विद्युत विभाग किसानों के बिल जमा होने के बाद भी बिजली कनेक्शन काटना बड़ी लापरवाही

विद्युत विभाग किसानों के बिल जमा होने के बाद भी बिजली कनेक्शन काटना बड़ी लापरवाही


अनूपपुर

अनूपपुर विद्युत विभाग की मनमानी के खिलाफ आज किसानों ने कांग्रेसजनों के साथ मिलकर विरोध जताया। जानकारी अनुसार ग्राम बेला क्षेत्र के कई किसानों के सिंचाई पंपों के बिल जमा होने के बावजूद विद्युत कनेक्शन विच्छेद कर दिए गए, जिससे धान फसल की सिंचाई पर संकट खड़ा हो गया है।

पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह के मार्गदर्शन में तथा पिछड़ा वर्ग कांग्रेस जिला अध्यक्ष रजन कुमार राठौर के नेतृत्व में प्रभावित किसान आज कनिष्ठ यंत्री कार्यालय अनूपपुर पहुंचे और विद्युत विभाग के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। किसानों ने बताया कि कनेक्शन काटे जाने से फसल सूखने की कगार पर है और उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कनिष्ठ यंत्री द्वारा अविलंब कनेक्शन जोड़ने का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर उपस्थित कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि विभाग शीघ्र कार्रवाई नहीं करता है तो उग्र विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

इस अवसर पर पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा की यह किसानों के साथ सीधा अन्याय है। प्रदेश सरकार की दोहरी नीतियों के चलते किसान संकट में हैं। एक ओर किसान समय पर बिल जमा करते हैं, दूसरी ओर विभाग जानबूझकर कनेक्शन काटकर फसलों को नुकसान पहुँचा रहा है। कांग्रेस किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा। कार्यक्रम में कांग्रेसजनों के साथ बड़ी संख्या में प्रभावित किसान उपस्थित रहे। किसानों ने विद्युत विभाग की इस कार्यवाही को अलोकतांत्रिक व अन्यायपूर्ण बताया और प्रशासन से शीघ्र न्याय की मांग की।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget