स्कूल के खुले पड़े सेप्टिक टैंक में गिरा किशोर, हुई मौत, विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही
शहडोल
जिले के अमलाई थाना अंतर्गत एक नौ वर्षीय बालक की स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से मौत हो गई। मासूम बच्चा गिरवा हाई स्कूल के पास रहता था, एक दिन पहले खेलते-खेलते वह अचानक लापता हो गया। तलाश करने के बाद भी वह परिजनों को नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को तलाश किया तो उसका शव स्कूल के सेप्टिक टैंक में मिला।
जानकारी के अनुसार, मृतक विनीत सिंह दरोगा सिंह का बेटा करीब 5 बजे खेलते समय अचानक लापता हो गया। परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। अंततः उन्होंने थाने पहुंचकर विनीत की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। मंगलवार को उसका शव घर से करीब 500 मीटर दूर स्थित हाई स्कूल के सेप्टिक टैंक में मिला। अमलाई थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय निवासियों और परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह घटना लापरवाही का परिणाम है। स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई होनी चाहिए।