पिता ने पुत्र का मोबाइल बेचकर पी शराब, तबियत हुई खराब, अस्पताल ले जाने से पहले हुई मौत
शहडोल
जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में एक शख्स की मौत अधिक शराब पीने की वजह से होने का मामला सामने आया है। शख्स तीन दिनो से लगातार शराब के नशे में था परिवार के लोग उसे शराब पीने से मना करते रहे लेकिन वह माना नहीं और उसकी वजह से ही उसकी अब मौत हो गई है।
घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र के खामडांड गांव की है। पुलिस ने बताया कि सुरेश प्रजापति (40) की अधिक शराब पीने से मौत हुई है। पुलिस ने कहा कि परिजनों के बयान में यह बात आई है कि वह पिछले तीन दिनों से शराब के नशे में चूर था। बेटे ने उसे ऐसा करने से मना किया तो वह बेटे से विवाद करने लगा,और बेटे को मोबाइल को ले जा कर उसे बेच दिया , और उससे मिले पेसो से और शराब पी, परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मां के साथ घर में मौजूद था, तीन दिनो से बिना खाना पीना खाए वह केवल शराब पी रहा था, अचानक सुबह उसे उल्टी होने लगी तब सुरेश की मां ने दूसरे घर में मौजूद सुरेश के पुत्र को उसकी जानकारी दी।
बेटा मौके पर पहुंचा तब सुरेश की हालत नाजुक हो चुकी थी, बारिश भी तेज हो रही थी, अस्पताल ले जाने परिजन तैयारी करने लगे तभी सुरेश की घर में मौत हो गई। घटना के बाद गांव के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि मामले में मर्ग कायम करते हुए जांच की जा रही है। पी एम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पी एम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच की जाएगी।