न्यूड पार्टी के आयोजन मामले में सीए स्टूडेंट गिरफ्तार
अनूपपुर
छत्तीसगढ़ पुलिस ने रायपुर में न्यूड पार्टी के आयोजन मामले में अनूपपुर जिले के बिजुरी के रहने वाले सीए स्टूडेंट आदर्श अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी रायपुर में रहकर सीए की पढ़ाई कर रहा था। अनूपपुर एसपी मोती उर्र रहमान ने बताया आरोपी ने sinful_writer1 नाम से इंस्टाग्राम पेज बनाया था।
इस पेज के जरिए वह न्यूड पार्टी का प्रमोशन करता था। आरोपी युवाओं को लुभाने के लिए इसे हाई-प्रोफाइल और एक्सक्लूसिव पार्टी बताता था। पार्टी में एंट्री के लिए 40 हजार रुपए की फीस रखी गई थी। वह रायपुर और आसपास के युवाओं से इंस्टाग्राम के जरिए संपर्क करता था। मामले में 7 आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं।