पेट्रोल पंप पर लूट कर हमला करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
*पहले भी कर चुके हैं लूट की घटना*
अनूपपुर
जिले में पुलिस सहायता केन्द्र देवहरा को मोबाइल से सूचना प्राप्त हुई कि एक मोटरसाइकिल में दो अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा देवहरा पेट्रोल पंप के कर्मचारी के साथ लूटपाट कर धारदार हथियार से गंभीर चोंट पहुंचकर भाग गए हैं, सूचना मिलते ही देवहरा चौकी प्रभारी रंगनाथ मिश्रा उनकी टीम एवं थाना चचाई पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर आरोपियों की पता तलाश स्थानीय लोगों के साथ शुरू कर दिया गया, एक टीम पेट्रोल पंप कर्मचारी जो जिला अस्पताल अनूपपुर में अज्ञात लुटेरो द्वारा लूटपाट कर गंभीर चोंट पहुंचाई गई थी, उसे इलाज हेतु भर्ती कराया गया था, मौके से जाकर पीड़ित प्रकाश चौधरी पिता दीपक चौधरी उम्र 21 वर्ष निवासी देवहरा से पूछताछ किया गया जो बताया कि दो अज्ञात व्यक्ति काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल बिना नंबर की आकर गाली गलौच कर 1600/-रु. नकद व दो नग मोबाईल कीमत 35 हजार रुपए कुल 36600/- को लूटपाट करने के बाद हत्या करने की नियत से चाकू से मारकर गंभीर चोंट पहुंचाया, रिपोर्ट पर अप.क्र.0/25 धारा 296,309(6), 311,312,118 (1),109,3 (5) बीएनएस एवं 25 (बी) आर्म्स एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया, उक्त अपराध को थाना चचाई के अपराध क्रमांक 256/25 धारा 296,309(6) 311,312,118 (1),109,3 (5) बीएनएस. एवं 25 (बी) आर्म्स एक्ट में कायम किया गया। त्काल टीम गठित कर थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस सहायता केन्द्र देवहरा एवं थाना चचाई की पुलिस टीम द्वारा चौकी एवं थाना क्षेत्र में नाकाबंदी करते हुये घटना कारित किये गये दो अज्ञात आरोपियों की पता तलाश कर संदेही अभिषेक राउत (यादव) उर्फ छोटू पिता राजेश्वर राउत (यादव) उम्र 20 वर्ष निवासी भावसिंह नगर थाना कोतवाली कांकेर (छ.ग.) हाल ईटा भट्टा अमलाई एवं अनीस सिंह उर्फ सिद्धार्थ सिंह पिता संतराम सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी ईटा भट्टा थाना अमलाई जिला शहडोल को पकड़कर पूछताछ करने पर घटना स्वीकार किये। उपरोक्त दोनो आरोपियों से लूट किये गए नकदी 1600/-रु, दो टच स्कीन मोबाईल कीमत 35 हजार तथा लूट के समय उपयोग किये गये बिना नम्बर के काले रंग के बजाज पल्सर मोटर सायकल किमती 1 लाख व घटना में प्रयुक्त चाकू तथा इसके अतिरिक्त आरोपीगणों से 04 मंहगे टच स्कीन मोबाईल कीमत लगभग 1.5 लाख कुल संपति 286600/-रु.का मशरुका जप्त कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। दोनो आरोपियों से पूछताछ करने पर अपने इसी बिना नंबर की काले रंग की पल्सर मोटर सायकल से पिछले वर्ष नवम्बर माह 2024 मे मेडियारास में सुथनानाला के पास कट्टा दिखाकर अनूपपुर तरफ से मोटर सायकल से आ रहे तीन लोंगो को उनकी मोटर सायकल रोककर उनसे दो बैग में रखे लगभग सवा लाख रुपये एवं उनके दो टच स्कीन मोबाईल लूट कारित करना बताने पर थाना चचाई के अपराध क्रमांक 213/24 धारा 309 (4)3/5 बीएनएस के मामले में उक्त दोनों आरोपी की गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है, पुलिस न्यायालय से रिमाण्ड में लेकर पूर्व में किये लूट के अपराध एवं आरोपियों के पास से मिले चार स्क्रीन टच मोबाइल एवं मोटरसाइकिल के बारे में विस्तृत पूछताछ कर पूर्व में लूटे गए समान की बरामदगी का प्रयास किया जाएगा।