जिला परिवहन अधिकारी ने की कार्यवाही, 25 वाहनों से 46 हजार का जुर्माना, 4 वाहन जप्त
शहडोल
जिले में परिवहन विभाग द्वारा 22 सितम्बर से वाहनों की चेकिंग का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। परिवहन विभाग के मैदानी अमले द्वारा जिले भर में वाहनों की सघन जांच कर वाहन मालिको एवं ड्राइवरो को बगैर फर्स्ट एड बॉक्स के वाहन सड़क पर नहीं चलाने की समझाइश दी जा रही है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने परिवहन विभाग की समीक्षा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा के लिये वाहनो में फर्स्ट एड बॉक्स अनिवार्य रूप से रखने के निर्देश दिए गए थे।
जिला परिवहन अधिकारी शहडोल अनपा खान ने बताया कि 22 सितम्बर से 25 सितम्बर तक आटो चौकिंग 15 आटो वाहनो के विरूद्व चलानी कार्यवाही कर 30 हजार रूपये की राशि वसूल की गई। बसों की चेकिंग अभियान में 5 वाहनों के विरूद्व चलानी कार्यवाही कर 12000 रुपये का अर्थ दंड लगाया गया एवं 4 वाहन जब्त किये गये। ट्रकों चौकिंग के दौरान 4 वाहनो के विरूद्ध चलानी कार्यवाही करते हुए 4000 रूपये की अर्थ दण्ड राशि वसूली की गई।
उन्होंने बताया कि ट्रक बकाया दारों से 1 लाख 70 हजार रुपये जमा कराया गया। चेकिंग के दौरान बिना वैध बीमा, फिटनेस, पीयूसी, व्हीएलटीडी एसएलडी एवं अग्निशमन सिस्टम, फस्ट एड किस्ट एवं रेट्रो रिफलेक्टिव टेप, बिना परमिट ओवर स्पीडिंग, ओवर लोडिंग एवं ओवर पैसेंजर वाहनों पर नियमानुसार कार्यवाही भी गई है। जिला परिवहन अधिकारी ने वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चालको को समझाइश दी है कि वाहनो में फर्स्ट एड बॉक्स अनिवार्य रूप से रखा जाए। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों को यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करना चाहिए। बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाना, बिना सीट बेल्ट चारपहिया वाहन चलाना तथा बिना वैध कागज़ात के वाहन संचालन करना दंडनीय अपराध है।