7 नग बकरी चोरी, आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी के लिए उपयोग की गई कार जप्त
अनूपपुर
जिले के पुलिस चौकी सरई थाना करनपठार के द्वारा बकरी चोरी करते कार क्रमांक MP 18 C 8278 मे लोड 07 नग बकरी चोरी कर ले जाते वक्त पकडे जाने पर आरोपीगणो के विरूद्ध अपराध धारा – 303(2), 3(5) बी. एन. एस. का कायम कर विवेचना में लिया गया।
ईश्वर यादव पिता उमा प्रसाद यादव उम्र 45 वर्ष निवासी पथखई थाना सिंहपुर जिला शहडोल का चौकी सरई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 07 सितंबर 2025 को सुबह 08.00 बजे अपने साथी लखन सिंह के साथ 20 नग बकरी, बकरा के चराने के लिये ग्राम अहिरगंवा के जंगल तरफ ले कर गया था, बकरी बकरा जंगल में चर रहे थे, बकरी, बकरा की आवाज सुनाई दी, तब मैं तथा मेरे साथी लखन सिंह दौडकर जाकर देखे तो मेरे 20 बकरी, बकरा मे से 13 नग ही थे, 02 बकरा तथा 05 बकरी नही थे, हम लोग दोनो जंगल मे ढूढे पता तलाश कियें कोई पता नही चला, मुझे लगा कि कोई अज्ञात चोर मेरी बकरी, बकरा 07 नग कीमती करीबन 50,000/- रू, का चोरी कर ले गया है । सुबह 09-10 बजे के बीच अहिरगंवा के आस पास एक सफेद रंग के कार जिसका नम्बर MP 18 C8278 में कुछ लोग बैठकर बार बार आना जाना कर रहे थे, मुझे शक है कि उक्त कार वाले ही मेरी बकरी बकरा चोरी कर ले गये होंगे, घटना की बात चौकी सरई में आकर सूचना दर्ज कराया, उक्त रिपोर्ट पर चौकी सरई में अपराध धारा सदर 303(2), 3(5) बी. एन. एस. का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपीगण शिराज खान पिता मिराज खान उम्र 42 वर्ष पुलिस लाईन शहडोल, अफजल अंसारी पिता फरीद अंसारी उम्र 21 वर्ष पुरानी बस्ती शहडोल, सलमान साह पिता सलीम साह उम्र 32 वर्ष वार्ड नं. 27 शहडोल, संतोष ठाकुर पिता शारदा प्रसाद ठाकुर उम्र 37 वर्ष हास्पिटल के पास शङडोल के कब्जे से कार MP 18 C8278 कीमती करीबन 5 लाख रू. एवं बकरी कीमती 50 हजार रू. की आरोपी गणो के कब्जे जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।