पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 28 पेटी 290 लीटर अवैध शराब जप्त, आरोपी हुआ फरार कार जप्त
अनूपपुर
जिले के थाना कोतमा में अवैध शराब बेचने, परिवहन करने, नशे एवं अन्य अवैध गतिविधियों का संचालन करने वालों के विरूध्द अभियान चलाकर कार्यवाहियां की जा रही है। मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक कत्थे रंग की टाटा सफारी गाड़ी में बुढार तरफ से भारी मात्रा में अवैध शराब लाई जा रही है। सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर नाकाबन्दी की गई ।रात करीबन 12.20 बजे एक कत्थे रंग की टाटा सफारी गाड़ी काफी तेज रफ्तार से फुनगा तरफ से आते हुई दिखी जो सिंह ढाबा के पास पुलिस द्वारा रोकने पर नही रूकी। जो उक्त वाहन का पीछा करने पर ड्राइवर द्वारा उक्त वाहन को बड़ी तेजी से चलाते हुए शुक्ला ढाबा से हाइवे से अंदर मोड़ कर लहसुई कैम्प स्टेडियम के पास से आयुष्मान आरोग्य केन्द के पास रेलवे पटरी के किनारे कच्चे रास्ते से ड्रायवर द्वारा गाड़ी को चाबी लगी हुई छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर झाड़ियों के बीच से भागते हुए चालक फरार हो गया। टाटा सफारी गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी क्र0 एमपी 09 सीटी 2995 में पीछे व बीच वाली सीट में खाकी रंग के कार्टूनों मे कुल 28 पेटी अंग्रेजी शराब जिन्हे बाहर निकाल कर अलग- अलग मुआयना किया गया। जिसमे अवैध शराब कुल 289.2 लीटर जो कीमती कुल 175064 ( 1 लाख 75 हजार 64 रुपया ) की एवं एक कत्थे रंग की टाटा सफारी क्र. MP-09 CT-2995 जिस पर अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा था, जिसे मौके से जप्त किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत करीबन 12 लाख रुपए है। फरार चालक के विरूध्द आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया है । शीघ्र फरार आरोपी चालक तथा शराब परिवहन कराने वाले आरोपियों की पता तलाश कर गिऱफ्तारी सुनिश्चित की जावेगी ।
