समाचार 01 फ़ोटो 01

जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र ने फांसी लगाई, मौत से छात्रावास में दहशत का माहौल

*आत्महत्या का कारण अज्ञात, पुलिस जांच में जुटी, विधायक ने जताया शोक संवेदना*

अनूपपुर

पवित्र नगरी अमरकंटक स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा 9वीं के छात्र कृत वर्मा (14 वर्ष), पिता रामअवतार वर्मा, निवासी ग्राम अरावली ने छात्रावास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना शाम करीब 4:30 से 5:00 बजे के बीच की बताई जा रही है। छात्रावास में रह रहे साथियों ने कृत को फांसी पर लटकता देख तत्काल अधीक्षक और शिक्षकों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे स्टाफ ने छात्र को नीचे उतारकर तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अमरकंटक पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही अमरकंटक पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग क्रमांक 34/25 दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कृत ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया, जिसके बाद परिवारजन उसे अपने गृह ग्राम ले गए। पुलिस इस मामले की विस्तृत विवेचना कर रहे हैं।

सूचना मिलते ही विद्यालय प्रबंधन ने छात्र के परिजनों को दूरभाष से जानकारी दी और नवोदय विद्यालय समिति, भोपाल एवं अनूपपुर जिला प्रशासन को भी अवगत कराया। विद्यालय के प्राचार्य आशीष शुक्ला, जो राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के लिए लखनऊ प्रवास पर थे, ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक संवेदना प्रकट की। परिजनों का कहना है कि घटना की वजह उन्हें समझ में नहीं आ रही है। मृतक के पिता रामअवतार वर्मा और बड़े पिता बलराम वर्मा ने बताया कि कृत पढ़ाई में होनहार था और दसवीं के बाद बाहर पढ़ने की इच्छा रखता था। उन्होंने यह भी कहा कि छात्र भोजन की गुणवत्ता को लेकर असंतुष्ट था, लेकिन उसने कभी मानसिक तनाव की बात नहीं बताई।

घटना की जानकारी मिलने पर पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा की भाजपा सरकार में शिक्षा व्यवस्था और छात्रावासों की स्थिति चिंताजनक है। छात्र मानसिक तनाव में हैं और आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे हैं। इस मामले को मैं शासन के समक्ष उठाऊंगा।"

नवोदय विद्यालय समिति, भोपाल ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय पाली (उमरिया) और जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई (सूरजपुर, छत्तीसगढ़) के प्राचार्यों की संयुक्त टीम को तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं। टीम ने विद्यालय पहुंचकर आवश्यक पड़ताल शुरू कर दी है। इस दर्दनाक घटना के बाद विद्यालय परिसर और छात्रावास में भय  का माहौल है। सहपाठी छात्र सहमे हुए हैं और विद्यालय प्रबंधन द्वारा उन्हें मानसिक परामर्श दिए जाने की तैयारी की जा रही है।

समाचार 02 फ़ोटो 02

मादक पदार्थ गांजा के अवैध कारोबार पर पुलिस की कार्यवाही, 6 किलो गांजा सहित गांजा तस्कर गिरफ्तार

अनूपपुर

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान को सूत्रो से जानकारी प्राप्त हुई कि जिला शहडोल के केशवाही क्षेत्र से मोटर सायकल द्वारा मादक पदार्थ गांजा की तस्करी कर अनूपपुर जिले में अवैध कारोबार किया जा रहा है, पुलिस अधीक्षक द्वारा गांजा तस्करी में लगे आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया।

टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक पवन प्रजापति, प्रधान आरक्षक शेख रसीद, प्रधान आरक्षक शिवशंकर प्रजापति, प्रधान आरक्षक राजेंद्र अहिरवार, आरक्षक प्रकाश तिवारी की टीम के द्वारा घेराबंदी की गई रामसागर तालाब के पास पुरानी बस्ती अनूपपुर में एक काले रंग हीरो कंपनी की एच.एफ. डीलक्स मोटर सायकल क्रमांक एम.पी. 65 जेड बी 9205 से भागते हुए नवयुवक को घेराबंदी कर पकड़ा गया, चेक करने पर वाहन के पेट्रोल टंकी के ऊपर एक सफेद कलर की थैले के अंदर 06 पैकटो में कुल 06 किलो कीमत करीबन 60 हजार रूपये एवं हीरो कंपनी की काले रंग की एच एफ डीलक्स मोटर सायकल क्रमांक एम.पी. 65 जेड बी 9205 कीमत करीबन 60 हजार रूपये को जप्त किया, आरोपी रजनीश मिश्रा पिता लक्ष्मीनाथ मिश्रा उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम झिरिया थाना बुढार जिला शहडोल के विरूद्ध अपराध क्रमांक 426/25 धारा 8/20बी एन.डी.पी. एस. एक्ट में अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है।

शहडोल जिले के थाना बुढार की पुलिस चौकी केशवाही अंतर्गत ग्राम झिरिया से लाकर अनूपपुर जिले में मादक पदार्थ गांजा की तस्करी एवं अवैध व्यापार में गिरफ्तार आरोपी रजनीश मिश्रा से कोतवाली पुलिस द्वारा पूछताछ कर मादक पदार्थ गांजा के अवैध कारोबार में लगे अन्य आरोपियों के बारे में पतसाजी की जा रही है।

समाचार 03 फ़ोटो 03

जुआं फड़ में छापा, 5 आरोपियो गिरफ्तार 45 नगद व 2 चार पहिया वाहन जप्त

अनूपपुर

जिले के राजेन्द्रग्राम थाना अंतर्गत मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी एस.पी. शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा दो स्वतंत्र साक्षियो के साथ रवाना होकर बेलडोंगरी में पानी टंकी के पास खुले स्थान मे कुछ लोग ताश के पत्तो से रुपये पैसो का हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये दिखे, जिन्हे रेड कार्यवाही कर जुआ खेलने वाले 05 जुआरी ताश के पत्तो पर रूपये पैसो का हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुये पकडे गये, जिनके जुआ फड़ से 7500 रुपये नगदी तथा ताश के 52 पत्ते एवं आरोपी वाहिद खान पिता बहाव खान उम्र 40 वर्ष निवासी गाड़ासरई थाना गाड़ासरई जिला डिण्डौरी के कब्जे से 1500 रुपये, राजकुमार मरावी पिता लल्ला राम मरावी उम्र 50 वर्ष निवासी करौंदा थाना गाड़ासरई थाना गाड़ासरई जिला डिण्डौरी के कब्जे से 17150 रुपये, दीपक वासुदेव पिता मोहन वासुदेव उम्र 26 वर्ष निवासी लाखागढ़ थाना पिथौरा जिला महासमुद (छ.ग.) के कब्जे से 8050 रुपये 4. गौदास मोंगरे पिता प्रीतम दास मोंगरे उम्र 35 वर्ष निवासी मरवारी थाना शाहपुर जिला डिण्डौरी के कब्जे से 8750 रुपये, मोहन पिता परसराम नायक उम्र 46 वर्ष निवासी गाड़ासरई थाना गाड़ासरई जिला डिण्डौरी के कब्जे से 2250 रुपये आरोपियों के कब्जे से कुल नगदी 37700 रुपये फड़ से 7500 रुपये कुल 45200 रुपये एवं आरोपियो से एक काले रंग की स्कार्पियो क्र. MP 20 ZS 5871 एवं एक इको वाहन क्र. MP 52 ZB 2959 दोनो कीमती 20 लाख रुपये की जप्त किया गया।

समाचार 04 फ़ोटो 04

ग्रीन गणेश अभियान, पांच विद्यालयों में कार्यशाला का आयोजन, गोबर, मिट्टी के गणेश प्रतिमा बनाने का दिया प्रशिक्षण

उमरिया 

ग्रीन गणेश अभियान पर्यावरण विभाग मध्य प्रदेश शासन के तत्वाधान में जिला कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन व जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह के मार्गदर्शन पर युवा टीम उमरिया व लाइफस्टाइल फॉर एनवायरमेंट लाइफ वॉलिंटियर के द्वारा शासकीय उच्चतर विद्यालय ,बानौदा  में ग्रीन गणेश अभियान एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें युवाओं की टोली की युवा एवं विद्यालय की छात्राओं ने अपने हाथों से गोबर व शुद्ध मिट्टी से गणेश जी की प्रतिमा बनाकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश। विद्यालय की छात्र व छात्रों ने बड़ी संख्या में उत्साह से हिस्सा लिया और अपने हाथों से गणेश प्रतिमा का निर्माण किया।

लाइफ वालंटियर हिमांशु तिवारी ने  कार्यशाला में प्रतिभागियों को अभियान के उद्देश्यों से परिचित कराते हुए पर्यावरण प्रदूषण के तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी गई। मूर्ति को प्राकृतिक रंगो से सजाने के साथ उनका विसर्जन घर पर ही करने का संकल्प लेने हेतु प्रेरित भी किया गया। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि प्लास्टर ऑफ पेरिस तथा रासायनिक रंगों से निर्मित प्रतिमाओं का उपयोग न कर इसके स्थान पर मिट्टी से बनी प्रतिमाओं की स्थापना करें और उनका विसर्जन भी घर पर ही करें। इससे हमारे जलीय निकाय प्रदूषित नहीं होंगे।पर्यावरणीय जागरूकता के इस कार्यक्रम में आये प्रतिभागियों ने इसे सराहनीय प्रयास बताया। प्रशिक्षण में 50 से भी अधिक छात्राओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण के समापन में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

समाचार 05 फ़ोटो 05

मां बिरासिनी कृषक उत्पादक सहकारी समिति की बैठक संपन्न, किसानों को मिली योजनाओं की जानकारी

उमरिया

जिले के बिरसिंहपुर पाली में मां बिरासिनी कृषक उत्पादक सहकारी समिति (एफपीओ) के कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डॉ. रजत सक्सेना (वैज्ञानिक, पादप प्रजनन), परियोजना अधिकारी राहुल तिवारी, एफपीओ प्रशासक आर. पी. सिंह, सीईओ ओम कुमार गुप्ता, अकाउंटेंट अजीत सिंह के साथ-साथ क्षेत्र के किसान नेता नवल पालीवाल, पुरुषोत्तम दास गुप्ता और कैलाश गौतम सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।  

बैठक का मुख्य विषय भारत सरकार द्वारा एफपीओ के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी किसानों तक पहुँचाना रहा। इस अवसर पर वैज्ञानिकों और अधिकारियों ने किसानों को तकनीकी नवाचार, कृषि उत्पादों के मूल्य संवर्धन और सरकारी सहायता से मिलने वाले लाभों की जानकारी दी। विशेषज्ञों ने बीज उत्पादन, आधुनिक तकनीक अपनाने, विपणन व्यवस्थाओं और विभिन्न प्रोजेक्ट्स के माध्यम से किसानों को अधिक लाभकारी बनाने पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। किसानों ने एफपीओ की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की बैठकें उन्हें न केवल नई जानकारी देती हैं बल्कि कृषि कार्य को अधिक लाभकारी बनाने में भी मददगार साबित होंगी।

समाचार 06 फ़ोटो 06

विद्यालय में नही है बिजली कनेक्शन, छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानी

अनुपपुर  

जिले के अंतर्गत आने वाले शासकीय माध्यमिक विद्यालय कल्याणपुर  अनूपपुर विकासखंड में पिछले कई वर्षों से बिजली कनेक्शन नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। विद्यालय के समय सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होने के चलते गर्मी के दिनों में बच्चों को अत्यधिक परेशानी होती है।

इस संबंध में क्षेत्रवासियों और अभिभावकों ने कई बार प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराने का प्रयास किया, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। इस मामले को सोशल मीडिया पर भी उठाया गया है, जिसमें अनुपपुर जिले के कलेक्टर और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है कि विद्यालय में शीघ्र विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराया जाए, जिससे बच्चों को राहत मिल सके और अध्ययन कार्य प्रभावित न हो।ग्रामीणों और शिक्षकों ने प्रशासन से इस गंभीर समस्या के त्वरित समाधान की मांग की है।

समाचार 07 फ़ोटो 07

रेलवे ओवरब्रिज में अंधेरा, नागरिकों को हो रही परेशानी, कार्यवाही की मांग

अनूपपुर

कोतमा नगर के मध्य स्थित लहसुई रेलवे ओवरब्रिज पर घना अंधेरा लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। इस ओवरब्रिज पर रात के समय पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था न होने के कारण राहगीरों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

आगामी नवरात्रि और दशहरा पर्व के दृष्टिगत यह समस्या और गंभीर हो सकती है। ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु माँ दुर्गा की झांकियों और दशहरा उत्सव में शामिल होने कोतमा आते हैं। ऐसे में यदि रेलवे ओवरब्रिज पर उचित रोशनी की व्यवस्था की जाए तो देर रात तक आने-जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अंधेरे के कारण दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है और असामाजिक तत्वों के सक्रिय होने का खतरा भी रहता है। नागरिकों ने प्रशासन और रेलवे विभाग से आग्रह किया है कि नवरात्रि से पूर्व इस ओवरब्रिज पर स्ट्रीट लाइट या पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि श्रद्धालुओं और राहगीरों को सुरक्षित और सुविधाजनक आवागमन मिल सके।

समाचार 08 फ़ोटो 08

हरियाली तीज को लेकर बाजारों में रौनक , महिलाओं मे उत्साह

अनूपपुर

हरतालिका तीज को लेकर कोतमा नगर के बाजारों में सौंदर्य प्रसाधन, कपड़ा सहित सुहाग से जुड़े सामानों की खरीदारी के लिए भीड़ बढ़ने लगी है। मंगलवार को सुहागिनें भगवान शिव और पार्वती की आराधना कर पति की लंबी उम्र की कामना करेंगी। वहीं कन्याएं अच्छे वर की प्राप्ति के लिए पूजन - अर्चन करेंगी। तीज व्रत को लेकर लोगों के घरों में कई दिनों से तैयारियां चल रही हैं। पर्व के दौरान नए वस्त्र को पहनने की परंपरा है। ऐसे में कपड़ों की दुकानों पर महिलाओं की भीड़ दिख रही हैं। पर्व में महज एक दिन का समय शेष रहने के कारण  सोमवार को कोतमा नगर  सर्राफा बाजार के ,समेत ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार स्थित दुकानों पर खरीदारों की भीड़ दिखी।

दुकानों पर महिलाएं विशेष तौर पर श्रृंगार के सामानों की खरीद में अधिक व्यस्त दिखीं। सुबह से प्रारंभ हुई खरीदारी का दौर पूरे दिन चलता रहा। कपड़ा, सौंदर्य प्रसाधन, आभूषण आदि की दुकानों पर ज्यादातर महिलाएं खरीदारी में मशगूल रहीं। हाथों में मेंहदी रचाने का भी क्रम शुरू हो गया है। मंगलवार को हरतालिका तीज मनाया जाएगा। आचार्य रजनीकांत द्विवेदी ने बताया तीज का व्रत महिलाओं व कुमारी कन्याएं उत्साह के साथ मनाती है।

समाचार 09 फोटो 09

एसडीएम पर रेत माफिया भारी, अवैध रेत से भरे 4 ट्रैक्टर छुड़ा ले गए

उमरिया

जिले में रेत उत्खनन का कारोबार भले ही प्रशासनिक तौर पर बंद चल रहा हो, लेकिन चोरी की रेत का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रही ।यह कारोबार पूरे जिले में सत्ताधीशों के संरक्षण में अलग-अलग क्षत्रपों के माध्यम से बेरोकटोक संचालित है , और प्रशासन है की इन अवैध रेत कारोबारियों की जान बूझकर हिफाजत करते देखे जा रहें हैं। या की यह कहा जा सकता है कि अवैध रेत कारोबारियों जो सत्ता सीन दल के होने के कारण प्रशासन पर भारी पड़ रहें हैं ।ऐसा ही एक संवेदनशील मामला जिले के पाली तहसील में प्रकाश में आया है , जहां पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अंबिकेश प्रताप सिंह ने रेत भरें पांच ट्रेक्टरों  को पकड़ा और बाद में सभी ट्रेक्टर मालिक अपने ट्रेक्टरों को एसडीएम को धता बताते हुए छुड़ा कर ले गये । यह सभी टेक्टर भारतीय जनता पार्टी के सफेद कुर्ता धारियों के है ,जो काली कमाई के दम पर अपने कुर्ते की सफेदी चमका रहे हैं । यद्यपि एस डी एम के हाथ में एक खाली ट्रेक्टर हाथ आया ,जिसे अपने ही डाईवर से चलवाते हुए घुनघुटी चौकी में लाकर पुलिस के सुपुर्द कर आगे की कार्यवाही के लिए खनिज विभाग को पत्र लिखा है ।शेष चार रेत भरें ट्रेक्टरो के बारे में एसडीएम अंबिकेश प्रताप सिंह का कहना है की बाकी ट्रेक्टर वाले अंधेरे का लाभ उठा कर भाग गये । खेद जनक कहा जाता है कि आज अवैध रेत कारोबारियों के हौसले इतने बुलंद हो गये है कि प्रशासनिक अधिकारी भी सुरक्षित नही रह गये।

समाचार 10 फ़ोटो 

नशे में ट्रक चालकों पर कार्यवाही, 18 वाहन जब्त

अनूपपुर

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस ने एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया। इस दौरान शराब के नशे में ट्रक चलाते पाए गए चालकों पर त्वरित कार्यवाही की गई और 18 भारी वाहन जब्त किए गए। सभी वाहनों को पुलिस लाइन में खड़ा कराया गया, जहाँ एक साथ खड़े ट्रकों की लंबी कतार देखने लायक रही। यह दृश्य मानो “जप्त ट्रकों की प्रदर्शनी” जैसा प्रतीत हुआ। जप्त वाहनों के चालकों पर ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय भेजा गया तथा चालकों के लाइसेंस निलंबन हेतु परिवहन विभाग को रिपोर्ट भेजी जा रही है। अनूपपुर पुलिस की अपील “नशे में वाहन चलाना सड़क दुर्घटनाओं को न्योता देने जैसा है। सड़क सुरक्षा को खतरे में डालने वालों पर पुलिस लगातार सख्त कार्यवाही करती रहेगी।” नशे में वाहन न चलाएँ, सुरक्षित यात्रा करें, यातायात नियमों का पालन करें।।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget