नगर में भालू की दस्तक, लोगों में दहशत, प्रशासन एलर्ट

नगर में भालू की दस्तक, लोगों में दहशत, प्रशासन एलर्ट


अनूपपुर

जिले के कोतमा नगर के वार्ड नंबर 11 में भालू देखे जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने खुले क्षेत्र में भालू को घूमते देखा। इस घटना की जानकारी होते ही लोगों ने तुरंत सोशल मीडिया और पत्रकारों के माध्यम से सूचना प्रसारित कर वन विभाग एवं प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि भालू आबादी वाले क्षेत्र की ओर घूम रहा है, जिससे किसी अप्रिय घटना की आशंका बनी हुई है। लोगों ने प्रशासन और वन विभाग से मांग की है कि तत्काल कार्रवाई कर भालू को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाए।

पत्रकारों और जागरूक नागरिकों ने भी अपील की है कि इस मामले में शासन-प्रशासन शीघ्र कदम उठाए ताकि जनहानि से बचा जा सके। फिलहाल लोग सतर्क रहते हुए बच्चों और बुजुर्गों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दे रहे हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि सूचना मिलते ही टीम को मौके पर रवाना किया जा रहा है और जल्द ही भालू को पकड़ने की कार्यवाही की जाएगी। वन विभाग ने आम जनता से भी अपील की गई है कि भालू को देखकर कोई भी व्यक्ति उसके पास न जाए और तुरंत वन विभाग को सूचित करे। जंगल के विनाश के कारण ही भालू दर-बदर भटक रहे हैं शीघ्र कार्रवाई की जा रही है। 

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget