दो अलग-अलग मामलों में धोखाधड़ी का आरोपी व अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान जप्त

दो अलग-अलग मामलों में धोखाधड़ी का आरोपी व अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान जप्त


अनूपपुर

थाना कोतवाली अनूपपुर द्वारा धोखाधड़ी के प्रकरण में 09 वर्षों से फरार चल रहे आरोपी रामदेव राठौर पिता रामलाल राठौर निवासी जैतहरी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

टीकम प्रसाद रजक पिता विशाल रजक उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम हर्दी के द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि सृष्टि वेयर कंपनी के एजेन्ट संतोष राठौर एवं नरेन्द्र राठौर के द्वारा फरियादी को 05 वर्षों में पैसा डबल करने एवं प्रत्येक माह 750 रूपये का बोनस दिये जाने का लालच देकर फरियादी से 50000 रूपये प्राप्त किया जाकर सृष्टि वेयर कंपनी का पालिसी दिया गया तथा संतोष राठौर द्वारा फरियादी से लिये गये 20000 रूपये की कोई पालिसी नही दी गई है। जिस पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 167/2016 धारा 420, 34 पंजीबद्ध किया गया था, तथा प्रकरण की विवेचना के दौरान धारा 467, 468, 471, 120 बी भादवि. 06 म.प्र. निक्षेपकों का संरक्षण अधिनियम का ईजाफा किया गया। प्रकरण के अन्य 10 आरोपियो सामियल लिबिन्सटन निवासी आधारताल जबलपुर, जगदीश प्रसाद चर्मकार निवासी पुरानी बस्ती जैतहरी, रामकृपाल कोल निवासी छुलहा अनूपपुर, ननदऔ राठौर निवासी महुदा जैतहरी, देवेन्द्र कुमार राठौर निवासी जैतहरी, रामकिशोर रैदास निवासी चांदपुर जैतहरी, रामलाल चौधरी निवासी ग्राम कांसा अनूपपुर, नरेन्द्र कुमार राठौर निवासी ग्राम मौहरी अनूपपुर, 09. संतोष राठौर निवासी ग्राम चोरभठी जैतहरी, रामाधार चौधरी निवासी ग्राम अमगंवा जैतहरी को गिरफ्तार किया जा चुका था।

आरोपी रामदेव राठौर पिता रामलाल राठौर निवासी जैतहरी थाना जैतहरी लम्बे समय से फरार चल रहा था, 09 वर्षों से फरार चल रहे आरोपी रामदेव राठौर पिता रामलाल राठौर उम्र 44 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 04 जैतहरी थाना जैतहरी जिला अनूपपुर को अनूपपुर में गिरफ्तार किया गया है।

*अन्तर्राज्यीय चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान जप्त*

जिले के अनूपपुर के रामनगर थाना अन्तर्गत कृष्णा कुमार सिंह पिता स्व. रामेश्वर सिंह, उम्र 28 वर्ष, निवासी काटर नं. बी/7 बाबू लाइन राजनगर ने थाना रामनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी मां के स्वर्गवास के कारण वे परिवार सहित ग्राम नोनार, थाना पीरो जिला भोजपुर (बिहार) चले गए थे। दिनांक 25 मई 2024 को सुबह जब वे अपने घर लौटे तो देखा कि स्टोर रूम की सीट कटी हुई थी और रखी हुई बड़ी पेटी का कुंदा उखड़ा हुआ था।

पेटी खोलकर देखा तो उसमें रखे पुराने पीतल-कांसा के बर्तन (कड़ाही, परात, कलसूप, गिलास, कटोरी, थाली, पतीला, बाल्टी, दिया, प्लेट आदि), पुराना चांदी का पायल, सोने की चैन, चांदी का मेंहदी हाथ का कड़ा एवं नकद ₹2000 चोरी हो गए थे। इस पर अपराध क्रमांक 223/24 धारा 457, 380 भा.दं.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में एक आरोपी को घटना के कुछ समय बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था। दूसरा आरोपी रवि केवट पिता जवाहर केवट उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 19, चोपड़ा शांतिनगर, मनेंद्रगढ़ जिला एमसीवी (छ.ग.) घटना दिनांक से फरार था। आरोपी रवि केवट को गिरफ्तार कर चोरी गया मसरूका बरामद किया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय कोतमा में पेश किया गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget