अवैध रूप से विक्रय की जा रही 22 बोरी यूरिया ऑटो सहित जप्त, फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार
शहडोल
कलेक्टर डॉ. केदार सिंह के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार शहडोल जिले में यूरिया एवं डीएपी के अवैध खाद विक्रय करने वालो के विरूद्व मैदानी अधिकारियो द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। खाद का अवैध विक्रय रोकने हेतु तहसील ब्यौहारी क्षेत्रांतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री नरेंद्र सिंह धर्वुे के निर्देशानुसार नायब तहसीलदार सनी द्विवेदी एवं राजस्व टीम के द्वारा किसानो को वितरित किये जा रहे खाद गोदाम मैरटोला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान किसानो ने अवगत कराया कि एक ऑटो में यूरिया खाद 700 रुपए प्रति बोरी के हिसाब से बेची जा रही है। जिस पर नायब तहसीलदार द्वारा एक किसान को यूरिया खरीदने हेतु भेजा गया, जिसमें प्रदीप पटेल के द्वारा एक बोरी यूरिया 650 रुपए में किसान रामनरेश कोल निवासी भक्ता जयसिंहनगर को विक्रय की गई थी। जिस पर अवैध विक्रय किए जाने के कारण ऑटो और 22 बोरी यूरिया जप्त कर ली गई है।
तीन माह से फरार इनामी आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के थाना प्रभारी निरी संजय खलको के मार्ग दर्शन में चौकी फुनगा पुलिस द्वारा थाना भालूमाड़ा के अपराध क्र0 188/25 धारा -34(2) आवकारी अधिनियम के आरोपी आशुतोष मिश्रा पिता गया प्रसाद मिश्रा निवासी संजयनगर थाना चचाई को अनूपपुर से गिरफ्तार किया गया ।दिनांक 07/05/25 को आरोपी फुनगा पुलिय की कार्यवाही के दौरान अपनी स्कार्पियो छोड़कर पुलिस को चकमा देखऱ फऱार हो गया था स्कार्पियो की तलाशी लेने पर गाड़ी में 41 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मिली थी जिसे पुलिस ने वाहन सहित जप्त कर वाहन स्वामी के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया ।दौराने विवेचना आरोपी वाहन स्वामी को गिरफ्तार किया गया विवेचना जारी है। आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया।