नप अध्यक्ष पर ट्रैक्टर से जानलेवा हमला, जमीनी विवाद का रंग देने की कोशिश
शहडोल
जिले के नगर परिषद बकहो की अध्यक्ष मौसमी केवट पर ट्रैक्टर से किया गया जानलेवा हमला जिससे पूरे संभाग में सनसनी का विषय बना हुआ है। वारदात के बाद आरोपी अब बचने के लिए इसे जमीनी विवाद का रूप देने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि जनप्रतिनिधि इसे योजनाबद्ध साजिश और साफ़-साफ़ हत्या का प्रयास मान रहे हैं।
हमले के बाद अमलाई थाने में पहुंचे उपाध्यक्ष, पार्षदों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पुलिस प्रशासन से सख़्त कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि यदि अपराधियों को संरक्षण देने या मामले को कमजोर करने की कोशिश हुई तो वे बड़ा आंदोलन करने के लिए जनप्रतिनिधियों को बाध्य होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस बीच सरकार और प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।जनप्रतिनिधियों ने सीधा सवाल उठाया हैं। कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जब आपके ही दल की नगर परिषद अध्यक्ष सुरक्षित नहीं हैं, तो आप पूरे प्रदेश की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करेंगे? प्रदेश की जनता अब यह जानना चाहती है कि कानून-व्यवस्था के बिगड़ते हालातों में क्या मुख्यमंत्री और उनका प्रशासन अपराधियों पर लगाम कस पाएगा या फिर गुंडागर्दी यूं ही हावी रहेगी।
