चोरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त, आरोपी गिरफ्तार, अवैध उत्तखनन में 2 ट्रैक्टर जप्त

चोरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त, आरोपी गिरफ्तार, अवैध उत्तखनन में 2 ट्रैक्टर जप्त


अनूपपुर

जिले के कोतमा थाना अंतर्गत विनोद केवट पिता शिवप्रसाद केवट निवासी पचखुरा की ट्रेक्टर ट्राली की चोरी होने की सूचना पर थाना में धारा 303(2) बीएनएस का अपराध कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम ने लगातार प्रयास कर घटनास्थल तथा आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह सीसीटीव्ही फुटेज को खगांला एवं संदेहियों से पूछताछ किया गया। काफी प्रयास तथा सक्रिय मुखबिर तंत्र की मदद से संदेही आरोपी संतोष सिंह गोंड़ निवासी मैनटोला थाना बिजुरी से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि मैं एवं हरीलाल सिंह गोंड़ निवासी मैनटोला थाना बिजुरी हरीलाल सिंह का ट्रैक्टर इंजन लेकर हम दोनों पचखुरा पहुंचकर सड़क किनारे रखे ट्राली को हरीलाल के ट्रेक्टर के इंजन में फंसा कर चोरी करके ट्राली को हरीलाल गोंड़ निवासी मैनटोला बिजुरी के घर के बाड़े में छिपाकर रख दिये थे । जिसे पुलिस द्वारा आरोपी संतोष सिंह गोंड़ की निशादेही पर ट्रेक्टर ट्राली को हरिलाल गोंड़ के घर के बाड़े से जप्त कर थाना लाकर सुरक्षित खड़ा किया गया है।  जप्तशुदा ट्रेक्टर ट्राली तथा अपराध में प्रयुक्त ट्रैक्टर इंजन की कुल कीमत तकरीबन 6 लाख रूपये है । मामले का अन्य आरोपी हरीलाल सिंह गोंड़ फरार है, जिसकी पता तलाश जारी है।

*अवैध रेत उत्खनन, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त* 

जिले केकलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देशन तथा उपसंचालक खनिज प्रशासन के मार्गदर्शन में बिजुरी अंतर्गत ग्राम बेलगांव स्थित कनई नाले से अवैध रेत उत्खनन किए जाने संबंधी प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की गई। प्राप्त शिकायत की जांच हेतु नायब तहसीलदार वृत आमाडाड, पुलिस थाना बिजुरी एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान दो ट्रैक्टर-ट्रॉली रेत से भरी हुई पाई गईं। इनमें एक सोनालिका कंपनी का ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 54 एए 1864 तथा एक स्वराज कंपनी का बिना नंबर का ट्रैक्टर शामिल है। दोनों वाहनों को जब्त कर थाना बिजुरी में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया है। दोषियों के विरुद्ध न्यायालय कलेक्टर में प्रकरण दर्ज किए जाने की कार्यवाही की जा रही है। 

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget