नपा उपाध्यक्ष ने विद्यालय में विद्यार्थियों को किया साइकिल वितरण
अनूपपुर
जिला मुख्यालय के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर चंदास वार्ड नंबर 13 में विद्यार्थियों को साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष सोनाली पिंटू तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, उनके साथ साइकिल वितरण कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल महामंत्री कमलेश तिवारी पिंटू, विद्यालय के प्राचार्य सुरेन्द्र मिश्रा, वी.के. मालवीय, अलका यादव, विनय टोप्पो, संजय तिवारी, के.के. पाण्डेय, दीपक त्रिपाठी, प्रशांत गुप्ता, वंदना तिवारी, मंजूर खान, माधुरी राठौर, जे.बी. सिंह,संगीता पटेल सहित विद्यालय के छात्र गण उपस्थित रहे।।
साइकिल प्राप्त कर विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। मुख्य अतिथि सोनाली पिंटू तिवारी ने कहा कि यह पहल विद्यार्थियों की शिक्षा यात्रा को आसान बनाने और उनमें आत्मनिर्भरता की भावना विकसित करने में सहायक होगी। विद्यालय प्रबंधन ने इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष सोनाली पिंटू तिवारी का आभार व्यक्त किया।