सशक्त हस्ताक्षर संस्था की काव्य गोष्ठी कान्हा के जन्मोत्सव पर संपन्न

सशक्त हस्ताक्षर संस्था की काव्य गोष्ठी कान्हा के जन्मोत्सव पर संपन्न



जबलपुर - सशक्त हस्ताक्षर की 39 वीं काव्य गोष्ठी श्री जानकी रमण महाविद्यालय में सानंद सम्पन्न हुई। संस्थापक गणेश श्रीवास्तव प्यासा ने अपनी वाणी से सभी का स्वागत किया। सरस्वती वंदना सुशील श्रीवास्तव ने की।

कार्यक्रम के मुख्यअतिथि रत्नेश सोनकर महानगर अध्यक्ष,भाजपा, अध्यक्षता रत्ना श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि गीतकार अभय तिवारी,चम्पादेवी श्रीवास्तव, सारस्वत अतिथि राजेश पाठक प्रवीण,मंगलभाव व्यंग्यकार अभिमन्यु जैन,अमरसिंह वर्मा की गरिमामय उपस्थिति रही ၊ इस अवसर पर रत्नेश सोनकर जी को सशक्त जनसेवा सम्मान, चम्पा देवी को सशक्त समाज सेवा सम्मान के साथ शाल,कलमश्री,अंग वस्त्र,मानपत्र से सम्मानित किया गया।

काव्य गोष्ठी का शुभारंभ इन्द्राना से आये इन्द्रसिंह राजपूत ने की।  ज्योति खरे,अर्चना वर्मा,सरोज खरे, भेड़ाघाट से पधारे कुंजीलाल चक्रवर्ती निर्झर ने शानदार प्रस्तुतियाँ दी। अमरसिंह वर्मा,चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव, गुलजारी लाल जैन,विवेक चौकसे,अनिल सक्सेना ने अपनी कविताओं से खूब गुदगुदाया। चंद्रकला सक्सेना,वर्षा श्रीवास्तव,सुशील श्रीवास्तव, जयप्रकाश श्रीवास्तव को खूब सराहा गया ၊निर्मला उत्तम श्रीवास्तव, कालीदास ताम्रकार काली,डॉ. विजय तिवारी किसलय, गीतकार अभय तिवारी  ने खूब तालियाँ बटोरी ၊ पं. दीनदयाल तिवारी बेताल,लखन रजक, इन्द्राना से पधारे प्रकाशसिंह ठाकुर, डॉ. मुकुल तिवारी ने मंच को नयी ऊँचाईयाँ दी। कवि संगम त्रिपाठी ने हिन्दी के उत्थान की बात कही। विजय विश्वकर्मा, सिहोरा कछारगाँव से पहुंचे अखिलेश खरे अखिल खरे  की रचनाओं ने बहुत प्रभावित किया। अरुण शुक्ल,डॉ. विनोद श्रीवास्तव, एड. शशि खरे, आजाद कृष्ण श्रीवास्तव की गरिमामय उपस्थिति रही। संचालन गणेश श्रीवास्तव, आभार प्रदर्शन डॉ. मुकुल तिवारी ने किया।


,

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget