समाचार 01 फ़ोटो 01

नप अध्यक्ष पर ट्रैक्टर से जानलेवा हमला, जमीनी विवाद का रंग देने की कोशिश

शहडोल

जिले के नगर परिषद बकहो की अध्यक्ष मौसमी केवट पर ट्रैक्टर से किया गया जानलेवा हमला जिससे पूरे संभाग में सनसनी का विषय बना हुआ है। वारदात के बाद आरोपी अब बचने के लिए इसे जमीनी विवाद का रूप देने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि जनप्रतिनिधि इसे योजनाबद्ध साजिश और साफ़-साफ़ हत्या का प्रयास मान रहे हैं।

हमले के बाद अमलाई थाने में पहुंचे उपाध्यक्ष, पार्षदों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पुलिस प्रशासन से सख़्त कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि यदि अपराधियों को संरक्षण देने या मामले को कमजोर करने की कोशिश हुई तो वे बड़ा आंदोलन करने के लिए जनप्रतिनिधियों को बाध्य होना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस बीच सरकार और प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।जनप्रतिनिधियों ने सीधा सवाल उठाया हैं। कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जब आपके ही दल की नगर परिषद अध्यक्ष सुरक्षित नहीं हैं, तो आप पूरे प्रदेश की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करेंगे? प्रदेश की जनता अब यह जानना चाहती है कि कानून-व्यवस्था के बिगड़ते हालातों में क्या मुख्यमंत्री और उनका प्रशासन अपराधियों पर लगाम कस पाएगा या फिर गुंडागर्दी यूं ही हावी रहेगी।

समाचार 02 फ़ोटो 02

चोरी की 2 बाइक बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार, हथियार लेकर लोगो को डरा रहा युवक गिरफ्तार

अनूपपुर

जिले के थाना रामनगर पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम दिया है। अपराध क्रमांक 242/25 धारा 303(2) बीएनएस में चोरी हुई हीरो ग्लैमर मोटर साइकिल (वाहन क्रमांक सीजी 10 ईबी 0701) तथा अन्य मामले में बरतराई से चोरी की गई मोटर साइकिल (वाहन क्रमांक MP18 G 0133) को पुलिस ने बरामद कर लिया है। जिसमे आरोपी अंशु उर्फ प्रिंस महरा, अन्नू उर्फ अनुज महरा, चंद्र प्रकाश उर्फ पप्पू चौधरी, राहुल केवट फरार है, सभी निवासी ग्राम ऊरा के है। पुलिस ने आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की, जहां उन्होंने जुर्म कबूल किया। उनकी निशानदेही पर चोरी की गई मोटर साइकिलें ग्राम ऊरा स्थित खंडहरनुमा झाला से जप्त की गईं।

वही पुलिस ने स्टेडियम तिराहा पर धारदार हथियार लहराकर आम जनता को डरा-धमका रहे एक व्यक्ति को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है। कस्बा भ्रमण के दौरान थाना रामनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि स्टेडियम तिराहा राजनगर पर एक व्यक्ति अपने हाथ में धारदार हथियार लहराते हुए आम जनता को डरा-धमका रहा है। सूचना पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा, जहां एक व्यक्ति हाथ में धारदार बका नुमा हथियार लेकर लोगों को आतंकित करता पाया गया। मौके पर उसे घेराबंदी कर मय हथियार पकड़ा गया। आरोपी की पहचान रवि कुमार कोल पिता गौरीशंकर कोल उम्र 34 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 02, बाजार दफाई, राजनगर के रूप में हुई। आरोपी का कृत्य धारा 25(1)(B) आर्म्स एक्ट के अंतर्गत दंडनीय पाया गया, जिस पर थाना रामनगर में अपराध क्रमांक 243/25 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

समाचार 03 फ़ोटो 03

तालाब में नहाते समय मजदूर पानी मे डूबा हुई मौत, एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर निकाला शव

शहडोल

जिले के बुढार थाना क्षेत्र के कटकोना तालाब में नहाते वक्त एक मजदूर डूब गया,जिससे उसकी मौत हो गई है। घटना के बाद शव की तलाश के लिए 7 सदस्यीय एसडीआरएफ की टीम लगी रही और शव तालाब से बाहर निकाला गया है। मृतक एक मजदूर है और वह गैस पाइपलाइन बिछाने का कार्य बुढार में करता था।

पुलिस ने बताया कि बुढार थाना क्षेत्र के कटकोना तालाब में नहाते वक्त राजेंद्र आदिवासी पिता सभाराम आदिवासी (19) निवाशी ग्वालियर डूब गया था। राजेंद्र के साथ कुछ और मजदूर भी तालाब में नहा रहे थे,जिसे डूबता देख साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहे। घटना की जानकारी साथी मजदूरों ने बुढार पुलिस को दी। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम को जानकारी देकर मौके पर बुलाया। 7 सदस्यीय रेस्क्यू दल ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया,लेकिन अंधेरा हो जाने से यह रेस्क्यू ऑपरेशन बंद करना पड़ा। 

एसडीआरएफ की टीम ने दोबारा रेस्क्यू शुरू किया और कुछ घंटे के भीतर ही राजेंद्र का शव तालाब पर बाहर निकल गया। टीम के प्रभारी कोमल सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम बुढार थाना प्रभारी के द्वारा हमें सूचना दी गई थी, जिसके बाद हमने सात सदस्यीय दल मौके पर भेजा था,रात हो जाने पर हमने रेस्क्यू बंद कर दिया, और मंगलवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन कर मजदूर के शव को बाहर निकाल कर पुलिस के हवाले कर दिया है। वही पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों मामले की जानकारी दे दी गई है। पीएम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।

समाचार 04 फ़ोटो 04

आंसू बहा रहा वैतरणी बस स्टैंड कभी था गौरव, आज है गंदगी और अंधकार का अड्डा

अनूपपुर

पवित्र नगरी अमरकंटक जहाँ से मां नर्मदा की अविरल धारा प्रवाहित होती है, जहाँ हर वर्ष हजारों श्रद्धालु तीर्थयात्रा और पर्यटन हेतु आते हैं, वहाँ का वैतरणी बस स्टैंड इन दिनों उपेक्षा की धूल में दबकर कराह रहा है। कभी सुंदरता और सुविधाओं का प्रतीक रहा यह भवन आज अपनी ही जर्जर दीवारों और गंदगी से घिरा खामोश आँसू बहा रहा है। बस स्टैंड भवन के नीचे बनी चार दुकानों का हाल तो और भी बदतर है। दुकानों के सामने वर्षाजल का प्रवाह, कीचड़ और काई का साम्राज्य फैला हुआ है। यात्री रुकना तो दूर, वहाँ से गुजरने में भी डरते हैं कि कहीं फिसलकर चोटिल न हो जाएँ।

भवन के भीतर न तो प्रकाश है, न ही हवा की व्यवस्था। टिमटिमाते अंधेरे में यात्रियों की साँसें घुटती हैं और गंदगी में पनपते मच्छर रात्रि प्रवास को असंभव बना देते हैं। दिन में असुविधाएँ, और रात में भय – यही इस बस स्टैंड का वर्तमान चेहरा बन गया है।

यह वही वैतरणी बस स्टैंड है, जिसे वर्ष 1988 में विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) अमरकंटक ने तत्कालीन अध्यक्ष भोलानाथ राव के मार्गदर्शन में आईडीएसएमटी योजना अंतर्गत हुडको से लोन लेकर निर्मित कराया था। इस भवन के निर्माण में तत्कालीन सांसद एवं केंद्रीय मंत्री श्री दलबीर सिंह के विशेष प्रयास रहे और इसका लोकार्पण मध्यप्रदेश के तत्कालीन राज्यपाल महामहिम प्रो. के एम. चांडी ने किया था।

नर्मदा तट पर बसा यह बस स्टैंड अपनी स्थापत्य कला और भव्यता से संभाग व प्रदेश में पहचान बना चुका था। यह अमरकंटक का गौरव था। परंतु आज वही भवन उपेक्षा की मार झेलते हुए मूक विलाप कर रहा है। प्रतिदिन यहाँ से आधा सैकड़ा से अधिक बसें, सैकड़ों टैक्सी और ऑटो वाहन यात्रियों को लेकर निकलते हैं। स्थानीय दुकानदारों, यात्रियों, बस कर्मियों और पर्यटकों ने सामूहिक स्वर में मांग की है कि जिला प्रशासन तत्काल इस बस स्टैंड के मरम्मत, प्रकाश व्यवस्था, पंखों और नियमित सफाई की व्यवस्था कराए।

समाचार 05 फ़ोटो 05

नशामुक्ति के प्रति जनजागरूकता लाने, उत्कृष्ट कार्य करने पर हिमांशु प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित 

उमरिया

मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा 15 जुलाई से 30 जुलाई तक चलाए जाने वाले वृहद जन-जागरूकता अभियान ‘‘नशे से दूरी - है जरूरी"  के तहत उमरिया पुलिस द्वारा जिले में नशामुक्त समाज के प्रति जागरूकता लाने से उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस वालंटियर हिमांशु तिवारी को उमरिया पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर कोतवाली टीआई मदनलाल मरावी व यातायात प्रभारी चंद्रकांत तिवारी के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

कोतवाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी ने कहा कि नशीले पदार्थो का सेवन करने से ना केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य की हानि होती है, बल्कि आर्थिक और सामाजिक हानि भी होती है। नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए शासन द्वारा जनजागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। जनजागरूकता अभियान से समाज में नशामुक्ति के प्रति सकारात्मक वातावरण निर्मित होता है तथा नागरिक भी नशे का त्याग करने के लिए प्रेरित होते हैं। उन्होंने कहा कि हिमांशु तिवारी और उनकी टीम लगातार अच्छे प्रयास कर हर एक कार्यों में सहयोग करती है जो की सराहनीय है। 

पुलिस वालंटियर हिमांशु तिवारी ने नशे से दूर रहने और समाज को नशा मुक्त बनाने क्षमता के अनुरूप हर संभव प्रयास करने की शपथ ली एवं आगे भी ऐसे प्रयासों में अपना योगदान देने का संकल्प लिया।

समाचार 06 फ़ोटो 06

नगर में भालू की दस्तक, लोगों में दहशत, प्रशासन एलर्ट

अनूपपुर

जिले के कोतमा नगर के वार्ड नंबर 11 में भालू देखे जाने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने खुले क्षेत्र में भालू को घूमते देखा। इस घटना की जानकारी होते ही लोगों ने तुरंत सोशल मीडिया और पत्रकारों के माध्यम से सूचना प्रसारित कर वन विभाग एवं प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि भालू आबादी वाले क्षेत्र की ओर घूम रहा है, जिससे किसी अप्रिय घटना की आशंका बनी हुई है। लोगों ने प्रशासन और वन विभाग से मांग की है कि तत्काल कार्रवाई कर भालू को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाए।

पत्रकारों और जागरूक नागरिकों ने भी अपील की है कि इस मामले में शासन-प्रशासन शीघ्र कदम उठाए ताकि जनहानि से बचा जा सके। फिलहाल लोग सतर्क रहते हुए बच्चों और बुजुर्गों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दे रहे हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि सूचना मिलते ही टीम को मौके पर रवाना किया जा रहा है और जल्द ही भालू को पकड़ने की कार्यवाही की जाएगी। वन विभाग ने आम जनता से भी अपील की गई है कि भालू को देखकर कोई भी व्यक्ति उसके पास न जाए और तुरंत वन विभाग को सूचित करे। जंगल के विनाश के कारण ही भालू दर-बदर भटक रहे हैं शीघ्र कार्रवाई की जा रही है। 

समाचार 07 फ़ोटो 07

आकाशीय बिजली गिरने से 1 महिला व 4 मवेशियों की हुई मौत, एक घायल

अनूपपुर

जिले के अमरकंटक एवं राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने कई लोग घायल हो हुए वहीं एक महिला की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। साथ ही 4 मवेशियों की भी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

प्राप्त जानकारी अनुसार अमरकंटक थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम अमगवां में भारी बारिश के बीच खेत में बने घर में आकाशीय बिजली गिरने से चार मवेशी की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं 60 वर्षीय किसान दामोदर सिंह पुत्र बलराम सिंह घायल हो गये। हादसे के बाद तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई। एंबुलेंस पायलट रामसहाय रजक और एमटी रामनाथ ठाकुर की तत्परता से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ पहुँचाया गया, जहाँ उसका उपचार जारी है।

राजेन्द्रग्राम थाना प्रभारी पीसी कोल ने बताया कि क्षेत्र में की शाम भारी बारिश के बीच अचलपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में 5 लोग आये जिसमे 4 लोगो को ममूली असर रहा जिससे वह इलाज के लिए नहीं आयें। आकाशीय बिजली की चपेट में 50 वर्षीय महिला ललिता बाई पति सहदेव बघेल को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

समाचार 08 फ़ोटो 08

ऑनलाइन फूड डिलेवरी, डोमिनोज के पिज्जा में मिला कॉकरोच, अधिकारियों ने कहा होगी कार्यवाही

शहडोल 

जिले में ऑनलाइन फूड डिलेवरी से जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने रात में भूख लगने पर डोमिनोज से पिज्जा ऑर्डर किया। इंतजार के बाद पिज्जा घर आ गया। उसने परिवार के साथ पिज्जा खाने के लिए जैसे ही बॉक्स खोला सबके होश उड़ गए, पिज्जा के ऊपर कॉकरेाच रेंग रहे थे। बॉक्स में एक दो नहीं कई सारे कॉकरोच थे। मामले की शिकायत के बाद अधिकारी कार्रवाई की बात कह रहे हैं।  

दरअसल, मैहर जिले के सीएसपी महेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह शहडोल के वार्ड नंबर 18 बस स्टैंड क्षेत्र में रहते हैं। सोमवार रात उन्होंने शहर में स्थित डोमिनोज स्टोर से पिज्जा ऑर्डर किया था। काफी देर के इंतजार के बाद पिज्जा उनके घर पहुंचा, जिसे खाने के लिए बॉक्स खोलते ही उसमें कई सारे कॉकरोच रेंगते दिखे। बृजेंद्र ने इसका वीडियो बनाया और फिर डोमिनोज स्टोर पहुंचे। इस दौरान स्टोर के कर्मचारियों ने अपनी गलती मानी और उन्हें दूसरा पिज्जा देने की पेशकश की। बृजेंद्र के अनुसार, पिज्जा बॉक्स में छह से अधिक कॉकरोच थे। स्टोर कर्मचारियों ने उन्हें पैसे वापस करने और नया पिज्जा देने की बात कही, लेकिन उन्होंने न तो पैसे लिए और न ही पिज्जा।

बृजेंद्र ने कहा कि काफी रात हो चुकी थी, इसलिए वे उस समय अधिकारियों से शिकायत नहीं कर पाए। मंगलवार सुबह उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से फोन पर चर्चा कर शिकायत दर्ज करवाई। सबूत के तौर पर वीडियो दिए गए। अधिकारियों ने उन्हें जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉक्टर राजेश मिश्रा ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है। जांच के बाद कार्रवाई करेंगे।

समाचार 09 फ़ोटो 09

ब्राम्हण समाज ने भाजपा नेता अनिल गुप्ता को दिया अल्टीमेटम, माफी मांगे, नही तो समाज से करेंगे बहिष्कार, धरना, प्रदर्शन

अनूपपुर

जिले का ब्राह्मण समाज उबाल पर है। जैतहरी भाजपा नेता अनिल गुप्ता द्वारा समाज की बहन नवरत्नी शुक्ला को 28 अगस्त को अपशब्द कहकर किया गया अपमान अब किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पंडित विजय मिश्रा ने कहा कि समाज ने उन्हें पर्याप्त अवसर दिया कि वे सार्वजनिक रूप से बहन नवरत्नी शुक्ला और पूरे समाज से माफी मांगें, लेकिन उनकी चुप्पी यह दर्शाती है कि वे अपनी गलती स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं। यह रवैया न केवल निंदनीय है, बल्कि समाज के सम्मान को खुलेआम चुनौती देने जैसा है। इसी के विरोध स्वरूप 10 सितंबर, बुधवार को दोपहर 2 बजे शुक्ला स्टील ट्रंक, जैतहरी में एक अहम बैठक आहूत की गई है। इसमें जिले के सभी ब्राह्मण संगठन, वरिष्ठजन और समाजसेवी शामिल होंगे। बैठक में केवल रणनीति ही नहीं बनेगी, बल्कि संभावित कठोर कदमों पर भी चर्चा होगी

अनिल गुप्ता के खिलाफ धरना-प्रदर्शन, कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपना, समाज द्वारा सामाजिक बहिष्कार, जिले में व्यापक स्तर पर शांति रैली और विरोध मार्च आदि विरोध के तरिकों पर चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा।

और आयोजक मंडल ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही माफी नहीं मांगी गई तो समाज सड़कों पर उतरकर लोकतांत्रिक तरीके से अपना विरोध दर्ज कराएगा। अब समय आ गया है जब विप्र समाज अपनी एकजुटता और ताकत का परिचय देकर ऐसे अपमानजनक कृत्यों पर स्थायी अंकुश लगाए।

समाचार 10

हाउंसिंग बोर्ड कॉलोनी को नगर पालिका के सुपुर्द करने की मांग

अनूपपुर

जिले के कोतमा हाउंसिंग बोर्ड कॉलोनी, जो वर्तमान में अय्याशी, जुए एवं शराबखोरी का अड्डा बन चुकी है, उसे नगर पालिका के सुपुर्द किए जाने की मांग तेज हो गई है। क्षेत्रीय नागरिकों एवं मनोज सोनी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोतमा का कहना है कि इस कॉलोनी का सही उपयोग न होने के कारण शासकीय संसाधनों की बर्बादी हो रही है।

स्थानीय लोगों का सुझाव है कि इस कॉलोनी को नगर पालिका को सौंपकर कोतमा क्षेत्र के भूमिहीन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित किया जाए। इससे गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को लाभ मिलेगा और कॉलोनी की छवि भी सुधरेगी। निवासियों ने बताया कि यदि शासकीय धन का दुरुपयोग रोककर उसे गरीबों के हित में लगाया जाए, तो समाज में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा। उन्होंने प्रशासन से इस विषय पर शीघ्र निर्णय लेने की अपील की है।

समाचार 11

प्रभारी मंत्री का भ्रमण कार्यक्रम

अनूपपुर

मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार 10 सितम्बर को प्रातः 10 बजे अमरकंटक में मां नर्मदा की पूजा-अर्चना करेंगे। प्रातः 11 बजे कपिलधारा परिसर, अमरकंटक में कपिलधारा पहुंच मार्ग का भूमिपूजन करेंगे। दोपहर 1 बजे अमरकंटक से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे तथा रात्रि 7ः30 बजे भोपाल पहुंचेंगे।

समाचार 12

लोक निर्माण मंत्री का भ्रमण कार्यक्रम 

अनूपपुर

मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण विभाग के मंत्री राकेश सिंह 10 सितम्बर को दोपहर 12 बजे कपिलधारा परिसर, अमरकंटक में कपिलधारा पहुंच मार्ग का भूमिपूजन करेंगे। तत्पश्चात् दोपहर 1 बजे सर्किट हाऊस परिसर अमरकंटक में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में भाग लेंगे। शाम 4 बजे अमरकंटक से जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

समाचार 13

राज्यपाल ने काजल को स्वर्ण पदक व प्रमाण पत्र से किया सम्मानित

शहडोल

मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल में आयोजित बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में वार्ड नंबर 5 सोहागपुर जिला शहडोल निवासी काजल जायसवाल पिता बृजेंद्र प्रसाद जायसवाल को बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल की वर्ष 2024-25 की मास्टर ऑफ लॉ परीक्षा में एवं विधि संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष्य में स्वर्ण पदक एवं सम्मान प्रमाण पत्र से सम्मानित किया एवं उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget