समाचार 01 फ़ोटो 01
आग के शोलों में लिपटा भारती टावर, कई दुकाने जलकर हुई ख़ाक, करोड़ो हुआ नुकसान
*5 जगह से बुलानी पड़ी फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ की टीम ने संभाला मोर्चा*
शहडोल
संभागीय मुख्यालय शहडोल के हृदय स्थल न्यू गांधी चौक से चंद कदम दूर एमएलबी स्कूल के सामने स्थित भारती टावर में आज मंगलवार तड़के अचानक आग से कई दुकाने जलकर हुई ख़ाक, समय रहते बाहर निकलने से बची लोगों की बची जान। आग लगते देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग आग के शोलों में समा गयी । इस भीषण अग्नि हादसे में टावर में मौजूद कई दुकाने जलकर ख़ाक हो गयी । इस अग्नि हादसे में करोड़ों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। कई दुकाने जलकर राख हो चुकी थी । इस अग्नि हादसे में करोड़ों रुपए का आर्थिक नुकसान दुकान संचालकों को हुआ है।
आग लगने के बाद बिल्डिंग में जैसे ही धुआं फैलना शुरू हुआ ,वहाँ अफरा तफरी मच गयी । बिल्डिंग के उपरी तल में संचालित जिम में हादसे के वक्त करीब आधा सैकड़ा से अधिक लोग व्यायाम कर रहे थे ,साथ ही उपर के फ़्लैट में एक परिवार भी निवासरत था ।इस प्रकार हादसे के वक्त उक्त बिल्डिंग में करीब 60 लोग मौजूद थे । इनमे से जिम में मौजूद लोगों को समय रहते आग की जानकारी लग जाने के कारण वह किसी तरह भाग दौड़ कर बाहर निकल आए । लेकिन उपरी तल में रहने वाले एक परिवार के सदस्यों को समय रहते नपा की हाइड्रोलिक ट्राली में बैठाकर मशक्कत से बाहर निकाला गया । जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं होने पाई । जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुच गये और रेस्क्यू दल को आवश्यक दिशा निर्देश दिया । आग की भयावहता का अंदाज इस बात से भी लगाया जा सकता है कि वहाँ से उठ रहे धुँआ का गुबार आसमान में डेढ़ से दो सौ फीट ऊपर बाणगंगा के समीप मौजूद लोगों को भी दिखाई दे रहा था।
हादसे की जानकारी नपा को देने के बाद जब दमकल कर्मी वहाँ पहुंचे । तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था । जिस पर आग के विकराल रूप को देख दमकल कर्मियों ने इसकी जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी । जिसके बाद मुख्यालय के फायर बिग्रेड के साथ जिले के धनपुरी बुढार जयसिंहनगर ,एसईसीएल एवं ओपीएम से भी दमकल की गाडिया व ओपीएम् की रेस्क्यू टीम भी मौके पर बुलाई गयी । साथ ही एसडी आर ऍफ़ की टीम भी वहाँ पहुची । दूसरे निकायों से दमकल वाहनों के पहुचने तक करीब 20 राउंड स्थानीय दमकल कर्मी पानी का छिडकाव कर आग को बुझाने की मशक्कत कर चुके थे । लेकिन जब तक टावर में लगी आग पर पूरी तरह काबू पाया जाता ,कई दुकाने जलकर ख़ाक हो चुकी थी। जिस भारती टावर में यह भीषण अग्नि हादसा हुआ ,उसमे दर्जनों छोटी बड़ी दुकाने मौजूद है । नीचे स्थित हरियाण हैंडलूम में शार्ट सर्किट से सबसे पहले आग लगी और फिर देखते ही देखते आग का दायरा बढ़ता गया । हैन्लूम व जिम समेत कई दुकाने इस भीषण आग में जलकर राख हो गयी ।
समाचार 02 फ़ोटो 02
संकल्प महाविद्यालय का 9वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास एवं सांस्कृतिक वैभव के साथ संपन्न
*दीप प्रज्ज्वलन, मनमोहक प्रस्तुतियां और प्रतिभा सम्मान बने समारोह के आकर्षण*
अनूपपुर
संकल्प महाविद्यालय, अनूपपुर ने अपनी सफलता की गौरवमयी 8 वर्ष की यात्रा पूर्ण कर 9वें स्थापना दिवस का भव्य आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास, सांस्कृतिक विविधता और गरिमामय माहौल में किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी कलेक्टर कमलेश पुरी, विशिष्ट अतिथि डॉ. आर. के. वर्मा, जिला थाना प्रभारी अरविन्द जैन, तुलसी कॉलेज के प्राचार्य अनिल सक्सेना एवं उप-प्राचार्य डॉ. जे. के. संत उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पूजा-अर्चना के साथ हुआ। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें पारंपरिक एवं आधुनिक नृत्य, भावपूर्ण गीत, कविताएं और लघु नाट्य प्रस्तुति शामिल रही। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और विद्यार्थियों की अद्भुत प्रतिभा एवं रचनात्मकता को उजागर किया।
संस्थान के संचालक अंकित शुक्ला ने प्रेरणादायक संबोधन में महाविद्यालय की स्थापना से लेकर अब तक की उपलब्धियों का उल्लेख किया। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता, अनुशासन और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए कहा कि पिछले आठ वर्षों में संकल्प महाविद्यालय ने शिक्षा और सामाजिक योगदान के क्षेत्र में जो पहचान बनाई है, वह सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। आने वाले वर्षों में हमारा संकल्प इसे नई ऊँचाइयों तक पहुँचाना है। महाविद्यालय के प्रोफेसरों ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए मेहनत, सकारात्मक सोच और निरंतर सीखते रहने के महत्व पर बल दिया। कार्यक्रम के समापन पर संयोजकों ने सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल महाविद्यालय की एकजुटता को सुदृढ़ करते हैं, बल्कि विद्यार्थियों में नई ऊर्जा, आत्मविश्वास और प्रेरणा का संचार भी करते हैं। संकल्प महाविद्यालय का 9वां स्थापना दिवस इस बात का सशक्त प्रमाण है कि यह संस्थान शिक्षा, संस्कृति और नैतिक मूल्यों के क्षेत्र में निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है तथा भविष्य में भी उत्कृष्टता की नई मिसालें स्थापित करता रहेगा।
समाचार 03 फ़ोटो 03
पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ़ की कार्यवाही, दो आरोपी गिरफ्तार 18 मवेशियों को कराया मुक्त
अनूपपुर
जिले के थाना कोतमा को सूचना प्राप्त हुई कि सेमरिहा चौराहा के पास करीब 17 से 18 मवेशी भैस पडा को कुछ व्यक्तियों के द्वारा निर्दयता पूर्वक मारपीट कर बिना चारा भूसा दिये हाकते मारते हुए केशवाही तरफ ले जा रहे है। सूचना पर तत्काल थाना कोतमा की पुलिस टीम द्वारा सूचनाकर्ता के बतायें स्थान सेमरिहा चौराहा की ओर रवाना हुई, ग्राम सेमरिहा के कुछ ग्रामीणों को सूचित कर घेराबंदी हेतु कहा गया। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई कर सेमरिहा चौराहा पहुंच कर पर ग्रामीणों के सहयोग से आरोपी स्वामीदीन अगरिया पिता भगवानदीन अगरिया निवासी ग्राम लोहासुर थाना कोतमा के कब्जे से 18 नग भैस पड़ा जप्त कर मौके पर ही प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किया। मवेशियों के संबंध में पूछताछ पर आरोपी स्वामीदीन ने बताया कि दादू मुसलमान निवासी केशवाही के द्वारा आसपास के गांवों से मवेशियो को खरीदवाकर छोटू महरा ग्राम लोहासुर के बाडा मे रखवाया जाता है, जिन्हे अपने साथियों शनि महरा व रामशरण कंजर निवासी लोहासुर के द्वारा केशवाही दादू मुसलमान के यहां ले जाना बताया तथा शनि महरा व रामशरण कंजर को अंधेरे में भाग जाना बताया, जिस पर आरोपी दादू मुसलमान उर्फ अजमत अली उम्र 42 साल निवासी मौहार टोला, केशवाही जिला शहडोल को भी गिरफ्तार किया गया है। उक्त 18 नग मवेशी कीमती करीबन 9 लाख रुपये को थाना कोतमा पुलिस द्वारा पशु तस्करों से मुक्त कराकर, आरोपीगण स्वामीदीन अगरिया पिता भगवानदीन अगरिया निवासी ग्राम लोहासुर थाना कोतमा, दादू मुसलमान उर्फ अजमत अली निवासी मौहार टोला, केशवाही जिला शहडोल , छोटू महरा ग्राम लोहासुर , रामशरण कंजर निवासी लोहासुर के विरूध्द पशुओं के प्रति क्रुरता निवारण अधिनियम एवं म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धाराओं का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लेकर अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
समाचार 04 फ़ोटो 04
डॉ. देवेंद्र कुमार तिवारी बने जिला रेडक्रस्ट सोसायटी के सचिव
अनूपपुर
समाजसेवी, पीआरटी महाविद्यालय के संचालक एवं भारत विकास परिषद के प्रान्त अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र कुमार तिवारी को जनरल सेक्रेटरी, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी भोपाल के मार्गदर्शन में और कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी हर्शल पंचोली के अनुमोदन उपरान्त नियुक्त किया गया है। जिनका कार्यकाल 01 अगस्त 2025 से आगामी आदेश तक रहेगा। जिले में रेडक्रॉस सोसाइटी विद्यालयों व महाविद्यालयों में रेड क्रास क्लब का गठन करना, पीड़ितों को सहायता प्रदान करना ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करना ,आपदा मित्र बनाना इत्यादि कार्य करती है। अनूपपुर जिले में इसके अध्यक्ष कलेक्टर हैं और हर्ष का विषय है कि जब से अनूपपुर जिला का गठन हुआ है तब से रेड क्रॉस सोसाइटी का सचिव समाज सेवियों में से पहली बार नियुक्त किया गया है। डॉ. तिवारी के सचिव नियुक्त होने पर मनोज द्विवेदी, राज किशोर तिवारी, राजेश पयासी,वीरेंद्र राठौर ,आनंद पाण्डेय हरिशंकर वर्मा, संतोष सिंह अनिल तिवारी, श्री द्विवेदी ब्रजभूषण शुक्ला अरविंद पाठक,महेश दीक्षित,मधुकर चतुर्वेदी सहित सैकड़ों शुभचिंतको ने बधाइयां दी है। |
समाचार 05 फ़ोटो 05
जनजातीय क्षेत्र में दिखा सनातन का भव्य रूप, बोल बम के साथ अमरकंटक से निकली कांवड़ियों की यात्रा
अनूपपुर
पवित्र नगरी अमरकंटक में सावन के पावन अवसर पर 4 अगस्त 2025 को सुबह 6:00 पवित्र नगरी अमरकंटक के नर्मदा उद्गम स्थल से बमलेश्वर धाम बावनगढ़ के लिए बोल बम कावड़ यात्रा नर्मदा अंचल वीर शिवाजी युवा संगठन हीरा सिंह श्याम मित्र मंडली के नेतृत्व में मां नर्मदा की पूजा करने के पश्चात यात्रा अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान की। इस यात्रा में लगभग 2 से 3 हजार लोगों ने अपनी सहभागिता निभाई। आदिवासी परंपरा को सजोये हुए इस यात्रा के विहंगम दृश्य को देखने लायक था जनजातीय क्षेत्र में इस यात्रा से दिखा सनातन का भव्य रूप बोल बम कावड़ यात्रा में शामिल भक्तों ने नर्मदा जल लेकर 45 किलोमीटर का सफर तय करते हुए बमलेश्वर धाम बावनगढ़ पहुंचे ।मैकल पर्वत के वादियों में स्थित प्राचीन शिव मंदिर पहुंच कर शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया और भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया।
अमरकंटक निकली बमलेश्वर धाम बावनगढ़ के लिए कावड़ यात्रा का ग्राम पंचायत अमरकंटक पोड़की , मुंडाकोना भंवरिया, लालपुर, बिजौडी, पमरा ,भरनी ,ताली, दोनिया, बटकी, जामकछार, मिर्चा, दादर तथा अन्य स्थानों पर जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया यात्रा में शामिल शिव भक्तों को सभी लोगों ने भरपूर समर्थन दिया फूल मालाओं से जहां उनका स्वागत हुआ तो वही चाय नाश्ते की व्यवस्था क्षेत्र की जनमानस द्वारा की गई।
पिछले 6 वर्षों से निरंतर निकलने वाली इस बोल बम कावड़ यात्रा का नेतृत्व करने वाले भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने बताया कि मैकल पर्वत की वादियों में प्राचीन मंदिर बमलेश्वर धाम बावनगढ़ स्थित है, यहां पर नर्मदा जल का जलाभिषेक करना अपने आप में एक पुण्य का कार्य है । भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने इस यात्रा में शामिल सभी भक्तों तथा यात्रा को सफल बनाने में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने वाले सभी सनातनी प्रेमियों के प्रति हृदय से आभार प्रकट किया और कहा कि सनातन धर्म को इसी तरह सभी लोग शक्ति प्रदान करें।
समाचार 06 फ़ोटो 06
पुलिस का प्रधान आरक्षक ड्यूटी के दौरान शराब पीने व अवैध कारोबार में संलिप्तता का लगा आरोप
अनूपपुर
जिले के भालूमाड़ा थाना में एक बार फिर एक वरिष्ठ अधिकारी के आचरण पर सवाल उठ गए हैं। भालूमाड़ा थाने में तैनात प्रधान आरक्षक अखिलेश तिवारी पर ड्यूटी के दौरान शराब पीने और अवैध गतिविधियों को संरक्षण देने के गंभीर आरोप लगे हैं। स्थानीय लोगों और सहकर्मियों का कहना है कि तिवारी लगातार विवादों में घिरे रहते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें प्रधान आरक्षक अखिलेश तिवारी जिनका बैच नंबर 199 को ड्यूटी के समय शराब पीते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में वह पुलिस की वर्दी में ही एक गिलास से शराब पी रहे हैं, जिससे पुलिस विभाग की छवि को गहरा धक्का लगा है। यह मामला सामने आने के बाद से जनता और पुलिस प्रशासन में तीखी प्रतिक्रियाएं हो रही हैं।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, अखिलेश तिवारी पर भालूमाड़ा में तैनाती के बाद से ही अवैध कारोबारों और आरोपियों के साथ मिलकर काम करने के आरोप लगते रहे हैं। कई लोगों का आरोप है कि वह अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अवैध गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं। इस मामले में अभी तक पुलिस प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन स्थानीय लोग और सामाजिक कार्यकर्ता तिवारी के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसे अधिकारी पुलिस विभाग की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रहे हैं और उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
अखिलेश तिवारी का नाम पहले भी कई विवादों में सामने आ चुका है। उन पर अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं, लेकिन अब तक उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इस नए मामले के बाद पुलिस प्रशासन के सामने एक बार फिर सवाल खड़ा हो गया है कि क्या ऐसे अधिकारियों को बचाया जाएगा या उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी? जनता की नजर अब पुलिस प्रशासन पर टिकी है कि वह इस मामले में क्या कदम उठाता है।
समाचार 07 फ़ोटो 07
विद्यालय की हालत जर्जर, छत से टपक रहा है पानी, हो सकती है अनहोनी
अनूपपुर
जिले के जनपद पंचायत जैतहरी जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश विकासखंड जैतहरी के विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ में ग्राम पंचायत सेमारवार में स्थित विद्यालय जर्जर हो चुका है, बरसात के मौसम में छत पूरी तरह से लीकेज पानी अंदर गिर रहा है, जिसमें टीचर लोग विद्यालय से 500 मीटर दूरी निजी घर में विद्यालय लगा रहे हैं, बच्चों के अभिवावक द्वारा है इस विद्यालय के शिक्षक द्वारा पूछा गया कि इस विद्यालय में यह व्यवस्था कब से चल रही है तो उन्होंने बताया की करीब 4-5 साल से चल रहा है, इसकी शिकायत हमने शिक्षा विभाग में किया है, इस विद्यालय की स्थिति देखकर अभिभावक लोग अपने बच्चों का नाम कटवा कटवा कर दूसरे स्कूल में नाम लिखा रहे है, इस विद्यालय का व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल हो गईं हैं, छत कभी भी टूट सकती है, शौचालय में कोई व्यवस्था, पेय जल पीने की सुविधा, लाइट की व्यवस्था नहीं है, इस विद्यालय की व्यवस्था बिल्कुल लाचार हो चुका है, बहुत ही गंभीर हालत में बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर स्कूल पढ़ने जा रहे हैं, परिजन को बहुत ज्यादा डर है कि कभी भी इस विद्यालय के क्षतिग्रस्त हो सकता है, यह विद्यालय में शासन प्रशासन की नजर आज तक नहीं पड़ी जो कभी भी टूट सकती है।
समाचार 08
सफाई कर्मचारियों ने शिव मंदिर में कराया भंडारा
अनूपपुर
जिला मुख्यालय में तिपान नदी के पास स्थित शंकर, बजरंगबली व सांई मंदिर में सावन के उपलक्ष्य में जिला चिकित्सालय में सफाई का कार्य करने वाले दर्जनो सफाई कर्मचारियों के सहयोग से विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। यह भंडारा शाम से शुरू होकर रात 8 बजे तक चलता रहा। मंदिर परिसर में बोल बम के नारों से गूंजने लगा, मानो शिव भक्तों का मेला लगा हो, भंडारा के इस आयोजन में अनूपपुर शहर एव आस पास के गांवों से आए भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। सफाई कर्मचारी मनमोहन राणे ने बताया कि भंडारा, पूजा करने से मन को शांति मिलती है। ऐसा आयोजन हर वर्ष सफाई कर्मचारियों द्वारा किया जायेगा। इस आयोजन में मनमोहन राणे, रवि जॉन, कमल, रानी,नरेश, शिवा, सूरज, कमलेश, टीना सहित अन्य लोगो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
समाचार 09
अवैध अंग्रेजी शराब जप्त, 2 आरोपी गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस अनूपपुर द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि दो लड़के टी.वी.एस. मोपेड CG16CT5752 में अवैध अंग्रेजी शराब लेकर जा रहे है जिस पर टी.आई. कोतवाली अरविन्द के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक पवन प्रजापति, प्रधान आरक्षक रीतेश सिहं, आरक्षक प्रकाश तिवारी दीपक बुन्देला, चालक प्रधान आरक्षक खेमराज मार्को द्वारा बाबा कालोनी उंजीर बगीचा के पास आरोपी विक्रम पटेल पिता सुखलाल पटेल उम्र करीब 27 साल निवासी ग्राम पिपरिया व राजकुमार कोल पिता सोहनलाल कोल उम्र करीब 27 साल निवासी ग्राम पिपरिया से अवैध अंग्रेजी शराब कुल 39.75 लीटर कीमती 42, 226 रुपये एवं टी. वी. एस. मोपेड CG16CT5752 कीमती 80, 000 रुपये जप्त कर आरोपीगणो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 390/25 धारा 34(1) आबकारी एक्ट का कायम कर गिरफ्तार किया गया है।
समाचार 10
11 गुम मोबाइल पुलिस ने वापस दिलाए
अनूपपुर
पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान द्वारा पूरे जिले में गुम हुए मोबाइलों को दस्तयाब कर उनके मालिकों को सुपुर्द करने के निर्देश दिए गए थे। थाना कोतमा द्वारा गुम हुए मोबाइल फोनो को दस्तयाब करने हेतु टीम बनाई गई, पुलिस टीम द्वारा साइबर सेल अनूपपुर की मदद से 11 मोबाइलों को दस्तयाब कर संबंधित मोबाइल फोन के मालिकों को सुपर्द किया गया । मोबाइल मिलने पर संबंधित आवेदकों ने पुलिस की प्रशंसा करते हुए खुशी जाहिर की है ।