विद्यालय में नही है बिजली कनेक्शन, छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानी
अनुपपुर
जिले के अंतर्गत आने वाले शासकीय माध्यमिक विद्यालय कल्याणपुर अनूपपुर विकासखंड में पिछले कई वर्षों से बिजली कनेक्शन नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। विद्यालय के समय सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होने के चलते गर्मी के दिनों में बच्चों को अत्यधिक परेशानी होती है।
इस संबंध में क्षेत्रवासियों और अभिभावकों ने कई बार प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराने का प्रयास किया, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। इस मामले को सोशल मीडिया पर भी उठाया गया है, जिसमें अनुपपुर जिले के कलेक्टर और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है कि विद्यालय में शीघ्र विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराया जाए, जिससे बच्चों को राहत मिल सके और अध्ययन कार्य प्रभावित न हो।ग्रामीणों और शिक्षकों ने प्रशासन से इस गंभीर समस्या के त्वरित समाधान की मांग की है।