करेंट से दो भाइयों की हुई मौत, युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
शहडोल
जिले के चौकी झीक बिजुरी थाना जैतपुरा अंतर्गत बीमारी से परेशान होकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है,घर से युवक लापता हुआ था जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश की तब जा कर घटना सामने आई। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच शुरू की है। घर से लापता होने पर परिजनों ने युवक को फोन किया, लेकिन जब उसने फोन नहीं उठा तब युवक के मोबाइल लोकेशन से परिजन घटना स्थल तक पहुंचे थे।
पुलिस ने बताया कि इंद्र भान यादव पिता काशी राम यादव (21) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि परिजनों से पूछताछ में पता चला कि इंद्रभान पिछले एक सालों से बीमार चल रहा था,परिजन उसका इलाज अस्पताल में करवा चुके थे ,लेकिन उसको राहत नहीं मिल रही थी। जिससे वह काफी मानसिक तनाव में रहा करता था। कई बार वह घर से लापता भी हो गया था, इसके बाद परिजनों ने उसके मोबाइल फोन पर डली मेल आईडी को अपने घर के फोन पर डाल रखी थी, जब वह घर से लापता होता था तो उसकी तलाश मेल आईडी एड्रेस से परिजन कर लेते थे। घटना के दिन भी कुछ इसी तरह से परिजनों ने युवक का पता लगाया था। जब वह लापता हुआ तो परिजनों ने उसको फोन लगाया लेकिन वह फोन नहीं उठा रहा था, जिसके बाद भाई ने इंद्रभान के मोबाइल लोकेशन से उसे तलाशना शुरू किया, तो वह घर से लगभग 3 किलोमीटर दूर जंगल में एक पेड़ पर फांसी पर लटका मिला। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए करवाही शुरू की है। पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम किया।
*बिजली का लगा करेंट, 2 भाइयों की हुई मौत*
शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र के धनगवां गांव में करंट की चपेट में आने से दो भाइयों की दुखद मौत का मामला सामने आया है। घर की बिजली सुधारने के दौरान ये हादसा हुआ। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है। पहला भाई जब करंट की चपेट में आया तो दूसरे ने उसे बचाने का प्रयास किया और दोनों गंभीर घायल हो गए। परिजन दोनों को अस्पताल ले गए। जहां दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई है। धनगवां गांव के रहने वाले पी के सिंह घर की लाइट सुधार रहा था। तभी वह करंट की चपेट में आ गया। बगल में मौजूद बड़े भाई राकेश सिंह ने देखा कि छोटे भाई को करंट लग गया है। जिसे बचाने वह दौड़ा और दोनों को करंट ने अपनी चपेट में ले लिया। दोनों को करंट की चपेट में देख परिजनों ने बिजली की मुख्य सप्लाई बंद की। आनन फानन में दोनों को अस्पताल लाया गया। वहां दोनों की उपचार के दौरान दुखद मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार इस घटना में राकेश सिंह (40) और पीके सिंह (26) की मौत हो गई है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।