BJP अध्यक्ष व मुख्यमंत्री का NSS की छात्राओं से स्वागत कराना शर्मनाक, भाजपा की सच्चाई उजागर- NSUI

BJP अध्यक्ष व मुख्यमंत्री का NSS की छात्राओं से स्वागत कराना शर्मनाक, भाजपा की सच्चाई उजागर- NSUI


जबलपुर

उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के स्वागत कार्यक्रम में भाजपा की असली सच्चाई उजागर हो गई। अपने कार्यकर्ता और जनता की भीड़ न जुटा पाने की हालत में भाजपा ने स्कूल और कॉलेज की छात्राओं, यहाँ तक कि NSS (National Service Scheme) की छात्राओं तक को बुलाकर उनसे ताली बजवाई, फूल दिलवाए और भाजपा का झंडा हाथों में थमा दिया।

एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अदनान अंसारी, प्रतीक गौतम व शफी खान ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि NSS का उद्देश्य सामाजिक सेवा और राष्ट्र निर्माण है, राजनीति नहीं। भाजपा ने अपनी राजनीतिक रैलियों और स्वागत मंच पर NSS की छात्राओं का इस्तेमाल करके न केवल शिक्षा और सामाजिक सेवा की गरिमा को ठेस पहुँचाई है बल्कि बच्चों को राजनीतिक औजार बना दिया है। यह भाजपा की लोकप्रियता में आई भारी गिरावट का जीता-जागता सबूत है। एनएसयूआई इसकी कड़ी निंदा करता है और मांग करता है कि भविष्य में किसी भी शैक्षणिक संस्था या NSS जैसी गैर-राजनीतिक संस्था के छात्रों को भाजपा अपने राजनीतिक आयोजनों में शामिल न करे। छात्रों का स्थान कक्षा, प्रयोगशाला और समाज सेवा में है, न कि राजनीतिक मंच पर।

एनएसयूआई छात्रों के अधिकारों और गरिमा की रक्षा के लिए हमेशा खड़ी रहेगी और इस प्रकार की गतिविधियों के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget