सफाई कर्मचारियों ने शिव मंदिर में कराया भंडारा
अनूपपुर
जिला मुख्यालय में तिपान नदी के पास स्थित शंकर, बजरंगबली व सांई मंदिर में सावन के उपलक्ष्य में जिला चिकित्सालय में सफाई का कार्य करने वाले दर्जनो सफाई कर्मचारियों के सहयोग से विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। यह भंडारा शाम से शुरू होकर रात 8 बजे तक चलता रहा। मंदिर परिसर में बोल बम के नारों से गूंजने लगा, मानो शिव भक्तों का मेला लगा हो, भंडारा के इस आयोजन में अनूपपुर शहर एव आस पास के गांवों से आए भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। सफाई कर्मचारी मनमोहन राणे ने बताया कि भंडारा, पूजा करने से मन को शांति मिलती है। ऐसा आयोजन हर वर्ष सफाई कर्मचारियों द्वारा किया जायेगा। इस आयोजन में मनमोहन राणे, रवि जॉन, कमल, रानी,नरेश, शिवा, सूरज, कमलेश, टीना सहित अन्य लोगो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।