गौशाला के नाम पर अत्याचार, पर्याप्त पानी चारा का अभाव, बरसात में बिना शेड के कीचड़ में गौवंश

गौशाला के नाम पर अत्याचार, पर्याप्त पानी चारा का अभाव, बरसात में बिना शेड के कीचड़ में गौवंश


कटनी/मैहर

मैहर जिले के ग्राम भटूरा के बगल में जो गौवंश के लिए गौशाला का निर्माण किया गया है, वह कटनी जिले में आता है। वहाँ पर केवल बाड़ बनाकर मवेशियों को मरने के लिए छोड़ दिया गया है। शर्मसार करने वाला वीडियो एवम् फ़ोटो वायरल हो रहा जहां पर मवेशियों को खुले आम बरसात में खुले में बिना पशु आहार के न तो शेड की व्यवस्था न ही खाने पीने की व्यवस्था पर मवेशी अधाधुंध खड़े हुए नज़र आ रहे। ये ऐसी एक गौ शाला नहीं है जिले की समस्त गौ शालाओं में वही कारनामे और इसमें संलिप्त डॉक्टर जो मनमानी तरीके से पशुओं को बिल्ला लगाते हैं जिनको ये भी समझ नहीं आता कि कितने गौवंशों की व्यवस्था गौ शाला में है।

मध्य प्रदेश को नया बिजनेस मॉडल के रूप में देखा जा रहा है, गौशाला संचालको का आतंक जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री गौ सेवा की बात करते हैं, वहीं गौ शाला संचालको की चल रही मनमानियां न तो गौशाला संचालको के पास पशु आहार का जी.एस.टी. बिल न ही पशुओं के लिए उत्तम व्यवस्था परन्तु सरकार की अनुदान राशि का भरपूर लाभ उठा रहे गौ शाला संचालको का गौ माफिया खेल खुलेआम चल रहा है।

इस मामले को संज्ञान में लेकर गौ रक्षक आनंद तिवारी ने कहा कि गौवंशों के साथ ये गौ माफिया का खेल खेलना संबंधित डॉक्टर भी बंद करें, गौ संचालक भी गौवंशों को खुले में और बिना आहार के रखना बंद करे, सरकार की अनुदान राशि का दुरुप्रयोग करना बंद करें, गौ संचालक वहीं गौ रक्षक आनंद तिवारी अखिल भारत हिन्दू महासभा जिला अध्यक्ष ने पशु विभाग को ऐसे गौशालाओं का पंजीयन रद्द कर उन्हें सबक सिखाएं जाने की बात कही है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget