समाचार 01 फ़ोटो 01
शातिर सायकल चोर गिरफ्तार अनूपपुर सहित छत्तीसगढ़ राज्य में भी सायकल चोरी की करता था वारदात
अनूपपुर
थाना कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा दिन दहाड़े घर में घुसकर सायकल चोरी करने वाले शातिर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जो पकड़े गए आरोपी द्वारा अनूपपुर सहित मनेन्द्रगढ (छत्तीसगढ़ ) में भी घरों में घुसकर सायकल चोरी करने की वारदात घटित किया है।
दिलशेर अली राठौर पिता हसन अली राठौर उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड न. 06 सामतपुर अनूपपुर के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि दिनांक 29.08.25 की सुबह करीब 10.45 बजे सामतपुर स्थित घर के अंदर रखी हुई नई काले कलर की रेन्जर सायकल जिसपर SEVENTY SEVEN MX-3 लिखा है जिसकी कीमत करीब 8000 रुपये है किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई। उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 432/25 धारा 331(3), 305(a) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर जांच की गई।
पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल एवं आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरो की मदद से सायकल चोर पीर मोहम्मद उर्फ नाना पिता शेख अब्राहम उम्र करीब 45 साल निवासी खोंगापानी थाना मनेन्द्रगढ़ जिला एम.सी.बी. छत्तीसगढ को गिरफ्तार कर चोरी की गई सायकल को जप्त किया गया है। कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ पर खुलासा हुआ है कि पीर मोहम्मद द्वारा मनेन्द्रगढ़ (छ.ग.) में भी दिन के समय घरो में घुसकर सायकल चोरी करने की वारदात घटित की है, जिसका सीसीटीवी फुटेज पुलिस को प्राप्त हुआ है। प्रकरण में दिलशेर अली राठौर के घर पर सीसीटीवी कैमरा लगे होने से पुलिस को शीघ्र ही आरोपी को पकड़ने एवं चोरी गई सायकल को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
समाचार 02 फ़ोटो 02
चोरी हुई ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त, आरोपी गिरफ्तार, अवैध उत्तखनन में 2 ट्रैक्टर जप्त
अनूपपुर
जिले के कोतमा थाना अंतर्गत विनोद केवट पिता शिवप्रसाद केवट निवासी पचखुरा की ट्रेक्टर ट्राली की चोरी होने की सूचना पर थाना में धारा 303(2) बीएनएस का अपराध कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम ने लगातार प्रयास कर घटनास्थल तथा आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह सीसीटीव्ही फुटेज को खगांला एवं संदेहियों से पूछताछ किया गया। काफी प्रयास तथा सक्रिय मुखबिर तंत्र की मदद से संदेही आरोपी संतोष सिंह गोंड़ निवासी मैनटोला थाना बिजुरी से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि मैं एवं हरीलाल सिंह गोंड़ निवासी मैनटोला थाना बिजुरी हरीलाल सिंह का ट्रैक्टर इंजन लेकर हम दोनों पचखुरा पहुंचकर सड़क किनारे रखे ट्राली को हरीलाल के ट्रेक्टर के इंजन में फंसा कर चोरी करके ट्राली को हरीलाल गोंड़ निवासी मैनटोला बिजुरी के घर के बाड़े में छिपाकर रख दिये थे । जिसे पुलिस द्वारा आरोपी संतोष सिंह गोंड़ की निशादेही पर ट्रेक्टर ट्राली को हरिलाल गोंड़ के घर के बाड़े से जप्त कर थाना लाकर सुरक्षित खड़ा किया गया है। जप्तशुदा ट्रेक्टर ट्राली तथा अपराध में प्रयुक्त ट्रैक्टर इंजन की कुल कीमत तकरीबन 6 लाख रूपये है । मामले का अन्य आरोपी हरीलाल सिंह गोंड़ फरार है, जिसकी पता तलाश जारी है।
*अवैध रेत उत्खनन, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त*
जिले केकलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देशन तथा उपसंचालक खनिज प्रशासन के मार्गदर्शन में बिजुरी अंतर्गत ग्राम बेलगांव स्थित कनई नाले से अवैध रेत उत्खनन किए जाने संबंधी प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की गई। प्राप्त शिकायत की जांच हेतु नायब तहसीलदार वृत आमाडाड, पुलिस थाना बिजुरी एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान दो ट्रैक्टर-ट्रॉली रेत से भरी हुई पाई गईं। इनमें एक सोनालिका कंपनी का ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 54 एए 1864 तथा एक स्वराज कंपनी का बिना नंबर का ट्रैक्टर शामिल है। दोनों वाहनों को जब्त कर थाना बिजुरी में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया है। दोषियों के विरुद्ध न्यायालय कलेक्टर में प्रकरण दर्ज किए जाने की कार्यवाही की जा रही है।
समाचार 03 फ़ोटो 03
सिंघौरा के हाट बाजार में हों रही है अवैध वसूली, चारो तरफ गंदगी का आलम, दुकानदार परेशान
अनूपपुर
विकास खण्ड जैतहरी के आने वाली ग्राम पंचायत सिंघौरा आश्रम के हाट बाजार में साप्ताहिक बाजार लगने की परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है, यह बाजार स्थानीय व्यापारियों और ग्रामीणों के लिए आर्थिक गतिविधियों का महत्वपूर्ण केंद्र है। हालांकि, हाल के दिनों में यहाँ अवैध वसूली और साफ-सफाई की गंभीर लापरवाही के मामले सामने आए हैं, जिससे दुकानदारों में रोष है ।
उपसरपंच जगनारायण यादव द्वारा मनमानी वसूली हर रविवार को बाजार में दूर दरार से आए छोटे-बड़े सभी दुकानदारों से हजारों रुपये की बैठकी वसूली कर दुकानदारो को पर्ची नहीं दी जाती है, पंचायत अधिकारियों उपसरपंच के प्रभाव में है और उनकी संलिप्तता है जिससे उपसरपंच ने सरपंच सचिव को अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर सीधे तौर पर दुकानदारों से मनमानी तरीके से बिना पर्ची दिए पैसा वसूली करता हैं और साफ-सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, आलम यह है कि दुकान के अगल बगल और जगह-जगह कचरे के ढेर लगी है, प्लास्टिक पॉलीथिन और अन्य अपशिष्ट बिखरे होने के बावजूद, पंचायत या ठेकेदार द्वारा सफाई का कोई प्रबंध नहीं किया जाता।
बाजार वसूली की प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है। इससे प्राप्त राशि का सीधे पंचायत विकास कार्यों में उपयोग होना चाहिए न कि निजी हाथों में जाना जवाबदेही का अभाव: ग्राम पंचायत के सचिव का कर्तव्य है कि वह सरपंच के प्रति उत्तरदायी हो और गाँव के विकास तथा धन के अभिलेखों का रखरखाव करे । हालाँकि, इस मामले में सचिव की भूमिका संदिग्ध है सैकड़ों दुकानदार गंदगी और अवैध वसूली से तंग आ चुके हैं उनका कहना है कि पंचायत और ठेकेदार की लापरवाही से उनका व्यवसाय प्रभावित हो रहा है, वसूली की गई राशि का हिसाब-किताब पेश किया जाए। बाजार में नियमित सफाई की व्यवस्था की जाए उपसरपंच और ठेकेदार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए सिंघौरा का हाट बाजार मामला पंचायत प्रशासन में व्याप्त भ्रष्टाचार और लापरवाही की ओर इशारा करता है।
समाचार 04 फ़ोटो 04
न्यायालय के स्थगन आदेश के बाद भी दबंग कर रहे है भवन निर्माण, बेवा महिला नही मिल रहा न्याय
अनूपपुर
जिले के तहसील जैतहरी के पटवारी हल्का चोरभठी के किसान वेल कुंवर पत्नी स्वर्गीय रामनाथ राठौर व मानसिक रूप से विकलांग पुत्र रामसिंह राठौर अपने पुस्तैनी पट्टा के जमीन में निर्माण कार्य रुकवायें जाने को लेकर आफिस का चक्कर काटते थक चुके हैं, न्यायालय तहसीलदार जैतहरी के अस्थाई स्थगन आदेश के बाद भी निर्माण कार्य धड़ल्ले से जारी है।
बेसहारा व वृद्ध महिला वेल कुंवर राठौर का कहना है कि ग्राम चोरभठी स्थित आराजी खसरा नंबर 1291/1/1/2 जो कि आवेदिका का पुस्तैनी व पट्टे की भूमि है पर मनमोहन पिता सुखराम राठौर के द्वारा न्यायालय तहसीलदार जैतहरी का अस्थाई स्थगन आदेश दिनांक 20/8/2025 जिसकी आगामी सुनवाई तारीख 16/9/2025 तक है उसका खुला उलंघन करके निर्माण कार्य जारी किया हुआ है। मनमोहन राठौर के घर बड़े नेताओं का आना-जाना लगा रहता है, स्वयं कांग्रेस पार्टी का ऊंची पहुंच वाला बड़ा नेता हैं, जिसके कारण पुलिस व प्रशासन आवेदिका के जमीन में धड़ल्ले से हो रहे निर्माण कार्य को रोकने के लिए ठोस कार्यवाही नहीं कर रही है। वृद्ध होने के कारण आने जाने में दिक्कत हो रही है एवं पुत्र मानसिक रूप से विकलांग है जिसका नाजायज फायदा उठाते हुए आवेदिका की जमीन पर कानून का परवाह नहीं किया जाकर एवं न्यायालय तहसीलदार के अस्थाई आदेश का अवमानना करते हुए धड़ल्ले से निर्माण कार्य जारी किया है। उक्त निर्माण कार्य में स्थगन आदेश जब नींव का कार्य शुरू हुआ था लेकिन अब निर्माण कार्य खिड़की लेवल तक पहुंच गई है, निर्माण कार्य को रोकने के लिए कई बार तक 100 डायल करवाईं, थाना जैतहरी में रिपोर्ट लिखाई, तहसीलदार जैतहरी के न्यायालय में चक्कर काटती हुई न्याय की मांग करता रहीं लेकिन कोई असर नहीं हो रही है, यदि उक्त निर्माण कार्य को नहीं रोका गया तो आवेदिका का अपूर्णनीय क्षति होगी। जिला प्रशासन व पुलिस से मांग की है कि उक्त निर्माण कार्य को रोकने ठोस कार्रवाई किया जाकर आवेदिका को न्याय दिलवाया जाए।
समाचार 05 फ़ोटो 05
ठेका मजदूरों के वेतन में विसंगतियों का मामला, कोल कंपनी प्रबंधन पर गंभीर आरोप
अनूपपुर
कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल जमुना-कोतमा क्षेत्र में कार्यरत ठेका मजदूरों के शोषण और वेतन विसंगतियों को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। श्रमिक संगठन के अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला एच.एम.एस. जमुना कोतमा क्षेत्र के द्वारा एसईसीएल निदेशक कार्मिक बिलासपुर महाप्रबंधक को सौंपे गए ज्ञापन में ठेका मजदूरों के साथ हो रहे अन्याय की जानकारी दी गई है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि जमुना-कोतमा क्षेत्र की आमाडाड़ ओपीसी एवं बरतराई भूमिगत कोल खदानों में लगभग 200 ठेका मजदूर कार्यरत हैं, जिन्हें कंपनी प्रबंधन द्वारा निर्धारित 1350 रुपए प्रतिदिन की मजदूरी के स्थान पर मात्र 300 से 400 रुपए ही दिए जा रहे हैं। श्रमिकों का आरोप है कि ठेकेदार और प्रबंधन की मिलीभगत से मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। न तो उन्हें पूरा वेतन दिया जाता है और न ही मजदूरी की सही जानकारी उपलब्ध कराई जाती है।
इसके अतिरिक्त मजदूरों से खाना पूर्ति के नाम पर पैसे काटे जाते हैं तथा वेतन स्लिप निकालकर 300-400 रुपए का भुगतान किया जाता है। इतना ही नहीं, नौकरी से हटाने की धमकी देकर मजदूरों पर दबाव बनाया जाता है। संगठन ने यह भी आरोप लगाया कि कंपनी प्रबंधन द्वारा एलपीसी पर जबरन हस्ताक्षर कराए जाते हैं और उसके बाद मजदूरों के नाम से दूसरी प्रति तैयार कर ली जाती है, जिससे मजदूरों को उनके हक से वंचित रखा जा रहा है।
ज्ञापन में प्रबंधन से मांग की गई है कि ठेका मजदूरों को निर्धारित वेतन का तत्काल भुगतान किया जाए और दोषी ठेकेदारों एवं संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। साथ ही मजदूरों का शोषण रोकने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के ठोस उपाय किए जाएं। मजदूर संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
समाचार 06 फोटो 06
एक राष्ट्र एक चुनाव कराना समय, धन और संसाधनों की बचत, संगोष्ठी का आयोजन संपन्न
अनूपपुर
जिले के कोतमा नगर के वार्ड क्रमांक 8 अग्रसेन भवन में रविवार को "एक राष्ट्र एक चुनाव" विषय पर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में रोहित आर्य ने संबोधित करते हुए कहा कि एक साथ चुनाव कराना समय, धन और संसाधनों की बचत के साथ ही लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और सुदृढ़ करेगा। उन्होंने कहा कि बार-बार होने वाले चुनावों से सरकारी तंत्र पर बोझ बढ़ता है और विकास कार्य प्रभावित होते हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित दिलीप जायसवाल क्षेत्रीय विधायक एवं मध्य प्रदेश के मंत्री वक्ताओं ने केंद्र सरकार की इस पहल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यदि देशभर में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाते हैं तो इससे न केवल पारदर्शिता बढ़ेगी बल्कि जनता का भी समय बचेगा।
संगोष्ठी में अजय सर्राफ अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कोतमा,सहबिन पनिका अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बिजुरी,यसवंत अध्यक्ष नगर परिषद एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आम नागरिक उपस्थित रहे। वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा उठाए जा रहे कदमों की सराहना करते हुए इसे लोकतंत्र के लिए सकारात्मक पहल बताया। कार्यक्रम का संचालन पुष्पेंद्र जैन मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी कोतमा द्वारा किया गया और आभार प्रदर्शन आरके मिश्रा खंड शिक्षा अधिकारी कोतमा एवंआयोजन समिति की ओर से किया गया।
समाचार 07 फ़ोटो 07
रेलवे ने फिर दिखाया नौरोजाबाद को ठेंगा, गोंदिया बरौनी की मांग पर बाय -बाय
उमरिया
जिले के नौरोजाबाद में रेल मण्डल बिलासपुर द्वारा रेलवे स्टेशन को रेल ठहराव के मामले में एक बार फिर ठेंगा दिखाया गया है । बताया जाता है की अभी हाल में ही रेल मण्डल बिलासपुर व्दारा रेल मण्डल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों में भिन्न भिन्न सवारी गाड़ियों के ठहराव दिये गये है, लेकिन बिलासपुर -कटनी रेल खण्ड के बीच पड़ने वाले औद्योगिक नगरी नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर रेलवे के आला अधिकारियों की कृपा दृष्टि नहीं पडी,जिस वजह इस क्षेत्र के नागरिक ठगे गए हैं । नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन एस ई सी एल जोहिला क्षेत्र का मुख्यालय है जहां पर कई कोयला खदान में कार्यरत श्रमिकों का आना जाना बना रहता है । विदित होवे की नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन में अब तक कोरोना काल के पूर्व की टेनो का स्टापेज न मिल पाना शर्म जनक मानी जाती है । मालुम होवे की नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन में कोरोना काल के पहले बिलासपुर -रीवा और रीवा बिलासपुर सवारी गाड़ी का स्टापेंज आज तक नहीं मिल पाया है , जिसके लिए क्षेत्र के नागरिक आज भी रेल प्रबंधन और क्षेत्र क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं , परन्तु इस सवारी गाड़ी का ठहराव आज तक नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन को नहीं मिल पाया । इसी तरह गोंदिया बरौनी और बरौनी गोंदिया के ठहराव के लिए गाडी परिचालन समय से ही मांग की जा रही है , इस गाडी का ठहराव उमरिया से सीधे शहडोल है , जिससे लोगों को इस गाडी को पकड़ने के लिए उमरिया या शहडोल का सफर तय करना पड़ता है । नौरोजाबाद में विभिन्न प्रांतों के लोग निवास करते हैं जिससे यहां से हर दिन सैकड़ों लोगों का आवागमन बना रहता है जिससे गोंदिया बरौनी और बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस गाड़ी के ठहराव की मांग उठती रहती है ।यह गाड़ी का सबसे बड़ा फायदा इस क्षेत्र के नागरिकों के लिए यह भी है की यह गाड़ी यहां से सुबह आठ से नौ बजे के बीच निकलती है ,जिस वजह से यह गाड़ी इस क्षेत्र के लिए एक वरदान बन सकती है । इस गाडी के ठहराव के लिए पिछले दिनों नरेन्द्र मोदी मंच विचार मंच के तत्वावधान में वृहद आंदोलन किया गया था।
समाचार 08 फ़ोटो 08
फाटक के पास लाइन क्रॉस करने पर रेलवे ने लगाया बैरिकेड्स, लोगो का फूटा गुस्सा, अंडरपास की बताई दूरी
शहडोल
शहडोल रेलवे फाटक के पास रविवार सुबह रेल प्रबंधन एवं स्थानीय निवासियों के बीच एक विवाद उत्पन्न हो गया। यह विवाद तब शुरू हुआ जब रेलवे के अधिकारी और पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर फाटक के पास पैदल पार करने के रास्ते में बैरिकेड्स लगाना प्रारंभ किया। रेलवे ने पहले ही इस फाटक को बंद कर दिया था और एक अंडरपास का निर्माण किया था, जो लोगों के लिए काफी दूर स्थित है। इस स्थिति से स्थानीय लोग नाराज हो गए और उन्होंने अपनी आवाज उठाई।
स्थानीय निवासियों का तर्क है कि अंडरपास तक पहुंचना उनके लिए काफी कठिन है, क्योंकि उनके घर फाटक के दूसरी ओर स्थित हैं। इस संबंध में स्थानीय पार्षद करुणेंद्र मिश्रा ने कहा, हमारे घर फाटक के पास हैं और अब यह हमारे लिए असंभव हो गया है कि हम सुरक्षित रूप से अपने घरों तक पहुंच सकें। हमें इस स्थिति के खिलाफ विरोध करने का अधिकार है।
रेलवे अधिकारी इस मामले में स्पष्टता प्रदान करते हुए कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से यह कदम उठाया गया है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी, ने बताया, हमने फाटक पर एक फीट की जगह छोड़ी है, जिसे इमरजेंसी स्थितियों में पैदल यातायात के लिए उपयोग किया जा सके। बाकी सामान्य जनता के लिए यह मार्ग प्रतिबंधित रहेगा।
इस विवाद के चलते पुलिस बल और जीआरपी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन स्थानीय लोगों ने अपनी चिंताओं को व्यक्त करना जारी रखा। कई लोगों ने यह भी बताया कि रेलवे के इस फैसले से उन्हें रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिक राधिका यादव ने कहा, हम रोजाना इसी रास्ते से काम पर जाते हैं। अब हमे एक लंबा रास्ता तय करना होगा। लोगों की मांग है कि फाटक पर पैदल जाने का रास्ता चालू रखा जाए।
समाचार 09 फ़ोटो 09
रेलवे पटरी पर मिला शव, दो दिन से लापता थी मानसिक बीमार महिला, पुलिस जांच में जुटी
शहडोल
जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के मऊ गांव की रहने वाली 25 वर्षीय महिला जानकी राठौर का शव ब्यौहारी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की पटरी में दो हिस्सों में मिला। महिला पिछले दो दिनों से घर से लापता थी, जिसकी खोजबीन के लिए उसके पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने बताया कि महिला की मौत ट्रेन से कटने के कारण हुई है और मामले की जांच जारी है।
पुलिस के अनुसार, जानकी राठौर अपने घर से 2 दिन पहले लापता हुई थीं। पति संपत राठौर ने बताया कि उनकी पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और उनका इलाज चल रहा था। उन्होंने कहा, मेरी पत्नी अचानक घर से चली गई। मैंने पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
स्थानीय लोगों ने जब रेलवे ट्रैक पर शव को देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी अरुण पांडे ने इस मामले पर जानकारी देते हुए कहा, महिला की पहचान जानकी राठौर के रूप में की गई है। उनकी लापता होने की सूचना पहले ही पुलिस को मिली थी। हम मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। महिला की मानसिक स्थिति को देखते हुए यह संभावना है कि वह आत्महत्या करने का प्रयास कर रही थीं।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि, जानकी की मौत के वास्तविक कारण का अभी तक स्पष्ट ज्ञान नहीं हो पाया है। पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच के लिए आवश्यक प्रक्रियाएँ शुरू कर दी हैं और स्थानीय लोगों से भी जानकारी एकत्रित किया जा रहा है। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की जांच करेगी फिलहाल मामले में मर्ग कायम कर जांच जारी है।