शातिर सायकल चोर गिरफ्तार अनूपपुर सहित छत्तीसगढ़ राज्य में भी सायकल चोरी की करता था वारदात

शातिर सायकल चोर गिरफ्तार अनूपपुर सहित छत्तीसगढ़ राज्य में भी सायकल चोरी की करता था वारदात


अनूपपुर

थाना कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा दिन दहाड़े घर में घुसकर सायकल चोरी करने वाले शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जो पकड़े गए आरोपी द्वारा अनूपपुर सहित मनेन्द्रगढ (छत्तीसगढ़ ) में भी घरों में घुसकर सायकल चोरी करने की वारदात घटित किया है।

दिलशेर अली राठौर पिता हसन अली राठौर उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड न. 06 सामतपुर अनूपपुर के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई की सुबह सामतपुर स्थित घर के अंदर रखी हुई नई काले कलर की रेन्जर सायकल जिसपर SEVENTY SEVEN MX-3 लिखा है जिसकी कीमत करीब 8000 रुपये है किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई। उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 432/25 धारा 331(3), 305(a) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर जांच की गई। 

पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल एवं आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरो की मदद से सायकल चोर पीर मोहम्मद उर्फ नाना पिता शेख अब्राहम उम्र करीब 45 साल निवासी खोंगापानी थाना मनेन्द्रगढ़ जिला एम.सी.बी. छत्तीसगढ को गिरफ्तार कर चोरी की गई सायकल को जप्त किया गया है। कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ पर खुलासा हुआ है कि पीर मोहम्मद द्वारा मनेन्द्रगढ़ (छ.ग.) में भी दिन के समय घरो में घुसकर सायकल चोरी करने की वारदात घटित की है,  जिसका सीसीटीवी फुटेज पुलिस को प्राप्त हुआ है। प्रकरण में दिलशेर अली राठौर के घर पर सीसीटीवी कैमरा लगे होने से पुलिस को शीघ्र ही आरोपी को पकड़ने एवं चोरी गई सायकल को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। 

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget