कि यहां नौकरी पाने के लिए संतरी से लेकर मंत्री तक की सिफारिश के लिए बेरोजगार युवा लंबी कतार में खड़े दिखाई दे रहे हैं, कंपनी के लगभग 200 रिक्त पदों में भर्तियां होनी है, जिसके लिए अभी तक 3000 से भी ज्यादा आवेदन आ चुके हैं, काम की तलाश में बेरोजगार युवाओं को नौकरी पाने की होड़ में लगे देखकर, मौके का फायदा उठाते हुए यहां के स्थानीय दलाल और कुछ छोट भैया नेता भी सक्रिय हो गए हैं, आलम यह है कि ट्रेड यूनियन का चोला ओढ़ देवहरा एक छोट भैया नेता जो समय-समय पर कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी का दामन थाम कर अपनी नेतागिरी को जिंदा रखा है, यह नेताजी भी दलाली की राह पर अपनी रोटी सेंक रहे हैं। आपको बता दे यह शख्स इतना बड़ा बहरूपिया है कि उक्त नई कंपनी में अपनी धौंस जमाने के लिए खुद को प्रदेश स्तर का यूनियन लीडर बताता है, पूर्व में संचालित चेन्नई राधा कंपनी के एक जिम्मेदार अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि नेताजी द्वारा कभी अपने निजी वाहन में डीजल तो, कभी कार्यक्रम के नाम पर चंदा यहां तक की कंपनी का कार्य समाप्त होने के बाद कंपनी के निकलने वाले कबाड़ बेचने की फिराक में भी नेताजी जुगाड़ लगा रहे थे, जानकारों की माने तो नेताजी और नवीन कंपनी के जीएम साहब के आपसी साठगांठ कर कंपनी में नौकरी दिलवाने के नाम पर बकायदे रेट तय किया गया है, प्रत्येक नौकरी दिलाने की एवज मे 40 से 50 हजार रुपए तक की दलाली लेने का प्रावधान रखा गया है, बेरोजगारी का दंस झेल रहे युवा यहां वहां से कर्ज लेकर इन दलालों के झांसे में आकर उनकी मांग पूरी करते दिख रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी नौकरी मिल जाए इस बात की कोई गारंटी नहीं है, इसलिए क्षेत्र के बेरोजगार युवा सतर्क रहें, सावधान रहें और किस दलाल के झांसे में आकर ठगी का शिकार ना बने, हम जल्द उठाएंगे दलाली के राज से पर्दा की आखिर कौन है नेताजी की दलाली का राज दार।
समाचार 02 फ़ोटो 02 a 02 b
लोक निर्माण विभाग मंत्री ने अमरकंटक में 1018 लाख से कपिलधारा पहुँच मार्ग का किया भूमि पूजन
*प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मध्य प्रदेश लिख रहा विकास की नई इबारत-मंत्री राकेश सिंह*
अनूपपुर
मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री राकेश सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग गुणवत्ता और नवाचार के साथ कार्य कर रहा है। उन्होंने कि ग्रामीण क्षेत्रों में जहाँ 10 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जा रहा है, वहीं पर लोक कल्याण सरोवर भी निर्मित किए जा रहे हैं। यह पहल जनहित और पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने जानकारी दी कि अब तक प्रदेश में लगभग 500 लोक कल्याण सरोवरों का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है। लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री राकेश सिंह आज अमरकंटक में कपिलधारा पहुँच मार्ग के भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। लोक निर्माण विभाग मंत्री ने अमरकंटक में 5.10 किलोमीटर लंबी कपिलधारा पहुँच मार्ग का भूमि पूजन किया। इस मार्ग का निर्माण 1018 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा।
लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कपिलधारा पहुँच मार्ग का निर्माण होने से क्षेत्र में पर्यटन विकास को नई गति मिलेगी तथा स्थानीय निवासियों को आवागमन की बेहतर सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य प्रदेश के महत्वपूर्ण धार्मिक, ऐतिहासिक और पर्यटन स्थलों को सुदृढ़ सड़क संपर्क से जोड़ना है, जिससे क्षेत्रीय विकास के साथ-साथ रोजगार और आर्थिक गतिविधियों में भी वृद्धि हो सके। लोक निर्माण विभाग का ध्येय ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सुदृढ़ सड़क सुविधाएँ उपलब्ध कराते हुए विकास को नई गति देना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। इसी क्रम में प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी जनता की सुविधा, रोजगार, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर से बेहतर कार्य कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में मध्यप्रदेश में चारों ओर विकास की अविरल धारा बह रही है।
मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री एवं अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के सभी जिलों एवं नगरों में सड़क नेटवर्क का विस्तार इस प्रकार किया जा रहा है, जिसे आने वाले समय में जनता याद रखेगी। प्रभारी मंत्री श्री अहिरवार ने कहा कि हमारी सरकार जनता की हितैषी सरकार है। जनता की मूलभूत सुविधाओं एवं अधोसंरचना संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करना ही हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।
अमरकंटक में लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह और जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार का पारंपरिक गुदुम बाजा की धुन पर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत में जनजातीय परंपरा की झलक और जनभागीदारी की आत्मीयता देखने को मिली। कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह एवं अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने महाराज महामंडलेश्वर राम भूषण दास महाराज, शांति कुटीर आश्रम के स्वामी नर्मदानंद, स्वामी जगदीशानंद, स्वामी धर्मानंद और स्वामी लवलीन महाराज का सम्मान शाल श्री फल एवं रानी दुर्गावती की प्रतिमा भेंट कर किया गया।
समाचार 03 फ़ोटो 03
पीआरटी महाविद्यालय में शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन, नवनिर्मित हॉल का उद्घाटन, अतिथियों ने दिए प्रेरणादायी उद्बोधन
अनूपपुर
नगर में संचालित पीआरटी महाविद्यालय अनूपपुर में शिक्षक दिवस बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नगर के कई वरिष्ठ शिक्षाविद एवं विशिष्ट जन उपस्थित रहे। इस गरिमामयी अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. अनिल सक्सेना (प्राचार्य, शासकीय तुलसी महाविद्यालय, अनूपपुर) पधारे। विशिष्ट अतिथियों में बृजभूषण शुक्ला (सेवा निवृत शिक्षक), हरिशंकर वर्मा (सेवा निवृत शिक्षक), गोविंद सिंह राठौर (सेवा निवृत प्राचार्य), राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी (सेवा निवृत शिक्षक), राजेंद्र प्रसाद तिवाड़ी (शिक्षक एवं जिला संघचालक, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) कार्यक्रम में शामिल रहे।
शिक्षक दिवस समारोह के अवसर पर अतिथियों के कर-कमलों से महाविद्यालय के नवनिर्मित हॉल का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर सभी ने महाविद्यालय की निरंतर प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त की। डॉ. अनिल सक्सेना ने कहा – शिक्षक विद्यार्थियों को केवल शिक्षा ही नहीं देते, बल्कि उनके जीवन मूल्यों को भी संवारते हैं। आज के विद्यार्थी ही कल के समाज और राष्ट्र का भविष्य हैं। बृजभूषण शुक्ला ने कहा – गुरु और शिष्य का रिश्ता भारतीय संस्कृति की सबसे बड़ी धरोहर है। इस परंपरा को आगे बढ़ाना हम सबका कर्तव्य है। हरिशंकर वर्मा ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा – शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं, बल्कि अच्छे इंसान का निर्माण करना है।
गोविंद सिंह राठौर ने कहा – पीआरटी महाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है और विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है। राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने कहा – अनुशासन, परिश्रम और समर्पण ही सफलता की कुंजी है। विद्यार्थियों को अपने शिक्षक का सदैव सम्मान करना चाहिए। राजेंद्र प्रसाद तिवारी जी ने कहा – “शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य चरित्र निर्माण और राष्ट्र सेवा है। शिक्षक इस दिशा में समाज की रीढ़ होते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. देवेंद्र कुमार तिवारी जी ने अपने उद्बोधन में कहा – “शिक्षक दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि शिक्षा ही समाज निर्माण की आधारशिला है। महाविद्यालय सदैव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत रहेगा। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत गीत, नृत्य और नाट्य ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया और उपस्थित जनों की खूब सराहना पाई। पूरे कार्यक्रम का संचालन सुमधुर शैली में विजय तिवारी द्वारा किया गया।कार्यक्रम में शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच आत्मीयता एवं सम्मान का अद्भुत दृश्य देखने को मिला।
समाचार 04 फ़ोटो 04
हाथियों ने मचाया तांडव, फसल किया चौपट, घरो को पहुँचाया नुकसान, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
शहडोल
जिले के ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में जंगली हाथियों का मूवमेंट लगातार बना हुआ है। बीती रात पहुंचे तीन जंगली हाथियों के झुंड ने खुटहरा गांव में भारी तबाही मचाई। हाथियों ने कई घरों को ध्वस्त कर दिया, कच्चे मकान तोड़ दिए और घरों में रखा अनाज व जरूरी सामान बर्बाद कर दिया। इस हमले से ग्रामीणों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग का अमला समय पर मौके पर नहीं पहुंचा, जिसके चलते हाथियों ने गांव में खूब उत्पात मचाया। घरों के अलावा खेतों में लगी धान, मक्का, अरहर, तिल्ली, उड़द, लौकी जैसी फसलें भी पूरी तरह चौपट हो गईं। एक परिवार की बेटी की शादी के लिए रखा गया दहेज का सामान भी हाथियों ने बर्बाद कर दिया। खाने-पीने की वस्तुएं जैसे चना, मटर, मसूर की दाल, महुआ, धनिया और बाजार से लाया गया लाल भाजी तक हाथी खा गए।
गांव में अचानक हाथियों के घुसने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और ग्रामीण दहशत में आ गए। अब लोग रातभर जागकर पहरा देने को मजबूर हैं ताकि हाथियों का झुंड दोबारा गांव में न घुस सके। ग्रामीण समय लाल ने कहा, हमारा जो नुकसान हुआ है, उसका उचित मुआवजा दिया जाए। वहीं, शौखी लाल के घर को भी हाथियों ने पूरी तरह तोड़ दिया। उनकी मांग है कि वन विभाग राजस्व विभाग को सूचना देकर सही तरीके से पंचनामा तैयार करे और जल्द से जल्द उन्हें उचित मुआवजा दिलाया जाए।
समाचार 05 फ़ोटो 05
रेत चोरी मामले में पुलिस ने पकड़ा ट्रैक्टर, सचिव ने टीआई को फ़ोन करके बोला पैसा लेकर छोड़ दे ट्रैक्टर
शहडोल
जिले में रेत का काला कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है, दिनदहाड़े रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है। एक कार्यवाही सीधी पुलिस ने की है, जिस पर ग्राम पंचायत के सचिव ने थाना प्रभारी को फोन कर पैसे देने की लालच देकर रेत से भरे वाहन को छोड़ने की फरियाद लगाई है।ऑडियो सामने आया है, जिस पर थाना प्रभारी और ग्राम पंचायत सचिव के बीच बातचीत है।
सीधी थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र के ओदारी नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था। जिसकी जानकारी मुखबिर के दौरा पुलिस को मिली, जानकारी के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और रेत से भरे एक ट्रैक्टर को जप्त कर लिया। थाना प्रभारी के अनुसार ट्रैक्टर कुदरी ग्राम पंचायत के सचिव हेमराज कहार के पुत्र का है।पुलिस टीम जब मौके पर कार्यवाही कर रही थी तभी सचिव पुत्र ने इस घटना की जानकारी अपने पिता को दी।
अब ग्राम पंचायत के सचिव ठहरे हेमराज ने फोन थाना प्रभारी को लगा दिया, हालांकि हेमराज थाना प्रभारी सीधी राजकुमार मिश्रा से बातचीत करते हुए कहता है कि साहब ट्रैक्टर मेरे पुत्र का है, गलती से वह पकड़ा गया है। गांव में किसी काम के सिलसिले से रेत लेने आया था। ट्रैक्टर को आप अपने स्टाफ को कहकर छोड़ देने के लिए कह दीजिए। जो भी खर्चा होगा मैं दे दूंगा। वही टी आई ने इसका विरोध किया और उन्होंने कहा कि आपकी आवाज मैंने रिकॉर्ड की है ,और आप भ्रष्टाचार करवा रहे हैं। आप स्वयं ग्राम पंचायत के सचिव हैं। आप लोग जब ऐसा करेंगे तो भ्रष्टाचार कैसे रुकेगा, यह ऑडियो मैं आपके अधिकारियों को भेज कर आप पर कार्यवाही करने की बात कहूंगा।
थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा बात की गई तो उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर मेरे स्टाफ के द्वारा पकड़ा गया था, सचिव ने मुझे फोन कर पैसा देने की बात कही है। जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग मेरे पास है, मैं अपने अधिकारियों के साथ पंचायत का अधिकारियों को यह ऑडियो भेज कर सचिव पर कार्यवाही करने की बात कहूंगा।
समाचार 06 फ़ोटो 06
स्कूल में टीसी देने के बदले मांगी गई रिश्वत, छात्र ने वीडियो वायरल किया, कार्रवाई की मांग
शहडोल
जिले के जैतपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक छात्र से टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) के लिए रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। छात्र अनुज सिंह द्वारा बनाए गए एक वीडियो में आरोप लगाया गया है कि प्राचार्य ने टीसी जारी करने के बदले तीन हजार रुपये मांगे। वीडियो वायरल होने के बाद अब यह मामले ने तूल पकड़ लिया है।
जैतपुर निवासी अनुज सिंह बारगाही ने बताया कि वह कुछ साल पहले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का छात्र रह चुका है। हाल ही में जब वह प्राचार्य बृज किशोर पैकरा के पास टीसी लेने गया, तो उससे तीन हजार रुपये मांगे गए। अनुज ने कहा, "मुझे यह बहुत अन्यायपूर्ण लगा। मैंने स्कूल के बाहर से एक वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। यह वीडिया तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे स्कूल के छात्रों और अभिभावकों में नाराजगी है।
वहीं, इन आरोपों को प्राचार्य बृज किशोर पैकरा ने निराधार बताया। उन्होंने कहा, "हमने छात्र को टीसी दे दी है। ऐसा कुछ नहीं हुआ है जैसा कहा जा रहा है। यह केवल गलतफहमी या किसी की साजिश हो सकती है। विद्यालय में सभी प्रक्रियाएं पारदर्शी तरीके से चलती हैं, रिश्वतखोरी की कोई अनुमति नहीं है। स्थानीय निवासी और समाजसेवी मयंक ने कहा, "यह बहुत दुखद है कि ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। शिक्षा प्रणाली में सुधार की आवश्यकता है और ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
समाचार 07 फ़ोटो 07
महिला ने ज्वेलरी संचालक से धोखाधड़ी कर की ठगी, नकली कंगन देकर ले गई असली सोने के असली कंगन
शहडोल।
धोखाधड़ी का नया तरीका अब ठग अपना रहे हैं। ज्वेलर्स की दुकान में पहुंच एक महिला ने अपने साथ नकली सोने के कंगन दुकान ले गई, और दुकानदार से उसे बदलकर नए कंगन लेने के लिए कहा। दुकानदार भी महिला के कंगनों की शुरुआती जांच में धोखा खा गया,और वह एक बड़े ठगी का शिकार हो गया है। शहर के ह्रदय स्थल कहे जाने वाले गांधी चौक स्थित ज्वेलर्स की दुकान पर यह घटना घटी है। दुकानदार की शिकायत पर कोतवाली में महिला के विरुद्ध धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार एक महिला ज्वेलर्स दुकान पर पहुंची और सोने के कुछ पुराने गहने दिखाते हुए इसके एवज में एक सोने का नया कंगन पंसद किया। दुकान में मौजूद कर्मचारियों द्वारा महिला के पुराने गहने जिसे वह सोने का बता रही थी, उसका दुकान में मौजूद कर्मी ने वजन किया तो उसकी कीमत 1.62 आई । और महिला ने सोने का दुकान से नया कंगन पंसद किया, उसकी कीमत 1.92 लाख थी। महिला ने शेष रकम 30 हजार रुपए नकद जमा कराए और कंगन ले कर फरार हो गई। दुकान बंद करने के पहले जब ज्वेलर्स दुकान में महिला द्वारा दिए गए गहनों को पुनः अच्छे से चेक किया गया तो वह नकली निकले। जिसके बाद दुकानदार परेशान हो गया और वह समझ गया कि वह एक धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं। ज्वेलर्स मालिक सोमेंंद्र गुप्ता की ओर से मामले की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई गई। जिस पर पुलिस ने महिला के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है। कोतवाली पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की पहचान करने में जुटी है। विवेचना में मिले आधार कार्ड में महिला सविता सिंह निवासी हापुड़ उत्तरप्रदेश का नाम सामने आने पर प्रकरण दर्ज कर तलाश की जा रही है। दुकान दार ने महिला के पुराने गहने लेते समय, उसका आधार कार्ड लिया था। जिससे महिला की जानकारी लग गई।
समाचार 08 फ़ोटो 08
बस ने कार को मारी जोरदार टक्कर, खेत के पलटी कार, बड़ा हादसा टला, बाल-बाल बचे लोग
शहडोल
शहडोल। जैतपुर थाना क्षेत्र के कामता तिराहे के पास एक चार पहिया वाहन को बस ने ठोकर मार दी, जिससे नया चार पहिया XUV वाहन अनियंत्रित होकर खेत में जा पलटा,हादसा इतना खतरनाक था कि कार के चारों पहिए ऊपर हो गए, इस घटना में चालक और उसमे बैठे वाहन मालिक को मामूली चोट आई है,घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर दौड़ पड़े और घायलों को कार से निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। वहीं बस घटना के बाद मौके से फरार हो गई थी, पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि शिव शक्ति कंपनी की बस शहडोल से जैतपुर की ओर जा रही थी, तभी सामने से आ रही नई XUV कार को बस ने सामने से ठोकर मार दी,जिससे कार अनियंत्रित हो गई और खेत में जा पलटी। जिसमें सवार चालक एवं वाहन मालिक घायल हुए है। लोगों के अनुसार न्यू XUV कार इसी माह सुरभान गुप्ता निवाशी जैतपुर ने खरीदी थी। और बुधवार को जैतपुर से बाजार की ओर उनका पुत्र वाहन चालक के साथ जा रहा था।
तभी सामने से आ रही यात्री बस ने कार को ठोकर मार दी,तभी चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और कार खेत में जा कर पलट गई। जिसमें कार के चारों पहिए ऊपर की हो गए।घटना में वाहन मालिक का पुत्र एवं वाहन चालक दब गए थे, घटना को देखकर स्थानीय लोग मौके पर दौड़े, और वाहन में दबे दोनों घायलों को निकलकर उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां दोनों घायलों का उपचार शुरू हुआ है। थाना प्रभारी जैतपुर जिया उल हक ने कहा घटना घटी है।बस चालक पर मामला दर्ज कर जांच की जाएगी। घायलों की स्थित सामान है। उपचार के बाद शायद वह घर चले गए है।
समाचार 09
कलेक्टर ने ईव्हीएम गोदाम का किया निरीक्षण
फोटो 1
उमरिया 8 सितंबर । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की उपस्थिति में संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईव्हीएम गोदाम का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होने सीयू कक्ष,बीयू कक्ष का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी रीता डेहरिया सहित,एसडीएम बांधवगढ कमलेष नीरज, एसडीएम मानपुर टी आर नाग, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से धनुषधारी सिंह, विजय कोल,राजीव सिंह, वीरेन्द्र सिंह,केशव वर्मा, मिथिलेश राय,प्रदीप रजक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
समाचार 10
कोदो की खराब फसल को नष्ट करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश
उमरिया
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में कोदो की खराब फसल को नष्ट करने के निर्देश दिए है। उन्होने वन विभाग,राजस्व विभाग तथा कृषि विभाग से कहा कि अपने क्षेत्रांतर्गत भ्रमण करे,एवं किसानो को समझाईश दें कि खराब कोदो की फसल को जानवरों से दूर रखें और स्वयं नष्ट करें,ताकि किसी भी प्रकार की पशु हानि से बचा जा सके।उन्होने वन विभाग को निर्देशित किया कि जिन क्षेत्रों में हाथियों की मूवमेंट है, वहां पर विशेष ध्यान रखा जाए।
उन्होने उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं से कहा कि कोदो को ग्रहण करने से बीमार हुए जानवरों को समय रहते समुचित उपचार मुहैया कराएं, ताकि किसी भी प्रकार की पशु हानि होने से रोका जा सके। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, ज्वाइंट कलेक्टर रीता डहेरिया,एसडीएम मानपुर टी आर नाग,एसडीएम बांधवगढ कमलेश नीरज, एसडीएम पाली अंबिकेश प्रताप सिंह,डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले, हरनीत कौर कलसी सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।