चोरी की 2 बाइक बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार, हथियार लेकर लोगो को डरा रहा युवक गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के थाना रामनगर पुलिस ने कार्यवाही को अंजाम दिया है। अपराध क्रमांक 242/25 धारा 303(2) बीएनएस में चोरी हुई हीरो ग्लैमर मोटर साइकिल (वाहन क्रमांक सीजी 10 ईबी 0701) तथा अन्य मामले में बरतराई से चोरी की गई मोटर साइकिल (वाहन क्रमांक MP18 G 0133) को पुलिस ने बरामद कर लिया है। जिसमे आरोपी अंशु उर्फ प्रिंस महरा, अन्नू उर्फ अनुज महरा, चंद्र प्रकाश उर्फ पप्पू चौधरी, राहुल केवट फरार है, सभी निवासी ग्राम ऊरा के है। पुलिस ने आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की, जहां उन्होंने जुर्म कबूल किया। उनकी निशानदेही पर चोरी की गई मोटर साइकिलें ग्राम ऊरा स्थित खंडहरनुमा झाला से जप्त की गईं।
वही पुलिस ने स्टेडियम तिराहा पर धारदार हथियार लहराकर आम जनता को डरा-धमका रहे एक व्यक्ति को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है। कस्बा भ्रमण के दौरान थाना रामनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि स्टेडियम तिराहा राजनगर पर एक व्यक्ति अपने हाथ में धारदार हथियार लहराते हुए आम जनता को डरा-धमका रहा है। सूचना पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा, जहां एक व्यक्ति हाथ में धारदार बका नुमा हथियार लेकर लोगों को आतंकित करता पाया गया। मौके पर उसे घेराबंदी कर मय हथियार पकड़ा गया। आरोपी की पहचान रवि कुमार कोल पिता गौरीशंकर कोल उम्र 34 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 02, बाजार दफाई, राजनगर के रूप में हुई। आरोपी का कृत्य धारा 25(1)(B) आर्म्स एक्ट के अंतर्गत दंडनीय पाया गया, जिस पर थाना रामनगर में अपराध क्रमांक 243/25 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
