प्रेरणा द्वारा हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु वृहद आयोजन
जबलपुर
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा की अखिल भारतीय कवि गोष्ठी एवँ महासभा का देश के विविध राज्यों से उपस्थित हुए कवियों एवं पत्रकारों द्वारा हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा दिलाने के लिए यह वृहत आयोजन किया गया। जिसमें केरल राजस्थान मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ दिल्ली बिहार समेत अनेक राज्यों से कवि मनीषियों का शुभागमन व काव्यपाठ का भव्य आयोजन हुआ। लाल किले की प्राचीर से हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने का सपना देखने वाले विद्वानों का प्रदर्शन हिंदी को गौरवपूर्ण स्थान पर सुसज्ज करने की दिशा में किया जाने वाला सार्थक व महत्वपूर्ण प्रयास है।
संगम त्रिपाठी एवं प्रदीप मिश्र अजनबी, मेरठ के नेतृत्व में इस कार्यक्रम की सुयोजना को फलीभूत किया गया। सपने ही सच होते हैं अतः हम सपने जरूर देखें और उनकी कामयाबी को कार्य रूप में परिणित करने के लिए हम में से प्रत्येक को संगम त्रिपाठी बनना होगा। आदरणीय संगम त्रिपाठी के अथक व अटल प्रयास ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर शब्दशःअंकित होंगे। इस गौरवशाली आयोजन में प्रतिभागी भूमिका एवं साक्षी बनने का विनीता श्रीवास्तव जबलपुर मध्यप्रदेश को भी स्वर्णिम अवसर प्राप्त हुआ लाल किले की प्राचीर से हमने इस कार्यक्रम को सुनहरे पृष्ठों में अंकित किया आप सभी का हार्दिक धन्यवाद।