जुआं फड़ में छापा, 5 आरोपियो गिरफ्तार 45 नगद व 2 चार पहिया वाहन जप्त
अनूपपुर
जिले के राजेन्द्रग्राम थाना अंतर्गत मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी एस.पी. शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा दो स्वतंत्र साक्षियो के साथ रवाना होकर बेलडोंगरी में पानी टंकी के पास खुले स्थान मे कुछ लोग ताश के पत्तो से रुपये पैसो का हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये दिखे, जिन्हे रेड कार्यवाही कर जुआ खेलने वाले 05 जुआरी ताश के पत्तो पर रूपये पैसो का हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुये पकडे गये, जिनके जुआ फड़ से 7500 रुपये नगदी तथा ताश के 52 पत्ते एवं आरोपी वाहिद खान पिता बहाव खान उम्र 40 वर्ष निवासी गाड़ासरई थाना गाड़ासरई जिला डिण्डौरी के कब्जे से 1500 रुपये, राजकुमार मरावी पिता लल्ला राम मरावी उम्र 50 वर्ष निवासी करौंदा थाना गाड़ासरई थाना गाड़ासरई जिला डिण्डौरी के कब्जे से 17150 रुपये, दीपक वासुदेव पिता मोहन वासुदेव उम्र 26 वर्ष निवासी लाखागढ़ थाना पिथौरा जिला महासमुद (छ.ग.) के कब्जे से 8050 रुपये, गौदास मोंगरे पिता प्रीतम दास मोंगरे उम्र 35 वर्ष निवासी मरवारी थाना शाहपुर जिला डिण्डौरी के कब्जे से 8750 रुपये, मोहन पिता परसराम नायक उम्र 46 वर्ष निवासी गाड़ासरई थाना गाड़ासरई जिला डिण्डौरी के कब्जे से 2250 रुपये आरोपियों के कब्जे से कुल नगदी 37700 रुपये फड़ से 7500 रुपये कुल 45200 रुपये एवं आरोपियो से एक काले रंग की स्कार्पियो क्र. MP 20 ZS 5871 एवं एक इको वाहन क्र. MP 52 ZB 2959 दोनो कीमती 20 लाख रुपये की जप्त किया गया।