बिना पैकिंग व एक्सपायरी डेट के जैन नमकीन की धड़ल्ले से बिक्री, उपभोक्ताओं की सेहत से खिलवाड़
अनूपपुर
जिले के कोतमा नगर के बैरियर रोड में स्थित जैन नमकीन के संचालक पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगे हैं। सूत्रों के अनुसार, जैन नमकीन की कई ब्रांड्स की पैकिंग बिना पैकिंग डेट एवं एक्सपायरी डेट के कोतमा सहित आसपास के क्षेत्रों में फुटकर व्यापारियों के माध्यम से धड़ल्ले से बेची जा रही है। आम जनमानस के स्वास्थ्य पर खिलवाड़ को लेकर जिसका विरोध सोशल मीडिया में बहुत तेजी से वायरल हो रहा है
सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि बिना एक्सपायरी डेट वाले उत्पाद उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा पैदा कर सकते हैं। वहीं फुटकर व्यापारी भी मुनाफे के लालच में ग्राहकों को यह नकली सुरक्षा मानक वाला उत्पाद थमा रहे हैं। सवाल यह भी उठता है कि खाद्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी आखिर कर क्या रहे हैं।
शहर में खुलेआम इस तरह की बिक्री होने के बावजूद विभाग की चुप्पी और मिलीभगत पर अब उंगली उठ रही है। हर बार की तरह कागजों में जांच पूरी कर साहब जी अपनी कुर्सी बचा लेते हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर कार्रवाई शून्य रहती है। अब बड़ा सवाल है कि जिला स्तर पर बैठे जिम्मेदार अधिकारी आखिर सरकार से वेतन किस बात का ले रहे हैं, जब ऑफिस में बैठे-बैठे ही खाद्य सामग्रियों की जांच और निरीक्षण कागजों में निपटा दी जाती है। जनता की मांग है कि इस पर तुरंत संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि उपभोक्ताओं की जान से खिलवाड़ करने वालों पर नकेल कसी जा सके।
*इनका कहना है*
जैन नमकीन के संचालक ने यह स्वीकार किया कि वर्तमान में जैन नमकीन पैकिंग व बिना एक्सपायरी डेट के बिक रही है। जल्द सुधार कर आवश्यक मानक लागू किए जाएंगे।
