सड़क पर खड़े जानलेवा विद्युत पोल बना दुर्घटना का कारण, जिम्मेदार विभाग मौन

सड़क पर खड़े जानलेवा विद्युत पोल बना दुर्घटना का कारण, जिम्मेदार विभाग मौन


अनूपपुर

पवित्र नगरी अमरकंटक के मुख्य मार्ग पर पुलिस थाना और पेट्रोल पंप के सामने स्थित तीन विद्युत पोल वर्षों से सड़क के बीच खड़े हैं और गंभीर सड़क दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहे हैं। ये पोल विगत 7–8 वर्षों से इसी स्थिति में हैं, लेकिन आज तक प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं गया है। यह मार्ग छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला प्रमुख स्टेट हाईवे है, जिस पर प्रतिदिन सैकड़ों पर्यटक और तीर्थयात्री आवागमन करते हैं।

जानकारी के अनुसार, करीब 7–8 वर्ष पूर्व नगर परिषद अमरकंटक द्वारा हुडको कंपनी के वित्तीय सहयोग से लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। परंतु, दुर्भाग्यवश कुछ भाग आज तक अधूरा पड़ा है। इसी अधूरे कार्य के कारण ये विद्युत पोल आज भी सड़क के बीचोंबीच खड़े हैं, जो किसी बड़े हादसे की आशंका को जन्म देते हैं। स्थानीय निवासी और व्यापारी वर्ग इस स्थिति को लेकर लंबे समय से चिंता जता रहे हैं। न सिर्फ अमरकंटक के नागरिक, बल्कि यहां आने वाले पर्यटक भी इस जानलेवा स्थिति से प्रभावित हो रहे हैं। बरसात या रात के समय इन पोलों को देख पाना मुश्किल होता है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।

स्थानीय जनता की ओर से प्रशासन से मांग की जाती है कि इन विद्युत पोलों को शीघ्रता से हटाकर सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया जाए। साथ ही, सड़क निर्माण कार्य को पुनः शुरू कर उसे पूर्ण किया जाए, ताकि क्षेत्रवासियों और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। प्रशासन की तत्परता से न केवल दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है, बल्कि अमरकंटक की छवि भी सुरक्षित रह सकती है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget