फीस न जमा करने पर भाई-बहन को किया परीक्षा से बाहर, 20 हजार का फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार
उमरिया
जिले के मानपुर ग्राम रक्सा में कक्षा तीसरी और पांचवीं में पढ़ने वाले दो भाई-बहन छात्रों को फीस न जमा करने के कारण परीक्षा से बाहर करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित छात्र अंश वर्मा और उनकी बहन सरस्वती, सरस्वती शिशु मंदिर रक्सा मानपुर में अध्ययनरत हैं। उक्त शिकायत बच्चों और उनके पिता ने कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान दर्ज कराई। सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ओहरिया ने बताया कि मामले की जांच के आदेश ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीआरसी) को दिए गये हैं।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि किसी भी छात्र या छात्रा को फीस न भरने के कारण परीक्षा, अंकसूची, टीसी या शिक्षा से वंचित नहीं किया जाएगा। ऐसे में इस प्रकरण ने निजी विद्यालयों की मनमानी पर सवाल खड़ा कर दिया है। इसके अलावा जिले में निजी विद्यालयों की मनमानी रोकने के लिए कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने जिला स्तर पर मॉनिटरिंग सेल का गठन किया था। बावजूद इसके, सुदूर अंचल के दो छात्रों को परीक्षा हाल में शिक्षा के लिए संघर्ष करते देखा गया। प्रशासन की जांच से अब इस मामले में कार्रवाई की उम्मीद है।
*6 वर्ष से फरार 20 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार*
उमरिया जिले की चंदिया पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए साल 2019 मे घटित बहुचर्चित खैरभार कांड मे छह वर्षों से फरार चल रहे 20 हजार रुपए के इनामी आरोपी राघवेंद्र सिंह उर्फ रग्घू पिता छविनाथ सिंह 46, निवासी ग्राम रायपुर बनोदा थाना कोतवाली उमरिया को चंदिया पुलिस गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि रेत निकालने को लेकर हुए इस विवाद के दौरान मारपीट एवं गोलीकांड में सतेन्द्र उपाध्याय की मौत हो गई थी, जबकि आलोक सिंह और वीरेन्द्र सिंह सेंगर गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस मामले में पुलिस ने धारा 147, 148, 149, 201, 216, 294, 427, 307, 302, 34 ताहि एवं 25, 24 आर्म्स एक्ट के तहत 15 आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किया था। इस मामले में 15 मे से 12 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि शेष तीन आरोपी फरार चल रहे थे। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस को अब एक बड़ी सफलता मिली है। फरार आरोपी ने गिरफ्तार किया।