नशे में ट्रक चालकों पर कार्यवाही, पुलिस ने 18 वाहन जब्त
अनूपपुर
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस ने एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया। इस दौरान शराब के नशे में ट्रक चलाते पाए गए चालकों पर त्वरित कार्यवाही की गई और 18 भारी वाहन जब्त किए गए। सभी वाहनों को पुलिस लाइन में खड़ा कराया गया, जहाँ एक साथ खड़े ट्रकों की लंबी कतार देखने लायक रही। यह दृश्य मानो “जप्त ट्रकों की प्रदर्शनी” जैसा प्रतीत हुआ। जप्त वाहनों के चालकों पर ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय भेजा गया तथा चालकों के लाइसेंस निलंबन हेतु परिवहन विभाग को रिपोर्ट भेजी जा रही है। अनूपपुर पुलिस की अपील “नशे में वाहन चलाना सड़क दुर्घटनाओं को न्योता देने जैसा है। सड़क सुरक्षा को खतरे में डालने वालों पर पुलिस लगातार सख्त कार्यवाही करती रहेगी।” नशे में वाहन न चलाएँ, सुरक्षित यात्रा करें, यातायात नियमों का पालन करें।।