हरतालिका तीज पर सौभाग्यवती महिलाओं ने किया नर्मदा में मौनी स्नान, लगाई डुबकी
अनूपपुर
धार्मिक तीर्थ स्थल एवं पर्यटन केंद्र पवित्र नगरी अमरकंटक में सौभाग्यवती सुहागिन महिलाओं ने भाद्र मास की शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि हरितालिका तीज के पावन अवसर पर पतित पावनी पुण्य सलिला मां नर्मदा जी के कोटि तीर्थ कुंड गांधी कुंड एवं रामघाट में पुण्य स्नान कर डुबकी लगाई महिलाओं के द्वारा तड़के 4 बजे से ही डुबकी लगाने स्नान ध्यान पूजन अर्चन करने का क्रम शुरू हो गया था, सभी सुहागिन महिलाओं ने मौन रहकर डुबकी लगाई स्नान किया तथा भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर जल चढ़ाया तथा सौभाग्यवती रहने एवं पति की लंबी उम्र की कामना भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती से की।
सुहागिन महिलाओं के द्वारा मोनी व्रत रखकर सुबह 4 बजे से ही डुबकी लगाने स्नान करने पूजन अर्चन का कार्य शुरू हो गया था, संध्याकाल में महिलाओं के द्वारा साज श्रृंगार कर अपने घरों में फूलों का फुलेरा रखकर भगवान भोलेनाथ माता पार्वती की पूजन अर्चन किया जाएगा, साथ ही पूरी रात भजन कीर्तन पारंपरिक गायन वादन किया जाएगा, महिलाएं अपने पति की दीर्घायु कामना है तो निर्जला व्रत रखती हैं और पूजन अर्चन करते हैं, चतुर चतुर्थ दिवस व्रत पारायण किया जाता है
उल्लेखनीय है कि पवित्र नगरी अमरकंटक के घाट एवं कुंड में लगभग 25 से 30 हजार महिलाओं पुरुषों ने डुबकी लगाई स्नान किया तथा नर्मदा उद्गम मंदिर में तथा भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग में धार्मिक विधि विधान परंपरागत ढंग से पूरे मनोयोग से दर्शन कर पूजन अर्चना किया। एक बार फिर सावन के सोमवार की भारी भीड़ की याद तरो ताजा हो गई।