कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी की मिसाल एसआई सेवानिवृत्त, थाना प्रभारी सहित लोगो ने दी शुभकामनाएं
अनूपपुर
पुलिस विभाग आपके योगदान को सदैव स्मरण करेगा तथा आपके स्वस्थ, सुखमय एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करता है। जिले के रामनगर थाने पर पुलिस विभाग में कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी की जीवंत मिसाल माने जाने वाले ए.एस.आई. वेद प्रकाश चंदेल सेवानिवृत्त हो गए। उनकी विदाई पर थाना परिसर में भावपूर्ण समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अगुवाई थाना प्रभारी ने की।
कार्यक्रम में थाना स्टाफ के साथ-साथ क्षेत्र के गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए। सभी ने ए.एस.आई. चंदेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने पूरे कार्यकाल में पुलिस सेवा को केवल नौकरी नहीं बल्कि जनसेवा का दायित्व मानकर निभाया। आपकी सेवा यात्रा वर्ष 1989 में आरक्षक पद पर नियुक्ति से प्रारंभ हुई। वर्ष 1990 में आपने भील पलटन, इंदौर से प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसके पश्चात आपकी प्रथम पदस्थापना थाना बुढ़ार, जिला शहडोल में हुई। इसके बाद आपने बेयोहारी, देवलोद सहित विभिन्न थानों में अपनी सेवाएँ दीं।
थाना रामनगर में पदस्थ रहते हुए आपकी लगन और परिश्रम को देखते हुए वर्ष 2011 में आपको प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नति प्राप्त हुई। इसके उपरांत आपने भालूमाड़ा एवं कोतवाली अनूपपुर में उल्लेखनीय सेवाएँ दीं। वर्ष 2015 में आप सहायक उप निरीक्षक (ASI) पद पर प्रोन्नत होकर शहडोल ज़िले में पदस्थ हुए तथा इस दौरान आप देवलोंद थाना प्रभारी भी रहे। अपने पूरे सेवाकाल में आपने कर्तव्यनिष्ठा, सत्यनिष्ठा और अनुशासन को सर्वोपरि रखते हुए विभाग एवं समाज के प्रति अपनी निष्काम सेवाएँ दीं। आपकी सादगी, सौम्य व्यवहार और सेवा भाव ने आपको हमेशा सहकर्मियों और आमजन में विशेष स्थान दिलाया।
कार्यक्रम में थाना स्टाफ के साथ-साथ क्षेत्र के गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए। सभी ने ए.एस.आई. चंदेल के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने पूरे कार्यकाल में पुलिस सेवा को केवल नौकरी नहीं बल्कि जनसेवा का दायित्व मानकर निभाया। थाना प्रभारी ने कहा की ए.एस.आई. वेद प्रकाश चंदेल की कर्तव्यपरायणता, अनुशासन और ईमानदारी हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उनका नाम हमेशा सम्मान के साथ लिया जाएगा।