मादक पदार्थ गांजा के अवैध कारोबार पर पुलिस की कार्यवाही, 6 किलो गांजा सहित गांजा तस्कर गिरफ्तार
अनूपपुर
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान को सूत्रो से जानकारी प्राप्त हुई कि जिला शहडोल के केशवाही क्षेत्र से मोटर सायकल द्वारा मादक पदार्थ गांजा की तस्करी कर अनूपपुर जिले में अवैध कारोबार किया जा रहा है, पुलिस अधीक्षक द्वारा गांजा तस्करी में लगे आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया।
टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक पवन प्रजापति, प्रधान आरक्षक शेख रसीद, प्रधान आरक्षक शिवशंकर प्रजापति, प्रधान आरक्षक राजेंद्र अहिरवार, आरक्षक प्रकाश तिवारी की टीम के द्वारा घेराबंदी की गई रामसागर तालाब के पास पुरानी बस्ती अनूपपुर में एक काले रंग हीरो कंपनी की एच.एफ. डीलक्स मोटर सायकल क्रमांक एम.पी. 65 जेड बी 9205 से भागते हुए नवयुवक को घेराबंदी कर पकड़ा गया, चेक करने पर वाहन के पेट्रोल टंकी के ऊपर एक सफेद कलर की थैले के अंदर 06 पैकटो में कुल 06 किलो कीमत करीबन 60 हजार रूपये एवं हीरो कंपनी की काले रंग की एच एफ डीलक्स मोटर सायकल क्रमांक एम.पी. 65 जेड बी 9205 कीमत करीबन 60 हजार रूपये को जप्त किया, आरोपी रजनीश मिश्रा पिता लक्ष्मीनाथ मिश्रा उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम झिरिया थाना बुढार जिला शहडोल के विरूद्ध अपराध क्रमांक 426/25 धारा 8/20बी एन.डी.पी. एस. एक्ट में अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है।
शहडोल जिले के थाना बुढार की पुलिस चौकी केशवाही अंतर्गत ग्राम झिरिया से लाकर अनूपपुर जिले में मादक पदार्थ गांजा की तस्करी एवं अवैध व्यापार में गिरफ्तार आरोपी रजनीश मिश्रा से कोतवाली पुलिस द्वारा पूछताछ कर मादक पदार्थ गांजा के अवैध कारोबार में लगे अन्य आरोपियों के बारे में पतसाजी की जा रही है।