आरकेटीसी कंपनी में काम दिलाने के नाम पर दलाल नेता हुए सक्रिय, बेरोजगारों से ले रहे हैं 40-50 हजार रुपए

आरकेटीसी कंपनी में काम दिलाने के नाम पर दलाल नेता हुए सक्रिय, बेरोजगारों से ले रहे हैं 40-50 हजार रुपए


शहडोल

धनपुरी सोहागपुर एरिया अंतर्गत संचालित कोयला खदान अमलाई ओपन कास्ट मे ओवर बर्डन हटाने के कार्य लिए एसईसीएल ने आरकेटीसी प्राइवेट लिमिटेड को टेंडर दिया गया है। अभी शुरुआती दौर में कंपनी द्वारा कुछ एक मशीनरी लाकर भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया गया, लेकिन क्षेत्र में बेरोजगारी का आलम यह है कि यहां नौकरी पाने के लिए संतरी से लेकर मंत्री तक की सिफारिश के लिए बेरोजगार युवा लंबी कतार में खड़े दिखाई दे रहे हैं, कंपनी के  लगभग 200 रिक्त पदों में भर्तियां होनी है, जिसके लिए अभी तक 3000 से भी ज्यादा आवेदन आ चुके हैं, काम की तलाश में बेरोजगार युवाओं को नौकरी पाने की होड़ में लगे देखकर, मौके का फायदा उठाते हुए यहां के स्थानीय दलाल और कुछ छोट भैया नेता भी सक्रिय हो गए हैं, आलम यह है कि ट्रेड यूनियन का चोला ओढ़ देवहरा एक छोट भैया नेता जो समय-समय पर कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी का दामन थाम कर अपनी नेतागिरी को जिंदा रखा है, यह नेताजी भी दलाली की राह पर अपनी रोटी सेंक रहे हैं। आपको बता दे यह  शख्स इतना बड़ा बहरूपिया है कि उक्त नई कंपनी में अपनी धौंस जमाने के लिए खुद को प्रदेश स्तर का यूनियन लीडर बताता है, पूर्व में संचालित चेन्नई राधा कंपनी के एक जिम्मेदार अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि नेताजी द्वारा कभी अपने निजी वाहन में डीजल तो, कभी कार्यक्रम के नाम पर चंदा यहां तक की कंपनी का कार्य समाप्त होने के बाद कंपनी के निकलने वाले कबाड़ बेचने की फिराक में भी नेताजी जुगाड़ लगा रहे थे, जानकारों की माने तो नेताजी और नवीन कंपनी के जीएम साहब के आपसी साठगांठ कर कंपनी में नौकरी दिलवाने के नाम पर बकायदे रेट तय किया गया है, प्रत्येक नौकरी दिलाने की एवज मे 40 से 50 हजार रुपए तक की दलाली लेने का प्रावधान रखा गया है, बेरोजगारी का दंस झेल रहे युवा यहां वहां से कर्ज लेकर इन दलालों के झांसे में आकर उनकी मांग पूरी करते दिख रहे हैं, लेकिन इसके बाद  भी नौकरी मिल जाए इस बात की कोई गारंटी नहीं है, इसलिए क्षेत्र के बेरोजगार युवा सतर्क रहें, सावधान रहें और किस दलाल के झांसे  में आकर ठगी का शिकार ना बने, हम जल्द उठाएंगे दलाली के राज से पर्दा आखिर कौन है नेताजी की दलाली का राज दार, राज।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget