डाॅ. सोमनाथ शुक्ल हिन्दी गौरव रत्न सम्मान से सम्मानित
नई दिल्ली
प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा का दो दिवसीय हिन्दी सम्मेलन नई दिल्ली के करोल बाग एवं लाल किले के समक्ष आयोजित हुआ। इस आयोजन के अन्तर्गत डा. सोमनाथ शुक्ल, प्रयागराज को हिन्दी गौरव रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा के संस्थापक श्री संगम त्रिपाठी ने डाॅ. सोमनाथ शुक्ल को यह सम्मान प्रदान किया । इस अवसर पर प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा के महासचिव प्रदीप मिश्र अजनबी, प्रेरणास्रोत धर्म प्रकाश वाजपेयी एवं देश भर से आये हुए कवि, साहित्यकार, समाजसेवी, पत्रकार, उद्यमियों की गरिमामयी उपस्थिति में अभिव्यक्ति सभा, विचार विमर्श एवं कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया । देश भर से लगभग डेड़ सौ हिन्दी प्रेमियों ने इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाये जाने हेतु विचार विमर्श किया। नीता, रीता, विजय, अजय, बृज बिहारी, अंजली, प्राची,आयुष, आद्या, काव्या, अक्षर ने डा. सोमनाथ शुक्ल को इस सम्मान की प्राप्ति पर बधाई दी है।