बरही के तालाब में मिली दान पेटी, पाली में मन्दिर में हुई चोरी, पुलिस जाँच में जुटी

बरही के तालाब में मिली दान पेटी, पाली में मन्दिर में हुई चोरी, पुलिस जाँच में जुटी


उमरिया 

ज़िले के बिरसिंहपुर पाली में चोरी की घटनाओं ने एक बार फिर से पुलिस और आमजन की चिंता बढ़ा दी है। ग्राम बरही के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर स्थित तालाब में आज सुबह करीब 9 बजे एक संदिग्ध दान पेटी मिलने से सनसनी फैल गई। यह दान पेटी बंसी रैदास के घर के सामने तालाब में तैरती हुई देखी गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

ग्रामीणों की मानें तो दान पेटी के तालाब में पाए जाने से यह आशंका जताई जा रही है कि इसे किसी चोरी की वारदात के बाद यहां फेंका गया होगा। तालाब की गहराई अधिक होने के कारण ग्रामीणों ने अंदेशा जताया है कि पानी के भीतर और भी सामग्री हो सकती है, जिसे चोरों ने चोरी के बाद ठिकाने लगाने की नीयत से फेंका हो।मामले की जानकारी धीरेंद्र सिंह के द्वारा नौरोजाबाद थाने में दे दी गई है।

वहीं, इसी दौरान उमरिया ज़िले के पाली थाना क्षेत्र के बरा मोहल्ला में स्थित एक कुटिया मंदिर में बीती रात चोरी की घटना सामने आई है। मंदिर के पुजारियों ने बताया कि रात के अंधेरे में अज्ञात चोर मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी और चांदी का छत्र चुरा ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही पाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। जिनके आधार पर पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

इन दोनों घटनाओं के बीच संभावित कनेक्शन को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। जिस प्रकार समय और स्थान की निकटता है, उससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पाली मंदिर से चुराई गई दान पेटी को ही चोरों ने बरही के तालाब में फेंका हो। पुलिस इस दिशा में भी जांच करें तो मामले में नया खुलासा हो सकता है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget