IBC24 चैनल करेगा प्रतिभा का सम्मान, स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप जिले की छात्राओ को करेगी सम्मानित
अनूपपुर।
समाचार चैनल IBC24 खबरों के साथ-साथ लगातार अपने सामाजिक सरोकारों को भी निभाता आया है। समय-समय पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर अपने विधाओं में बेहतरीन कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित करता रहा है। इन कार्यक्रमों में एक स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम भी शामिल है। जिसके जरिए प्रदेश के होनहार बेटे-बेटियों का हौसला बढ़ाने के लिए प्रदेश का नंबर वन चैनल IBC24 स्कॉलरशिप राशि प्रदान करता है। इस वर्ष भी मध्यप्रदेश के स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रदेश की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में स्टेट टॉपर बेटी को 1 लाख रुपए, उनके स्कूल को 1 लाख रुपए और जिले में प्रथम आने वाली बेटियों को 50-50 हजार रुपए प्रदान किया जाएगा। 11 अगस्त को भोपाल के कोर्टयाड बाय मैरियट होटल में सुबह 11 बजे से यह पूरा समारोह आयोजित हो रहा है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और गोयल ग्रुप के चेयरमेन सुरेश गोयल समेत बड़ी संख्या में मध्यप्रदेश सरकार के मंत्रीगण, गणमान्य नागरिक और स्वर्ण शारदा सम्मान के लिए चयनित मेधावी छात्राएं अपने परिजनों के साथ शामिल हो रहे हैं।
जिले के जैतहरी के सरस्वती स्कूल की 12वीं की छात्रा महक शिवहरे पिता शुभम शिवहरे को मध्य प्रदेश के प्रतिष्ठित चैनल आईबीसी 24 के द्वारा भोपाल में आयोजित स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री से प्रशस्ति पत्र और स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप के अंतर्गत 50 हजार रुपए से सम्मानित किया जाना है जिसके लिए सोमवार को सुबह 11:00 से आयोजित कार्यक्रम में महक शिवहरे शामिल होंगी और मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अनूपपुर जिले का नाम रोशन करेगी।