पार्षद राहुल द्विवेदी अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार, पूर्व में है आपराधिक रिकॉर्ड, मामला हुआ दर्ज, गए जेल
उमरिया/रीवा
रीवा जिले में पुलिस ने उमरिया जिला के एक वर्तमान पार्षद को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी की पहचान 30 वर्षीय राहुल द्विवेदी राहुल व्दिवेदी पिता स्व. तीरथ प्रसाद व्दिवेदी उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 11 सिविल लाइन नगर परिषद मानपुर (खुटार) थाना मानपुर जिला उमरिया का निवासी के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, गुप्त सूचना के आधार पर इको पार्क इलाके में छापेमारी की गई, जहां आरोपी पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से पिस्टल बरामद हुई, जिसे जब्त कर लिया गया। इसके बाद उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
थाना प्रभारी सिटी कोतवाली श्रृंगेश सिंह राजपूत एवं कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा एक व्यक्ति को अवैध देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार थाना मानपुर जिला उमारिया में आरोपी का पूर्व का आपराधिक रिकॉर्ड भी दर्ज है। राहुल द्विवेदी का पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ तीन अन्य आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं, जिससे उसकी संलिप्तता और गंभीर हो जाती है।
यह गिरफ्तारी स्थानीय राजनीति में हलचल मचा रही है, क्योंकि एक जनप्रतिनिधि का इस तरह से अवैध गतिविधियों में शामिल होना गंभीर सवाल खड़े करता है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि अवैध पिस्टल आरोपी के पास कहां से आई और इसका इस्तेमाल किस मकसद से होना था। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद इलाके में चर्चा तेज हो गई है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब एक मौजूदा पार्षद ही कानून तोड़ते पकड़ा गया तो आम जनता कानून-व्यवस्था से कैसे सुरक्षित महसूस कर सकती है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और किसी भी आरोपी को बचने नहीं दिया जाएगा, चाहे उसकी राजनीतिक हैसियत कुछ भी हो।
यह घटना यह भी दर्शाती है कि कानून के सामने सभी बराबर हैं। एक ओर जहां आरोपी की राजनीतिक साख पर गंभीर सवाल उठे हैं, वहीं पुलिस की तत्परता से यह संदेश भी गया है कि कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। मामले को कोतवाली पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया गया और दोषी पाए जाने पर जेल भेज दिया गया है। यह गिरफ्तारी पुलिस की सक्रियता और अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख का उदाहरण मानी जा रही है।