समाचार 01 फ़ोटो 01
मोजर वेयर जैतहरी में कोयला और रेत का ठेका दिलाने के नाम पर करोड़ों की 1.59 करोड़ की ठगी, एक गिरफ्तार
*मरवाही में पेट्रोल पंप कारोबारी से की ठगी, फर्जी दस्तावेज बनाकर दिया धोखा*
अनूपपुर
मोजर वेयर जैतहरी में रेत सप्लाई का टेंडर दिलाने के नाम पर कुट रचित दस्तावेज के आधार पर धोखाधड़ी करते हुए चार आरोपियों नरेन्द्र कुमार शर्मा उर्फ कार्तिक पिता शिव नारायण शर्मा उर्फ प्रमोद, संतोष सिंह निवासी जैतहरी, अरविंद विश्वकर्मा उर्फ चोगले, विकास सिंह वा अन्य ने अमित फ्यूल्स पेट्रोल पंप संचालक अमित कुमार गुप्ता निवासी मरवाही के वार्ड 11 से 1 करोड़ 59 लाख 60 हजार रूपयें की ठगी करने के मामले में मरवाही पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 328 (4), 338, 340(2), 336(4), 61(2)(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी नरेन्द्र कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर अन्य की तलाश जारी है। इसके पूर्व भी मोजर वेयर जैतहरी में कोयला सप्लाई का काम दिलाने के नाम पर कमलेश द्विवेदी निवासी अनूपपुर के साथ 55 लाख 97 हजार 530 रूपये की धोखाधड़ी करने के मामले में कोतवाली पुलिस अनूपपुर ने 24 जुलाई 2019 को नरेन्द्र कुमार शर्मा, सिद्वार्थ सिंह एवं संतोष सिंह के खिलाफ धारा 406, 420, 467, 468 एवं 471 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
*यह है मामला*
जानकारी के अनुसार नरेन्द्र सिंह एवं संतोष सिंह द्वारा मिलकर मोजर वेयर में रेत वा कोयला का टेंडर दिलाने के नाम पर पहले लोगो को अपने झांसे में फंसा कर उनके साथ करोड़ों रूपये की धोखाधड़ी की जाती है। नये मामले में उक्त दोनो आरोपी द्वारा जुलाई 2024 में नरेन्द्र शर्मा पीड़ित के पेट्रोल पंप पर नियमित आने-जाने लगा और पहचान बढ़ाई। इसके बाद उसने संतोष सिंह (गंगा पेट्रोल पंप संचालक जैतहरी) और अरविंद विश्वकर्मा उर्फ चोगले से मिलवाया। सभी आरोपियों ने अमित गुप्ता को भरोसा दिलाया कि मोजरवियर पावर प्लांट जैतहरी में रेत सप्लाई का बड़ा ठेका (कॉन्ट्रैक्ट) है, जिसे दिलाने में वे मदद करेंगे। जिसके बाद सभी आरोपियों ने फरियादी अमित कुमार गुप्ता से आधार, पैन, बैंक डिटेल्स और फोटो लेकर उनके नाम पर फर्जी पर्चेस ऑर्डर तैयार किया गया। इसके बाद रेत सप्लाई, रॉयल्टी और ट्रांसपोर्टेशन के नाम पर अलग-अलग तारीखों में पीड़ित से 1.59 करोड़ रुपये से अधिक की रकम वसूली गई।
*फर्जी चेक और नकली टीपी भी दिए*
फरियादी अमित कुमार गुप्ता के अनुसार भुगतान के दबाव पर आरोपियों ने गारंटी के रूप में करोड़ों रुपये के कई चेक दिए, लेकिन सभी चेक बाउंस हो गए। इतना ही नहीं आरोपियों ने झूठे ट्रांसपोर्ट परमिट और रॉयल्टी पर्चियां व्हाट्सएप पर भेजकर यह दिखाया कि रेत की सप्लाई शुरू हो गई है। इसी तरह से वर्ष 2019 मनरेन्द्र कुमार शर्मा एवं संतोष सिंह ने अनूपपुर निवासी कमलेश द्विवेदी के साथ परसा कोल कोल माइंस अडानी उदयपुर अंबिकापुर से एक हजार रूपये टन के हिसाब से कोयला के डीलर के रूप में चार हजार टन कोयला देना जिसमें कुल 40 लाख तथा कोयला ट्रांस्पोर्ट का भाड़ा 910 रूपये प्रति टन के हिसाब से 36 लाख 40 हजार रूपये बताकर डीओं लेटर एवं कोयला उपलब्ध कराये जाने का झांसा देकर बैंक एवं नगदी के माध्यम से लगभग 56 लाख रूपये हड़पकर धोखाधड़ी की गई थी।
*सच्चाई का खुलासा*
जब लंबे समय तक भुगतान नहीं हुआ, तब अमित गुप्ता ने खुद कंपनी कार्यालय में जाकर जानकारी ली। वहाँ से पता चला कि उनके नाम से कभी भी कोई टेंडर या पर्चेस ऑर्डर जारी ही नहीं हुआ था और न ही उनके नाम से किसी भी तरह की रेत सप्लाई की गई। जिसके बाद पीड़ित ने थाना मरवाही में अपने साथ हुए धोखाधड़ी की रिर्पोट दर्ज कराई गई। जिस पर मरवाही पुलिस ने सभी आरोपियों जिनमें नरेन्द्र कुमार शर्मा पिता शिवनारायण शर्मा निवासी लालपुर छ.ग., संतोष सिंह निवासी जैतहरी, अरविंद विश्वकर्मा पिता रामकेश विश्वकर्मा एवं विकास सिंह व अन्य के खिलाफ छल, कूटरचना, धोखाधड़ी और आर्थिक अपराध के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।
समाचार 02 फ़ोटो 02
पेट्रोल पंप पर लूट कर हमला करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
*पहले भी कर चुके हैं लूट की घटना*
अनूपपुर
जिले में पुलिस सहायता केन्द्र देवहरा को मोबाइल से सूचना प्राप्त हुई कि एक मोटरसाइकिल में दो अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा देवहरा पेट्रोल पंप के कर्मचारी के साथ लूटपाट कर धारदार हथियार से गंभीर चोंट पहुंचकर भाग गए हैं, सूचना मिलते ही देवहरा चौकी प्रभारी रंगनाथ मिश्रा उनकी टीम एवं थाना चचाई पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर आरोपियों की पता तलाश स्थानीय लोगों के साथ शुरू कर दिया गया, एक टीम पेट्रोल पंप कर्मचारी जो जिला अस्पताल अनूपपुर में अज्ञात लुटेरो द्वारा लूटपाट कर गंभीर चोंट पहुंचाई गई थी, उसे इलाज हेतु भर्ती कराया गया था, मौके से जाकर पीड़ित प्रकाश चौधरी पिता दीपक चौधरी उम्र 21 वर्ष निवासी देवहरा से पूछताछ किया गया जो बताया कि दो अज्ञात व्यक्ति काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल बिना नंबर की आकर गाली गलौच कर 1600/-रु. नकद व दो नग मोबाईल कीमत 35 हजार रुपए कुल 36600/- को लूटपाट करने के बाद हत्या करने की नियत से चाकू से मारकर गंभीर चोंट पहुंचाया, रिपोर्ट पर अप.क्र.0/25 धारा 296,309(6), 311,312,118 (1),109,3 (5) बीएनएस एवं 25 (बी) आर्म्स एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया, उक्त अपराध को थाना चचाई के अपराध क्रमांक 256/25 धारा 296,309(6) 311,312,118 (1),109,3 (5) बीएनएस. एवं 25 (बी) आर्म्स एक्ट में कायम किया गया। त्काल टीम गठित कर थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस सहायता केन्द्र देवहरा एवं थाना चचाई की पुलिस टीम द्वारा चौकी एवं थाना क्षेत्र में नाकाबंदी करते हुये घटना कारित किये गये दो अज्ञात आरोपियों की पता तलाश कर संदेही अभिषेक राउत (यादव) उर्फ छोटू पिता राजेश्वर राउत (यादव) उम्र 20 वर्ष निवासी भावसिंह नगर थाना कोतवाली कांकेर (छ.ग.) हाल ईटा भट्टा अमलाई एवं अनीस सिंह उर्फ सिद्धार्थ सिंह पिता संतराम सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी ईटा भट्टा थाना अमलाई जिला शहडोल को पकड़कर पूछताछ करने पर घटना स्वीकार किये। उपरोक्त दोनो आरोपियों से लूट किये गए नकदी 1600/-रु, दो टच स्कीन मोबाईल कीमत 35 हजार तथा लूट के समय उपयोग किये गये बिना नम्बर के काले रंग के बजाज पल्सर मोटर सायकल किमती 1 लाख व घटना में प्रयुक्त चाकू तथा इसके अतिरिक्त आरोपीगणों से 04 मंहगे टच स्कीन मोबाईल कीमत लगभग 1.5 लाख कुल संपति 286600/-रु.का मशरुका जप्त कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। दोनो आरोपियों से पूछताछ करने पर अपने इसी बिना नंबर की काले रंग की पल्सर मोटर सायकल से पिछले वर्ष नवम्बर माह 2024 मे मेडियारास में सुथनानाला के पास कट्टा दिखाकर अनूपपुर तरफ से मोटर सायकल से आ रहे तीन लोंगो को उनकी मोटर सायकल रोककर उनसे दो बैग में रखे लगभग सवा लाख रुपये एवं उनके दो टच स्कीन मोबाईल लूट कारित करना बताने पर थाना चचाई के अपराध क्रमांक 213/24 धारा 309 (4)3/5 बीएनएस के मामले में उक्त दोनों आरोपी की गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है, पुलिस न्यायालय से रिमाण्ड में लेकर पूर्व में किये लूट के अपराध एवं आरोपियों के पास से मिले चार स्क्रीन टच मोबाइल एवं मोटरसाइकिल के बारे में विस्तृत पूछताछ कर पूर्व में लूटे गए समान की बरामदगी का प्रयास किया जाएगा।
समाचार 03 फ़ोटो 03
हल्दीराम कंपनी पर उपभोक्ता फोरम न्यायालय ने लगाया एक लाख का जुर्माना
उमरिया
उपभोक्ता न्यायालय उमरिया ने देश की नामचीन पैकेजिंग फूड कंपनी हल्दीराम के ऊपर एक लाख की क्षतिपूर्ति देने का आदेश दिया है,दरअसल पूरा मामला नगर के एक उपभोक्ता कैंप निवासी राकेश दर्दवंशी से जुड़ा है जिसने उमरिया के एक दुकानदार से हल्दीराम नमकीन की 400 ग्राम का पैकेट खरीदा जिसमे मात्रा में कमी का अंदेशा हुआ और उसने उसका वजन कराया तो पैकेट में दर्ज 400 ग्राम की अपेक्षा नमकीन की मात्रा महज 333 ग्राम मिली,जिसके बाद ग्राहक ने दुकानदार हल्दीराम कंपनी के डीलर और डायरेक्ट कंपनी को मेल कर जानकारी दी और कार्यवाही की मांग की,लेकिन सबने चुप्पी साध ली,लेकिन ग्राहक ने हार नहीं मानी और खरीदी के बिल सहित शिकायतों के सभी दस्तावेज लेकर अपने अधिवक्ता के माध्यम से उपभोक्ता कोर्ट पहुंच गया जहां महीनों सुनवाई के बाद न्यायालय ने कंपनी के ऊपर जो फैसला दिया वह हर नजीर बन गया है और हर ग्राहक को जागरूक करने वाला है,उपभोक्ता न्यायालय के अध्यक्ष ने फैसले में हल्दीराम कंपनी नागपुर को अनुचित व्यापार प्रथा का दोषी माना और पैकेट में दर्ज बैच नंबर के आधार पर देश भर के 24230 उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी का करना माना,और एक लाख रुपए की क्षतिपूर्ति देने का फैसला दिया।
इस पूरे मामले में सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि ग्राहक ने क्षतिपूर्ति की रकम जो उसे हासिल होनी थी उसे लेने से इनकार करते हुए किसी सामाजिक संस्था को दान देने का लिखित आवेदन किया जिसके बाद न्यायालय ने अपने आदेश में क्षतिपूर्ति की राशि वृद्धाश्रम को को दान करने का आदेश पारित किया गया।
उमरिया में उपभोक्ता की जागरूकता ने एक बड़ी कंपनी की चोरी को पकड़ा और उसे उचित सजा दिलवाने तक लड़ाई लड़ी इस देश के हरेक आम नागरिक के लिए एक संदेश है कि कंपनियों द्वारा बाजार में बेचे जाने जाने वाले किसी भी उत्पाद की गुणवत्ता को जांच परख कर ले ताकि किसी प्रकार की चोरी का शिकार होने से बचे रहें।
समाचार 04 फ़ोटो 04
खेत मे मवेशी देखने जा रहे बालक को रास्ते मे काटा जहरीला कीड़ा, हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी
शहडोल
जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र के अमिलिहा गांव में 13 वर्षीय बालक की जहरीले कीड़े के काटने से मौत हो गई है। बालक का शव घर से आधा किलोमीटर दूर एक जंगली सड़क में मिला है। शव को सड़क में देख मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि देवलौंद के अमिलिहा गांव में यह घटना घटी है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि बालक दीपेंद्र कोल पिता रामसरोवर घर से खेत की ओर निकला था। लेकिन वह काफी देर तक जब घर वापस नहीं लौटा तो परिजन उसे तलाशने लगे,और तभी गांव में खबर आई कि एक बालक का शव जंगली रास्ते में पड़ा है। जब लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि वह दीपेंद्र का शव है। इसके पैर में जहरीले कीड़े के काटने के निशान दिखाई दिए।
इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा मामले में मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि बालक की मौत गोहाटी के काटने से हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने कहा पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाना मुमकिन होगा।
घटना के बाद से गांव में मातम पसरा गया है। परिजनों ने कहा कि बालक अपने मवेशियों को देखने घर से जंगल की ओर निकला था, और मां ने उसे रोक भी था कि मवेशी अपने समय पर वापस लौट जाएंगे, लेकिन वह नहीं माना और मवेशियों की तलाश करने निकल गया। उसके साथ यह घटना घट गई है।
समाचार 05 फ़ोटो 05
नगर परिषद में पानी संकट गहराया, अध्यक्ष ने मांगी 5 नए बोर उत्खनन की अनुमति
अनूपपुर
जिले के नगर परिषद बरगवां (अमलाई) क्षेत्र में पानी की गंभीर समस्या को देखते हुए नगर परिषद अध्यक्ष गीता गुप्ता ने त्वरित पहल करते हुए जिला प्रशासन और भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम को पत्र लिखकर वन विभाग से 5 नए बोर उत्खनन की अनुमति दिलाए जाने की मांग की है।
नगर परिषद द्वारा बताया गया कि नगर के कई वार्डों में पानी की भारी किल्लत है, जिसके कारण रहवासी परेशान हैं और निकाय के लिए पर्याप्त मात्रा में जल आपूर्ति कर पाना चुनौती बन गया है। पानी की समस्या के कारण नगरवासी आक्रोशित हैं और शीघ्र समाधान की मांग कर रहे हैं।
गीता गुप्ता ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि बोर उत्खनन होने से जल संकट काफी हद तक समाप्त हो जाएगा और नगरवासियों की मूलभूत आवश्यकता पूरी हो सकेगी। उन्होंने जिला कलेक्टर से अनुरोध किया है कि वन विभाग से शीघ्र अनुमति दिलाई जाए, ताकि पानी की समस्या का स्थायी समाधान निकाला जा सके। नगर परिषद अध्यक्ष की इस पहल का उद्देश्य नगर के रहवासियों को राहत दिलाना और गर्मी एवं सूखे के समय में किसी भी तरह की पेयजल आपूर्ति बाधा को रोकना है।
समाचार 06 फ़ोटो 06
विद्युत विभाग किसानों के बिल जमा होने के बाद भी बिजली कनेक्शन काटना बड़ी लापरवाही
अनूपपुर
अनूपपुर विद्युत विभाग की मनमानी के खिलाफ आज किसानों ने कांग्रेसजनों के साथ मिलकर विरोध जताया। जानकारी अनुसार ग्राम बेला क्षेत्र के कई किसानों के सिंचाई पंपों के बिल जमा होने के बावजूद विद्युत कनेक्शन विच्छेद कर दिए गए, जिससे धान फसल की सिंचाई पर संकट खड़ा हो गया है।
पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह के मार्गदर्शन में तथा पिछड़ा वर्ग कांग्रेस जिला अध्यक्ष रजन कुमार राठौर के नेतृत्व में प्रभावित किसान आज कनिष्ठ यंत्री कार्यालय अनूपपुर पहुंचे और विद्युत विभाग के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। किसानों ने बताया कि कनेक्शन काटे जाने से फसल सूखने की कगार पर है और उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कनिष्ठ यंत्री द्वारा अविलंब कनेक्शन जोड़ने का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर उपस्थित कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि विभाग शीघ्र कार्रवाई नहीं करता है तो उग्र विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा की यह किसानों के साथ सीधा अन्याय है। प्रदेश सरकार की दोहरी नीतियों के चलते किसान संकट में हैं। एक ओर किसान समय पर बिल जमा करते हैं, दूसरी ओर विभाग जानबूझकर कनेक्शन काटकर फसलों को नुकसान पहुँचा रहा है। कांग्रेस किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा। कार्यक्रम में कांग्रेसजनों के साथ बड़ी संख्या में प्रभावित किसान उपस्थित रहे। किसानों ने विद्युत विभाग की इस कार्यवाही को अलोकतांत्रिक व अन्यायपूर्ण बताया और प्रशासन से शीघ्र न्याय की मांग की।
समाचार 07 फ़ोटो 07
शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को अब मिलेगी बस सुविधा - राम अवध सिंह
अनूपपुर
कोतमा नगर के बच्चों को शिक्षित करने की दिशा में शिक्षा के क्षेत्र में एक अहम कदम उठाते हुए नगर पालिका परिषद पसान के अध्यक्ष ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुना में अध्ययनरत विद्यार्थियों को बस सुविधा उपलब्ध कराने का फैसला लिया है।यह मांग काफी समय से चल रही थी और बच्चों को विद्यालय आने जाने में काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता था।जिसकी जानकारी जैसे ही नगर पालिका परिषद पसान के अध्यक्ष राम अवध सिंह को लगी वैसे ही उन्होंने स्वतः ही पूरे मामले को संज्ञान लिया और फैसला लिया है कि नगर पालिका की सिटी बस द्वारा अब बच्चे विद्यालय आ जा सकेंगे। अब दूर-दराज़ गांवों से आने वाले बच्चों को विद्यालय पहुँचने में होने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी।इसके लिए नगर पालिका पसान से पास जारी करवाना होगा। विद्यालय प्राचार्य सुचिता शर्मा ने बताया कि लंबे समय से बच्चों और अभिभावकों की ओर से बस सुविधा की मांग की जा रही थी। अब नगर पालिका परिषद पसान के अध्यक्ष राम अवध सिंह के निर्णय से विद्यार्थियों की उपस्थिति और भी बढ़ेगी और शिक्षा की ओर एक नया आयाम मिलेगा।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने नगर पालिका परिषद पसान के अध्यक्ष राम अवध सिंह के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि— “यह सुविधा बच्चों के लिए शिक्षा का मार्ग आसान बनाएगी। अब कोई भी बच्चा दूरी की वजह से पढ़ाई से वंचित नहीं रहेगा। अभिभावकों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि बच्चों को सुरक्षित तरीके से विद्यालय आना-जाना संभव होगा और यह कदम शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक विकास की दिशा में भी मील का पत्थर साबित होगा।
समाचार 08 फ़ोटो 08
अवैध पशु परिवहन पर 8 मवेशियों सहित पीकप जप्त, वाहन चालक गिरफ्तार
शहडोल
जिले के जैतपुर पुलिस ने अवैध रूप से पशु परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वाहन से 8 मवेशियों को बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त नही थी कि एक पिकअप वाहन में अवैध रूप से मवेशियों को भरकर ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर, जैतपुर थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बुढ़ार रोड, ग्राम भाटिया में नाकेबंदी की। पुलिस ने भाटिया मंदिर के पास एक सफेद पिकअप वाहन, जिसका नंबर MP 65 ZC 6383 था, को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान, पुलिस ने पाया कि वाहन में क्षमता से अधिक 8 मवेशी (7 मादा और 1 नर) क्रूरतापूर्वक भरे हुए थे। जानवरों को खड़े होने या बैठने की पर्याप्त जगह नहीं थी। वे एक-दूसरे पर चढ़ रहे थे, जिससे उन्हें गंभीर चोटें लग रही थीं और अनावश्यक पीड़ा का सामना करना पड़ रहा था।
पुलिस ने तत्काल वाहन चालक अनुराग गौतम (उम्र 26 वर्ष), निवासी ग्राम बरगवां, थाना बुढ़ार, जिला शहडोल को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह जैतहरी जिला अनूपपुर के पास से इन जानवरों को खरीदकर दूसरे बाजारों में बेचने के लिए ले जा रहा था।आरोपी के इस कृत्य को पशु क्रूरता अधिनियम का उल्लंघन मानते हुए, जैतपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और सभी मवेशियों को सुरक्षित अभिरक्षा में लिया गया है।
समाचार 09
चलाया गया सफाई अभियान, जनप्रतिनिधि व नगर वासी रहे उपस्थित
अनूपपुर
नगर परिषद डोला में आज दिनांक 24 सितंबर दिन बुधवार को नगर परिषद डोला सेवा पखवाड़ा अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा” के भाव के साथ नगर परिषद में स्वच्छता अभियान चलाया गया जनप्रतिनिधियों के साथ एकजुट हो सभी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों की सहभागिता से परिसर की सफाई की गई। इस अवसर पर उपस्थित जनों को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं जनजागरण का संदेश भी दिया गया ताकि सभी लोग मिलकर अपने आसपास के धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने की प्रेरणा लें।
नगर परिषद डोला के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति मे मुख्य नगर पालिका अधिकारी के निर्देशानुसार शासन की विशेष योजना स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विशेष सफाई अभियान चलाया गया,जिसमें सभी नगरवासी जनप्रतिनिधि एवं कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए ।
समाचार 10
अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त, 2 आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के थाना जैतहरी पुलिस को पैट्रोलिंग के दौरान खोली फाटक रेलवे स्टेशन के किनारे बलबहरा रोड के पास पुलिस को देखकर एक मोटरसाईकल मे सवार दो व्यक्ति जो कि जैतहरी तरफ आ रहे थे, पुलिस की गाडी देखकर मोटरसाईकल घुमाकर तेजी से वापस भागने लगे, संदेह होने पर घेरा बंदी कर पकड लिया गया, आरोपी गोविंदनारायण शुक्ला पिता शिव नारायण शुक्ला उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम गोरसी थाना जैतहरी एवं मोटर सायकल चालक का नाम अजय कुमार उपाध्याय पिता लक्ष्मण उपाध्याय उम्र 54 वर्ष निवासी ग्राम कोलमी थाना भालूमाडा अनूपपुर था। तलाशी लेने पर एक मटमेले रंग के झोला मे रखे 04 पैकेट पोलीथीन के अंदर कुल 4.102 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। आरोपियों गोविंद नारायण शुक्ला एवं अजय कुमार उपाध्याय का उक्त कृत्य NDPS एक्ट के तहत गांजा कीमत 32 हजार, 01 नग मोटरसाईकल कीमत 50 हजार 02 नग मोबाईल कीमत 20 हजार कुल जप्त मशरूका 1,02,000/- रुपए का विधिवत कार्यवाही कर जप्त किया गया एवं आरोपियो के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।